Month: September 2021

पंचतत्व में विलीन हूए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह ||GS NEWS

बिहारDESK 040

दिवंगत कांग्रेस नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद बाबू को दी गई अंतिम विदाई दिवंगत कांग्रेस नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मंत्री तथा 9 बार के विधायक रहे सदानंद बाबू को आज अंतिम विदाई दी गई कहलगांव के श्मशान घाट पर उनके बेटे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभानंद मुकेश के द्वारा मुखाग्नि दी गई उनके अंतिम दर्शन के लिए कार्यकर्ता समेत पूरे कहलगांव की जनता का जन सैलाब श्मशान घाट पर उमड़ पड़ा सदानंद बाबू लोगों के बीच लोकप्रिय नेता के साथ साथ सभी के अभिभावक स्वरूप भी थे. आज उनके जाने से राजनीतिक गलियारों में बहुत बड़ी क्षति हुई है, इस दुख की घड़ी में कई दिग्गज नेता श्मशान घाट पर उपस्थित थे जिसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास प्रदेश […]

नारायणपुर : तेडीहा पहुंचे नवगछिया एसडीएम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत के तेडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह नाव पलटने से दो व्यक्ति लापता हो गया था। जिसमें से तेडीहा निवासी यदुनंदन शर्मा की पंद्रह वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी के शव को घटना के दिन ही एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया लेकिन तेडीहा गाँव के अखिलेश शर्मा के पुत्र मृत्युंजय कुमार को बरामद नहीं किया जा सका है। बुधवार को नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार,नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार के साथ घटनास्थल के पास गए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । बुधवार को भी एसडीआरएफ की टीम ने दिनभर लापता मृत्युंजय कुमार को खोजने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिल सका। DESK 04

नवगछिया में दफादार चौकीदार का बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बिहारी अतिथि सदन में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत पुलिस जिला इकाई की बैठक एक धर्मशाला में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता कैलाश झा द्वारा की गई । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दफादार चौकीदारों का शोषण किया जाता हैं। बिहार सरकार के गृह आरक्षी विभाग द्वारा कई बार चौकीदारों को ड्यूटी का आदेश जारी होता हैं लेकिन नवगछिया पुलिस जिला में इसका अनुपालन नहीं किया जाता हैं । मौके पर मुख्य अतिथि डॉ संत सिंह, जीतू सिंह, डोभी मंडल, अनूप लाल पासवान,सुबोध कुमार पासवान,अमित पासवान, वीरेंद्र पासवान, रमेश पासवान, जगदम्बी पासवान, सहित कई अन्य चौकीदार उपस्थित थे । DESK 04

चोरी के आरोप में ढोलबज्जा के लापता बालक आलमनगर से बरामद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा निवासी श्रवण मंडल के दस वर्षीय बालक संजीत कुमार पर चोरी के आरोप लगने के बाद वह गत एक सितंबर से लापता थे. संजीत कुमार पर गांव के हीं महेंद्र मंडल के घर रुपए चोरी करने का आरोप लगा था. जिसमें बालक के परिजनों ने कुछ स्थानीय लोगों को आरोपित बना बालक के साथ मारपीट कर लापता कर दिए जाने की शिकायत नवगछिया एसपी से की थी. आरोपित लोगों ने बालक की खोजबीन में काफी प्रयास करते हुए सात दिन बाद मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्लाह-सल्लाह गांव से बरामद कर लिया है. सरपंच मुरारी भारती व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि- चोरी करने के बाद बालक को पकड़ कर ज्ञानस्वरूप की कुटी […]

कदवा में, पशु चारा के अभाव में भूख से मर गई बाढ़ से विस्थापित किसान की गाय ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा. खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला बेलसंडी में जहां लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रही है, वहीं बाढ़ से विस्थापित बेलसंडी के दर्जनों लोग अपनी जान, माल-मवेशी को लिए बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर आशियाना बना रह रहे हैं. जहां पशुओं के चारा की किल्लत होने से विस्थापित पशुपालक आनंदी ऋषिदेव के गाय की एक बच्चा भूख से मर गई. आनंदी ऋषिदेव की पत्नी डोमनी देवी ने रोते हुए बताई कि- चारा के अभाव में भूख से मेरी गाय मर गई. इलाके में चारों तरफ पानी होने से चारा नहीं मिल रही है. वहीं अन्य महिलाओं ने बतायी लोग 12-13 किमी दूर चौसा के भटगामा, गरैया व नवगछिया जीरोमाइल के तरफ से चारा लाते हैं. हम […]