Month: September 2021

गोपालपुर : आपसी विवाद के कारण पत्नी ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हुई मौत ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

आपसी विवाद में गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक गाँव में सिटू सिंह की पत्नी बॉबी देवी के बीच हुए आपसी विवाद में पत्नी बॉबी देवी ने फाँसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया।जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा फंदे से उतार कर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाया गया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।बरारी पुलिस के द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। DESK 04

नवगछिया : अवैध कारतूस के साथ दारोगा पुत्र के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियागोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 31 स्थित महाकाल ढाबा के निकट छापेमारी कर दारोगा पुत्र व उसके तीन सहयोगियों के अवैध कारतूस व एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर किया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुर्सेला थाना में पदस्थापित दारोगा पीरपैंती निवासी दिनेश यादव का पुत्र प्रीतम कुमार, सिंघिया मकंदपुर निवासी नागेन्द्र साह का पुत्र सूरज, हरनाथचक निवासी भोला मंडल का. पुत्र विकास कुमार जो कि रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले में पाँच दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था लेकिन वह शराब के अवैध कारोबार में भी जेल की हवा खा चुका है।नवगछिया के नरेश भगत के पुत्र गौतम कुमार शामिल हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों […]

नवगछिया :व्यापारी बनकर सीमांचल में घुस रहे हैं विदेशी घुसपैठिए घुसपैठिए को रोकने के लिए सीमा पर हो रही सतत निगरानी – रामसूरत राय ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा प्रखंड के तीन टंगा दियारा स्थित कटाव स्थल पर जायजा लेने के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल में अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान सीमांचल के इलाके में विदेशी घुसपैठिए द्वारा राज्य में घुसपैठ की बात प्रकाश में आई है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन के दौरान सीमा पार के विदेशी घुसपैठिए सीमांचल के इलाके होते हुए बिहार में प्रवेश कर रहे हैं विदेशी लोग अवैध रूप से व्यापारी बनकर यहां घुस जाते हैं और स्थानीय लोगों मदद से फर्जी तरीके से जमीन के कागजात  बनवा लेते हैं. वे धीरे-धीरे  यहां की नागरिकता हासिल कर लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि […]

नवगछिया : तिनटंगा दियारा में हो रहे भीषण कटाव का जायजा लेने कटाव स्थल पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़भागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के तिनटंगा दियारा (दक्षिण) पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी में हो रहे भीषण कटाव का जायजा लेने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं  भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ज्ञानी दास टोला स्थित कटाव स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कटाव स्थल पर मंत्री के आगमन की सूचना पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पहुंचे थे. ग्रामीणों ने गांव को बचाने का प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया. भीषण कटाव की स्थिति को देखकर प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तीन टंगा दियारा को किसी भी सूरत में कटने नहीं दिया जाएगा. इसका जल्द स्थाई निदान निकाला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव को बचाने के लिए करारी तीन टंगा से […]

नवगछिया : साइबर सेल के अपराधियों ने महिला को फोन कर उसके खाते से 83 हजार रूपये उड़ाए ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

साइबर सेल के अपराधियों ने महिला को फोन कर उसके खाते से 83 हजार रूपये उड़ाएनवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा बाजार निवासी प्रमोद चौधरी की पत्नी बबीता देवी के खाते से साइबर अपराधियों ने 83 हजार रूपये उड़ाए। इस संबंध में पीड़ित महिला ने ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताई कि मेरा रामशरण साहु काॅपलेक्स एक्सीस बैंक में खाता हैं। 11 सिंतबर को अज्ञात मोबाइल नंबर 9517495807 से फोन आया कि मैं एक्सीस बैंक का प्रतिनिधि बोल रहा हूं। उसने फोन पर खाता से संबंधित जानकारी मांगने लगा। उसने एटीएम का सीभीभी नंबर पूछ लिया। मैने बता भी दिया। उसके बाद उसने कहा कि आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया हैं। उसका नंबर बताइए। […]

नारायणपुर : दो पक्षों में मारपीट जख्मी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला नारायणपुर गॉव में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुआ।मारपीट के दौरान मो.सिंटु अली गंभीर रूप से जख्मी हो गया ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया चिकित्सक ने बताया की जख्मी का सर फट गया है कंधा,हाथ,पीठ पर गंभीर चोट लगी है जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. जख्मी मो.सिंटु अली ने भवानीपुर ओपी में मारपीट कर जानलेवा हमला व बीच बचाव करने आई पत्नी सजदा खातून के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए भाई चुनुर अली,भतीजा मो जमशेद,मो कलीम एवं भाभी अमीना खातून के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने […]

निगम कर्मियों ने आठवें दिन तोड़ा हड़ताल, उनकी मांगों पर ग्रहण अभी भी, फैसला 21 अक्टूबर को!
भागलपुर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

भागलपुर निगम कर्मियों की हड़ताल से पूरा भागलपुर जहां अस्त व्यस्त हो गया था ,सड़कों पर लगभग 16 टन कचरा भर गया था, पानी के लिए लोग त्राहिमाम थे ,वह हड़ताल अब निगम कर्मियों ने आज आठवें दिन तोड़ ली है! बताते चलें कि तमाम नगर निगम कर्मी हड़ताल आज वापस लेकर कल से अपने कार्य में पूर्ववत लग जाएंगे और यह हड़ताल तोड़ते हुए उन्होंने कहा की सरकार से अनुरोध है 8 सप्ताह के अंदर हमारी सारी शर्तों को पूरा करें और. हमारी सारी मांगों पर पूर्णरूपेण विचार करके 21 अक्टूबर में न्यायालय में उपस्थित हों, उन सबों का यह भी कहना हुआ कि हड़ताल तोड़ने का कारण हाईकोर्ट का आदेश है ,हम हाईकोर्ट के आदेश को मानते हुए […]

रंगरा : जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए महिला थाना का लगा रही चक्कर ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए महिला थाना का चक्कर लगा रही हैं। पीड़ित महिला रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के तिनटंगा दियारा ज्ञानीदास टोला निवासी नवगछिया इंसपेक्टर कार्यलय में आवेदन दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के ही नीरो मंडल्र शिवनंदन महतो, विरेंद्र महतो, मधु कुमार हथियार से लैश होकर मेरे बासा पर आया मुझे जान मारने की नियत से नीरो मंडल ने गोली चलाया। जो मचान के नीचे पाढ़ा को लग गया। वहां से किसी तरह भागी। इसी दौरान शिवनंद महतो भी गोली फायर करने लगा। विरेंद्र कुमार व मधु कुमार ने बासा में आग लगा दिया। इस संबंध में रंगरा ओपी प्रभारी को आवेदन देने गई वहां से मुझे डांट डपट कर भगा दिया। […]

नवगछिया : तटबंध पर हुए धसान का नहीं हो पाया पूरी तरह से रीस्टोरेशन, दरार के साथ धसान जारी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछियाअनहोनी की आशंका से गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के वीरनगर के ग्रामीण पिछले तीन -चार दिनों से रतजगा को विवश हैं। क्योंकि इसमाइलपुर के बिन टोली के बीच बना तटबंध वीर नगर गांव के पास धसान के बाद तटबंध का रीस्टोरेशन पूरी तरह से नहीं हो पाया है। जबकि दरार के साथ धसान जारी है। रीस्टोरेशन का कार्य फिलहाल बंद है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दरार होने पर जेसीबी से बराबर कर दिया जाता है।जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के अनुसार आवश्यकता के अनुसार फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बालू उपलब्ध नहीं रहने के कारण एनसी का कार्य नहीं हो पा रहा है। भारी मात्रा में बालू भरी बोरियों […]

नवगछिया : ट्रेन से बिछड़ी 8 वर्षीय बच्ची को रेल पुलिस ने परिजनों से मिलाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियानार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पर बुधवार सुबह सुबह नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक बचची अपनी मां को छोड़कर ट्रेन पर चढ गई ट्रेन बरौनी से कटिहार किशनगंज की ओर जा रही थी जब ट्रेन कुछ आगे बढ़ीं तो बच्चे अपने मां के लिए रोने लगा इसी बीच ट्रेन में चल रहे हैं नोखा रेलवे स्टेशन के जीआरपी एस्कोर्ट नवगछिया जीआरपी को सूचना दिया जिस पर नवगछिया में बच्चे की मां को थाने पर बैठाया. और उधर से आ रही दूसरी ट्रेन से सकोरट पार्ट के माध्यम से बच्चे को नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्तिक ऋषि की पत्नी अपनी 8 वर्षीय बेटी अनीता के साथ कहीं आ रही थी इसी बीच में नवगछिया […]