Month: September 2021

गोपालपुर : साइबर ठगों ने डुमरिया के विकलांग युवक के खाते से उड़ाए 43 हजार रुपये ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

कोराना का 35 सौ रूपया देने का झांसा देकर, पे फोन से बनाया ठगी का शिकार। पीड़ित व्यक्ति ने गोपालपुर थाना में घटना के विरुद्ध दिया आवेदन। गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के एक विकलांग युवक बीते शनिवार को साइबर ठगी का शिकार हो गया। मामला तब प्रकाश में आया जब युवक को एहसास हुआ कि उनके खाते से एक मोटी रकम निकल गई है। जिसके लिए युवक थाना का चक्कर लगाने लगा। पीड़ित युवक चमक लाल मंडल के 21 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद मंडल है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि बीते 10 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर 8209559521 पर सुबह के करीब 7:00 बजे मनीष कुमार नाम के किसी अज्ञात व्यक्ति ने 9832746053 नंबर से […]

स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर रंगरा में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन। ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तेजनारायण उच्च विद्यालय रंगरा में बीते सोमवार को कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारा कराया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ हीं स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली भी निकली गयी।इस प्रतियोगिता में नीरज कुमार, रौशन कुमार और अभिषेक कुमार ने निबंध में,आराधना कुमारी और अर्चना कुमारी स्लोगन लेखन में और प्रियांशु कुमार, आराधनाकुमारी ,संजीत कुमार के अलावे सीमा कुमारी पेंटिंग में विजेता […]

नवगछिया में English Academy का भव्य उद्धघाटन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गौशाला रोड में इंग्लिश एकेडमी का भव्य उद्धघाटन किया गया । मौके पर इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक अंजनी कुमार नें बताया कीकोविड-19 और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर मिल रहा हैं जिसमें मात्र ₹500 में प्रथम 50 बच्चों का कक्षा सातवीं से दसवीं तक के सभी विषयों की और एक 11वीं एवं 12वीं के अंग्रेजी विषय का सिलेबस पूरा कराया जाएगा । उन्होनें कहा कि हमारे यहां जो भी बच्चे पढ़ने के लिए आएंगे उन्हें सिलेबस के साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और कंपटीशन की भी तैयारी कराई जाएगी । 11वीं और 12वीं का समय सुबह और 7वीं से दसवीं तक का समय दोपहर के 3:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक का हैं […]

कदवा में, समाजसेवी सह राजनितिज्ञ गुरु गजाधर राय का निधन , विधायक व जिप ने परिजनों को दी सांत्वना ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा टोला निवासी समाजसेवी सह राजनीतिज्ञ गुरु गजाधर राय का निधन रविवार की देर रात हृदय गति रुकने से हो गई. उनके निधन की खबर सुनते हीं अंतिम दर्शन के लिए इलाके के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों का हुजूम जूट गए. गजाधर राय को एक झलक पाने के लिए लोगों के आने-जाने का तांता लगा रहा. मौके पर पहुंचे विधायक गोपाल मंडल, जिप नंदनी सरकार, भूतपूर्व प्रमुख मानेश्वर सिंह उर्फ मंटू, पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, नरेश सिंह, सुखदेव सिंह, सुबोध मिश्रा, मुकेश सिंह, मुरारी सिंह, पवन सिंह, संजय राय, युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, घनश्याम मंडल व मुकेश शर्मा के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने मृतक के परिजनों को […]

बिहपुर : घर से प्रशासन ने बरामद किया बंदूक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर- सधन छापेमारी अभियान के तहत बिहपुर पुलिस को सफलता भी मिली । इस क्रम में रविवार की रात बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की बदमाश के घर में हथियारों का जखीरा हैं जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई एवं पीएसआई आशुतोष कुमार के साथ लत्तीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी कूलदीप मंडल पिता शीतल मंडल के घर छापेमारी की ।जब ट्रंक को खुलवाया तो ट्रंक के अंदर कपड़े में लपेट कर रखे एक दोनाली बंदूक बरामद किया गया । कुलदीप मंडल घर से पहले हीं फरार हो चुका था उसको दबोचने के लिये पुलिस सधन छापेमारी कर रही हैं । DESK 04

नारायणपुर : बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारी के साथ की बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के वेश्म कार्यालय में सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रखंड के विभिन्न सुनिश्चित मतदान केंद्रों पर पेयजल,शौचालय रैंप,शेड, बिजली,फर्नीचर समेत अन्य की व्यवस्था सुनिश्चित करना एवं किसी प्रत्याशियों के द्वारा वोटरों को . डराना धमकाना एवं रूपये के साथ अन्य सामग्री वितरण करने पर उनकी पहचान कर कानुनी कार्यवाई करने समेत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान के अलावा मतदान के लिए जलजमाव वाला क्षेत्र एवं गंगा व कोसी दियारा क्षेत्र में वर्तमान पानी की स्थिति समेत अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। DESK 04

गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ तेतरी वाले गणेश जी के प्रतिमा का हुआ विषर्जन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

लगातार 4 दिनों से नवगछिया अनुमंडल के तेतरी गांव में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर चल रहे गणेशोत्सव का सोमवार की संध्या प्रतिमा के विषर्जन के साथ ही गणपति पूजा समारोह धूमधाम से सम्पन्न हो गया । शुक्रवार के दिन से प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार भक्ति कथा ,जागरण , संध्या भजन सहित कई तरह की आयोजन हुआ । बताते चलें लगातार 3 दिनों तक आयोजित भक्ति कथा में स्थानीय बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी का प्रदर्शन भी हुआ । कथा में भजन का कार्यक्रम गुलशन म्यूजिकल टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया व कथावाचिका पूजा भारद्वाज द्वारा कथा का श्रवण कराया गया । विषर्जन शोभायात्रा को समारोह स्थान से निकाल का समूचे गाँव का भ्रमण […]

नारायणपुर : पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोगरी एसडीपीओ व नवगछिया एसडीपीओ के नेतृत्व में भवानीपुर ओपी में बैठक नारायणपुर – पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आपसी सामंजस्य को लेकर भवानीपुर थाना परिसर में सोमवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार एवं गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में झंडापुर,बिहपुर,भवानीपुरपसराहा,भ्रतखंड थाना के. थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर शांतिपुर्ण मतदान के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी सीमा क्षेत्र पर नाकाबंदी व अपराधि की सुची को सीमा क्षेत्र को लेकर एक जिले से दुसरे जिले के सीमांत थाना को आदान-प्रदान कर नकेल कसने एवं अपराधिक तत्व की गिरफ्तारी के लिए सीमांत क्षेत्र मे सहयोग करने पर चर्चा की गई साथ ही खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सीमांत क्षेत्र में द्वितीय चरण का. पंचायत चुनाव 24 सितंबर को […]