Month: September 2021

रंगरा : दो पक्षों के बीच मारपीट में मां और बेटा घायल, थाना में दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के भीम दास टोला में सोमवार को हुए मारपीट में 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में विनोद महल दार की पत्नी नूतन देवी और उसका पुत्र नीरज कुमार है। इस घटना के विरुद्ध नूतन देवी ने रंगरा थाना में अपने पड़ोसियों के विरुद्ध मामला अंकित करने के लिए आवेदन दिया है । पीड़िता ने बताया है कि उनके पड़ोसी अपने घर का गंदा पानी मेरे दरवाजे पर गिरा रहा था। रोकने की बात को लेकर वह हम दोनों मां बेटे से मारपीट करने लगे। इस मारपीट में हम दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं। परिजनों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया […]

रंगरा : दो पक्षों के मारपीट में 5 लोग घायल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के मसुदनपुर वैसी गांव में बीते रविवार की रात दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां भांजी गई। इस मारपीट में कुल 5 व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया है। घायलों में अनुराग कुमार, मंजू देवी, राजीव कुमार मंडल, सुनैना देवी और उमेश मंडल शामिल है। इलाज के बाद सभी घायलों को अपने अपने घर भेज दिया गया है। इस घटना के संबंध में रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। DESK 04

पूर्णिया जेल में कार्यरत जेल पुलिस जवान का सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में छाया मातम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर चंडी स्थान निवासी जेल पुलिस कार्यरत नीरज कुमार का आकस्मिक मौत सड़क दुर्घटना में हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक नीरज कुमार रविवार को अपने घर से कटिहार केलाबारी के ससुराल जाने के दौरान शाम डूम्मर के पास एक ढाबे पर पीछे से किसी अज्ञात वाहन के धक्का मार कर भाग गया। ढाबे वालों ने इन्हें उपचार के लिए परथिमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे कटिहार रेफर कर दिया था। जहां अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु की सूचना स्थानीय ढाबे वालो ने परिजनों एवं पूर्णिया जेल के करा अधीक्षक को दिया जिसके उपरांत उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया पूर्णिया […]

बिहपुर : कटाव पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा तो करेंगे चक्का जाम,आन्दोलन की खुली चुनौती ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – हरिओ त्रीमुहान कोसी घाट पर कोसी कटाव से विस्थापित कहारपुर एवं गोविंदपुर के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर प्रशासन को तमाम समस्याओं से अवगत कराया । ग्रामिणों ने कहा की पीड़ितों को मुआवजा ,बाढ़ राहत एवं फसलक्षतिपूर्ति आदि की सहायता राशि मुहैय्या कराई जाए । ग्रामिणों के अनुसार कहारपुर में सैकड़ों घर एवं गोविंदपुर में 250 घर कोसी के गर्भ में समा चुका है एवं सैंकड़ों एकड़ जमीन भी कोसी में जा चुका है ।पवन साह ने बिहपुर सीओ को बाढ़ से प्रभावित 1278 लोगों के नामों की सूची सौंपी । ज्ञात हो की अब तक कोई सरकारी सहायता नही मिला पाई हैं । कटाव विस्थापितों ने कहा अधिकारी कटाव पीड़ित के समस्या को देखें नही तो बीच […]

मुंगेर में प्रगति शिशु विद्यालय का उद्घाटन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

सोमवार को मुंगेर जिला में प्रगति बाल विकास योजना के द्वारा तारापुर प्रखंड के गनौल पंचायत के वार्ड न० 1 में प्रेरक पद पर पूजा कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया एवं गनौल पंचायत के वार्ड न0 4 सुषमा कुमारी को प्रेरक पड़ पर नियुक्त किया गया । प्रगति शिशु विद्यालय का उद्घाटन भागलपुर क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार एवं मुंगेर जिला समन्वयक धनंजय कुमार के द्वारा फ़ीता काटकर किया गया । उपस्थित कार्यकर्ता तारापुर समन्यवक राकेश कुमार, गनौल पंचायत समन्यवक राजीव कुमार रौशन, खड़कपुर समन्वयक विक्रम पासवान , रवि कुमार रंजन तथा मनोज कुमार दास उपस्थित थे । DESK 04

चुनाव तैयारीयों का जायजा लेने रंगरा पहुंचे नवगछिया एसडीओ, प्रखंड पदाधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

नवगछियाDESK 040

आगामी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल सोमवार को रंगरा पहुंचे। जहां चुनाव संबंधी की जा रही तैयारीयों का जायजा लिया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सबसे पहले प्रखंड कार्यालय रंगरा चौक पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव कार्यों से संबंधित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बूथों की संख्या, बूथों की भौतिक सत्यापन, बी एल ओ के कार्य, नामांकन से लेकर मतगणना तक की रूपरेखा की तैयारी,मतदान दलों के ठहरने और बूथों तक जाने की व्यवस्था आदि कार्यों का विस्तृत रूप से जानकारी लिया। साथ हीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने बज्रगृह निर्माण,मतगणना हाॅल निर्माण एवं मतदान सामग्री वितरण के लिए […]

रंगरा : तीनटंगा दियारा में हो रहे कटाव का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के महादलित टोला,बिंद टोला और ज्ञानी दास टोला मैं हो रहे भीषण कटाव का जायजा लेने नवगछिया के भाजपा जिलाअध्यक्ष विनोद मंडल कटाव स्थल पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने हो रहे कटाव को करीब से देखा और कटाव पर गहरी चिंता व्यक्त की वहां मौजूद पंचायत के भोला मंडल ने बताया कि अगर जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य नहीं कराया गया तो तिनटंगा दियारा का. अस्तित्व मिटने के कगार पर आ जाएगा। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि चाहे जो कुछ भी करना पड़े तीन टंगा दियारा को कटने नहीं दिया जाएगा वह जल्द ही पटना मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या के बारे में बात करेंगे और […]

सदानंद सिंह के निधन पर नवगछिया के कांग्रेस कार्यलय में शोक सभा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष सदानंद सिंह के निधन पर नवगछिया के कांग्रेस कार्यलय में शोक सभा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि सदानंद सिंह के निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णनीय क्षति हुई हैं। जिसकी भरपाई नहीं हो पायेगी। वे नो बार विधायक बने थे। विधान सभा अध्यक्ष व मंत्री के पद पर रहे थे। बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने में इनका अहम् योगदान था। सभी कार्यक्रर्ता ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर शीला देवी निषाद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, गोपालपुर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या यादव, बाल्मिकी […]

नवगछिया से पटना पढ़ने आये छात्रों ने ऑनलाइन फ़िल्म देखकर दिया ज्वेलरी दुकान में लूटकांड को अंजाम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

पटना के शिवपुरी इलाके में 2 सितंबर को महावीर ज्वेलर्स में हथियार के दम पर करीब 3 लाख रुपए की ज्वेलरी और 20 हजार रुपए कैश की लूट की घटना घटी थी। वारदात के 10वें दिन पटना पुलिस ने इस कांड का खुलासा कर दिया। SSP उपेंद्र कुमार शर्मा के खुलासे में सबसे चौंकाने वाली बात ये समाने आई कि लूट में शामिल 4 में से 3 आरोपी स्टूडेंट्स हैं। इसमें एक डी फार्मा तो दो लड़के इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे। तीनों ने अपने नवगछिया के दोस्त के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने ऑनलाइन मूवी देखी जिससे लूट का आइडिया मिला। इसके बाद प्लानिंग सेट […]

नवगछिया : गणपति पूजन पर आयोजित भक्ति कथा में गणपति उत्पत्ति की झांकी की हुई प्रस्तुति ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

किस तरह भगवान गणेश भगवान की उत्पत्ति हुई इसका झांकी के साथ कथा का आनंद तेतरी के ग्रामीण ले रहे थे । अभी नवगछिया अनुमंडल के तेतरी गांव में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन हो रहा हैं । वहीं रविवार की रात्रि आयोजित भक्ति कथा में गणपति जी के उत्पत्ति का शानदार झांकी बालिकाओं द्वारा की प्रदर्शित किया गया । झांकी में भगवान गणपति के रूप में मुस्कान कुमारी, रिद्धि के रूप में माही कुमारी , सिद्धि के रूप में जिया , कृष्ण के रूप में डुग्गु, राधा के रूप में सृष्टि, वहीं गोपियन सखा के रूप में अद्रिका कुमारी, रिया कुमारी , अर्पित कुमार सहित कई दर्जन बच्चे मौजूद थे । जबकि […]