Month: September 2021

नवगछिया के तेतरी में गणपति पूजन पर आयोजित भक्ति कथा में शिव विवाह झांकी का प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गणेश पूजा के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के तेतरी गांव में महेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर धूमधाम से आयोजत किये जा रहे गणपति पूजा समारोह में शनिवार को आयोजित भक्ति कथा में शिव विवाह के झांकी का प्रदर्शन हुआ । झांकी में भगवान शंकर के रूप में मुस्कान कुमारी, पार्वती के रूप में माही कुमारी , सखा के रूप में जिया औऱ अद्रिका कुमारी, नारद के रूप में राधे कुमारी, भूत प्रेत में सोनू कुमार, शिवम कुमार, घोलटू, पलटू , सृष्टि कुमारी, डुग्गु कुमार, ओम कुमार, आयुष कुमार, जीतू कुमार, राघव चौधरी सहित दर्जनों बच्चें उपस्थित थे । जबकि देर रात कथा में भजन का कार्यक्रम गुलशन म्यूजिकल टीम के द्वारा आयोजित किया जा रहा था. कथावाचिका पूजा भारद्वाज […]

भागलपुर के लोदीपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में मिला आश्वासन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के लोदीपुर थाना के अंतर्गत कई महीनों से जमीन विवाद को लेकर मामले की सुधि शनिवार को जनता दरबार में किया गया । भागलपुर के अंतर्गत सबौर प्रखंड अंचलाधिकारी और गोराडीह अंचलाधिकारी एवं लोदीपुर थाना अध्यक्ष के मौजूदगी में संगीता देवी पति रणवीर कुमार का . जमीन संबंधी कई सालों से विवाद चल रहा था जिसमें की प्रशासन के द्वारा आगे शनिवार को संगीता देवी के मामले के निपटारा हेतु आश्वासन दिया गया । मौके पर समाजसेवी गौतम यादव एवं डॉ रजनी कांत देव भी उपस्थित थे । उक्त जानकारी संगीता देवी के हवाले से दी गई । DESK 04

नवगछिया के समाजसेवी गोपाल भारती के पुत्र बने दन्त चिकित्सक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

नवगछिया शहरी क्षेत्र के समाजसेवी सह डाक्टर गोपाल भारती के बड़े पुत्र आदित्य भारती ने डॉक्टर की डिग्री हासिल की है । समाजसेवी सह चिकित्सक गोपाल भारती ने जानकारी देते बताया लगातार चार साल की कड़ी मेहनत के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उनके बड़े पुत्र आदित्य भारती ने मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर ली हैं अब जल्द डेंटिस्ट की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं । डॉ० आदित्य नें इस कामयाबी पर अपनें माता पिता और परिवार वालों को इस श्रेय दिया है । डॉ ० आदित्य की इस कामयाबी पर बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं शिव साम्ब सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, धर्मेंद गुप्ता, मिथुन महुआ मधेसिया , सीएनजीएन के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह,श्रीधर शर्मा, संतोष गुप्ता, अशोक […]

नवगछिया : बर्ड गाइड का प्रशिक्षण ले रहीं टीम पहुंची जगतपुर, कई दुर्लभ पक्षी का किया दीदार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जगतपुर झील में स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों के पहचान को लेकर के शनिवार को भागलपुर सुंदरवन में वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा आयोजित बर्ड गाइड प्रशिक्षण को लेकर के प्रशिक्षण पा रहे हैं टीम के सदस्य पहुंचे जहां पर बर्ड विशेषज्ञ मनदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉक्टर संजीत कुमार ने अलग-अलग तरह से पक्षियों की पहचान को लेकर के जानकारी दिया गया। इस मौके पर पक्षी के पहचानने के तरीके एवं उसके रहन सहन के बारे में विशेष तौर पर बताया गया प्रशिक्षक ने बताया कि पक्षी पहचानने के लिए कई तरह की जानकारी रखनी चाहिए जिसमें लंबी एवं छोटी पूछ चोंच उनके खानपान एवं रहन-सहन की व्यवस्था बोलने की […]

रंगरा : पशु चारा की किल्ल्त ने पशुपालकों की बढ़ाई मुश्किलें, बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन से की पशु चारा की मांग ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस वर्ष आई भीषण बाढ़ से एक तरफ जहां लोगों के बीच रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ बाढ़ पीड़ित पशुपालकों के सामने पशु चारा की किल्लत हो गई है। पशु चारा उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों के सामने अपने पशु को चारा उपलब्ध कराना एक समस्या बन गई है। लिहाजा लोग ओने पौने दामों में अपने अपने मवेशियों को बेचने पर विवश हैं। इस मजबूरी का फायदा उठाने के लिए गांव गांव मवेशी खरीदने वाले व्यापारी घूमने लगे हैं। जो मवेशियों का दाम, उचित दाम के एक चौथाई लगा रहा है। मजबूरन पशुपालक अपने मवेशियों को इन व्यापारियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं। रंगरा के पशुपालक महेश मंडल, […]

हिमाचल प्रदेश से अपहृत नाबालिक लड़की को नवगछिया के रामनगर बिंदटोली से किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

हिमाचल प्रदेश से अपहृत नवालिग लड़की नवगछिया के रामनगर बिंदटोली से बरामद किया। आरोपित नवगछिया थाना के रामनगर बिंदटोली निवासी प्रहलाद कुमार को भी गिरफ्तार किया। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के पुलिस जिला बदी थाना टेला के एएसआई पुरोषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर बिंदटोली निवासी प्रहलाद बेरोजगार था। लड़की की मां, बहन, बहनोई हिमांचल प्रदेश में ही रहती हैं। लड़की का मां प्रहलाद की रिश्तेदार हैं। लड़की मां ने प्रहलाद को हिमाचल प्रदेश काम करने के लिए बुलाया था। प्रहलाद लड़की के घर रहकर वहां मजदूरी करने जाया करता था। इसी दौरान एक सिंतबर को लड़की को अपहरण करके रिश्तेदार कटिहार आ गया । लड़की की बहन ने टेला थाना में दो सिंतबर को अपहरण […]

ढोलबज्जा में,माता-पिता ने हीं मिलकर अपने बालक को रखा था छिपा कर ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

सात दिन बाद आरोपितों को मिला लापता बालक.ग्रामीणों ने पंचायती कर परिजनों को सौंपे. ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा निवासी श्रवण मंडल के बेटे संजीत कुमार (10) के द्वारा गांव के हीं महेंद्र मंडल के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद वह एक सप्ताह बाद मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्लाह-सल्लाह गांव से बरामद हुआ है. बालक के द्वारा चोरी करने पर उसके माता-पिता व दादा ने गांव के हीं अशोक मंडल, उपेंद्र मंडल, कमलेश्वरी शर्मा, योगेश ज्ञानस्वरूप तपस्वी व नरेश मंडल को आरोपी बनाते हुए नवगछिया एसपी के गोपनीय शाखा में शिकायत की थी. लेकिन बालक बरामद होने के बाद गांव के राजनीतिक गलियारे में लोग दो गुटों में बट गई. जहां से […]

नवगछिया के तेतरी में गूंज रहा गणपति बप्पा मोरिया , मंगल मूर्ति मोरिया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

गणेश चतुर्थी के अवसर पर नवगछिया के तेतरी गांव में महेश प्रसाद के दरवाजे पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन कर रहे हैं. दिन में प्रतिमा स्थापित कर वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई है. जबकि देर रात भजनों का कार्यक्रम गुलशन म्यूजिकल टीम के द्वारा आयोजित किया जा रहा था. आयोजन मंडल के कार्यकर्ता शिव शंकर प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिंह, कुमार संजीव (मंटून दा), गुड्डू सिंह, शंभू चौधरी, मुकेश सिंह, कन्हैया झा, मुकेश राय, सम्राट राय नें बताया कि यह आयोजन रविवार तक चलेगा । सोमवार को गणपति बप्पा की प्रतिमा का विषर्जन किया जाएगा जिसमें स्थानीय ग्रामीण एवम तेतरी युवा संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहेंगें । […]

नवगछिया के भवानीपुर गांव में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के भवानीपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन कर रहे हैं. सुबह प्रतिमा स्थापित कर वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई है. जबकि देर रात भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. पूजा अर्चना से ही गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मौर्या की गूँज रहा हैं । वहीं मौके पर आयोजन मंडल के सदस्य पिंटू यादव, मुंशी यादव, अमित कुमार, अवनीश कुमार, सतीश, प्रिंस, सिंटू, रोहित और राहुल ने बताया कि यह आयोजन 3 दिनों तक चलेगा और रविवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें गांव के सभी युवक भागीदार होंगे. वहीं गणेश पूजा को लेकर ग्रामीण युवकों में उत्साह का […]