Month: September 2021

कदवा में, चोर अपराधी बेलगाम, वर्दी की नहीं रहा खौफ, लगातार हो रहे चोरी की वरदात ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

हथियार से लेस स्कार्पियो पर सवार अज्ञात चोरों ने बकरी उठा ले गए. ढोलबज्जा: कदवा में इन दिनों चोर व अपराधियों बेलगाम हो गए हैं. जिसके आतंक से इलाके के पशुपालक किसानों की नींद हराम हो गई है. चोरों द्वारा लगातार एक के बाद एक चोरी की वरदात को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार की देर रात गोला टोला कदवा निवासी महेश्वर शर्मा के घर में घुस कर चोरों ने एक बकरी उठा ले गए. महेश्वर शर्मा ने बताया कि- हमलोग सोए हुए थे. घर में बकरी खूंटे से बंधी हुई थी. चोरों ने मेरे तीन बकरी की रस्सी खूंटे से काट कर ले जा रहे थे. जब बकरी चिल्लाने लगी तो मेरी पत्नी जग गई और देखा हथियार […]

कटिहार बरौनी एवं बरौनी कटिहार के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी रद्द ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बरौनी कटिहार रेलखंड के बीच साहेबपुर स्टेशन के समीप मंगलवार के दोपहर बाद डाउन लाइन से मिट्टी हट जाने के कारण डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन बंद हो जाने के कारण राजधानी सहित सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है। साथ ही 2 जोड़ी सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है। अचानक रूट बदलने एवं सवारी गाड़ी रद्द हो जाने से यात्री हलकान परेशान हैं ऐसे डाउन लाइन पर काली युद्ध गति पर चल रहा है जो अगले 24 घंटे के अंदर पूरा करने की बात रेल प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार उमेश नगर साहेबपुर कमाल में धसान के बाद कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है। वही […]

नवगछिया से लूटी गाड़ी खगड़िया परबत्ता से बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के तेतरी जीरो माइल में लूटी गई राजेन्द्र कालोनी के अमित कुमार की बेलोरो खगड़िया जिला के परबत्ता थानां में थनाध्यक्ष संजय विश्वास कें अथक प्रयाश से बरामद किया गया है।इस सम्बंद में गाड़ी लुटनेवाले पुर्णिया जिला के डगरुआ निवासी सोनू यादव को भी थानांध्यक्ष ने गिरप्तार कर जेल भेज दिया है। की मालूम हो कि पिकअप 30 अक्टूबर को रात्रि में चालक मंटू रजक को बंधक बनाकर केला बगान में बांधकर लूट लिया गया था।इस लूटी गई गाड़ी से अपराधियो ने शराब ढोने का काम किया था। थनाध्यक्ष द्वारा 31 अगस्त की रात्रि में गाड़ी बरामद किए जाने के बाद गाडी के कम्पनी को फोनकर सूचना दिया गया जिसके बाद कम्पनी के कर्मियों ने जाकर गाड़ी के चेचिस […]

रंगरा के चापर गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से गयी जान ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान चापर गांव के 55 वर्षीय देवनंदन यादव के रूप में की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार सधुआ चापर पंचायत पूरी तरह बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया। कोसी नदी में आई बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी उन लोगों के घरों के चारों तरफ जलजमाव हो गया है। लोगों के घरों में अब भी पानी भरा हुआ है। मृतक अपने घर के पीछे चापाकल पर पानी लेने गया था। जहां पानी लेने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वे अथाह जल में डूब गए। घर के लोगों को जब […]

नवगछिया में शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी उपस्थिति दर्ज करा कर अनुपस्थित रहते हैं शिक्षक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के निरीक्षण में दर्जनों शिक्षक मिले गायब, वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश भागलपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सत्येन्द्र झा के औंचक निरीक्षण में विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों शिक्षकों को विद्यालय से गायब रहने की स्थिति मिल रही है । शिक्षक अनुपस्थित बनाकर गायब मिले हैं। वैसे गायब शिक्षकों के स्पष्टीकरण की समीक्षा तक वेतन स्थगित करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बाढ प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण कुछ विद्यालयों के शिक्षक /शिक्षिकाओ की उपस्थिति अस्थायी रूप से संचालित बीआरसी रा आ मध्य विद्यालय धरहरा में दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया के सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय वीरनगर […]

नारायणपुर : सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: मंगलवार की रात्रि प्रखंडअंतर्गत सतियारा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र सिंह पर्चाधारी का गंभीर बीमारी से आवास पर निधन हो गया। वह पैंसठ वर्ष के थे। मिली जानकारी के अनुसार गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद उसने भागलपुर में इलाज करवाते हुए पटना के एम्स में उपचार करवाया जहां डॉक्टर ने नकारात्मक जवाब दिया। घर आने पर मंगलवार की देर रात्रि उनका निधन हो गया। उनके निधन पर भी भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इसके साथ ही जदयू के पवन सिंह, मत्स्यजीवी के निरंजन सिंह, कांग्रेस के कुंदन यादव,समाजसेवी मीना शर्मा,मनीष शर्मा सहित कई नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया। महेंद्र सिंह पर्चाधारी दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा भागलपुर […]

बिहपुर : जवान की मौत बनी पहेली , नम आखों ने दी विदाई ,हत्या या आत्महत्या पर संशय बरकरार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर :- मंगलवार की सुबह सोनवर्षा एगरबिग्घी टोला निवासी एयरफोर्स के जवान अम्बरीश कुमार मौत पर यह पूरेे प्रखंड में सनसनी फैली की जवान ने बाथरुम में तौलिया को हंगर में लपेट कर फांसी लगा ली । जब बिहपुर पीएचसी लाया गया तो डॉक्टर और प्रशासन दोनो संसय में आ गए क्योंकी फांसी का कोई लक्षण था हीं नही । लोग पोस्टमाटम रिपोर्ट के आने का इंतजार करने लगे । इसी बीच ससुराल पक्ष ने सोसल साईट के माध्यम से परिवार पर हीं हत्या का शक के आधार पर आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग कर दी हलॉकी फिर वह पोस्ट डीलीट कर दी गई । इस बीच जवान की पत्नी के द्वारा बिहपुर थाने में यह आवेदन […]

नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, बिहार में शोक की लहर,लंबे समय से चल रहे थे बीमार ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार की राजनीति को आज बुधवार को एक बड़ा नुकसान हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्विटर के जरिए दी। उनकी निधन की जानकारी देते हुए जीतन राम मांझी ने लिखा कि आज मेरे पुराने साथी ने मेरा साथ छोड दिया। सदानंद बाबू हमें छोडकर चले गएं। ईश्वर उनके आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बताते चलें कि काफी दिनों से पटना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। उन्हें लीवर की समस्या थी। आज बुधवार को उनका निधन हो गया । DESK 04

नवगछिया स्टेशन के सामने ब्रदर्स होटल एंड फ़ास्ट फ़ूड का भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के स्टेशन के सामने ब्रदर्स होटल एंड फ़ास्ट फ़ूड का भव्य उद्घाटन बीते रविवार को किया गया । मौके पर संचालक पंकज साह उर्फ़ बंटी साह नें बताया कि उनके होटल में मटन, चिकन, मछली शानदार एवं जायकेदार तरीके से बनाकर परोसा जाता हैं , नवगछिया में भी होटल में बैठकर लोग नानवेज का आनंद ले सकतें हैं । वहीं सह संचालक सोनू कुमार साह नें बताया कि नवगछिया शहर भी लगातार फ़ास्ट फ़ूड का हब बनता जा रहा हैं । शहर के युवा और  लोगों में भी फ़ास्ट फ़ूड की भी दिलचस्पी और मांग बढ़ती जा रही हैं । स्थानीय और शहर के लोगों की मांग थी कि एक फ़ास्ट फ़ूड का दुकान हो जिसमें आदमी बैठकर म्यूजिक […]

कदवा व ढोलबज्जा में, बिजली गुल रहने से नल-जल योजना बंद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: मधेपुरा के चौसा विद्युत सव स्टेशन से सप्लाई होने वाली भटगामा फीडर की बिजली मंगलवार को दिन भर गुल रही. विद्युत आपूर्ति ठप रहे के कारण ढोलबज्जा व कदवा के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया. दिनभर नल-जल योजनाओं की मोटर बंद रही. वहीं देर रात तक बिजली सप्लाई नहीं होने से लोगों के अन्य कामकाज में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. समाजसेवी सोनू जायसवाल के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि- चौसा के भटगामा फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह लचर है. लोगों को महीना में दस दिन भी सही ढंग से बिजली नहीं मिल पाते हैं. नवगछिया जेईई राहुल कुमार ने बताया कि- चौसा में हीं 33 हजार की तार में फॉल्ट है. जेईई व […]