Month: September 2021

नवगछिया : राष्ट्र कवि के जन्मदिन सप्ताह पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया: राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मदिन सप्ताह के अवसर पर नवगछिया के नगरह में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जीवन संस्कार पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम में बच्चों के पाठ्यक्रम के साथ संगीत और पेंटिंग के बारे में चर्चा की गई, इस प्रतियोगिता में. प्रथम स्थान तृप्ति , सृष्टि ने प्राप्त किया दूसरे स्थान पर दीप्ति और रूपल रही वहीं तीसरा स्थान दृष्टि और अभिषेक का रहा । कला संस्कृति मंच के जिलाध्यक्ष अरूण सिंह, संगीत शिक्षक माधवानंद ठाकुर ने उपरोक्त सभी विजेता प्रतिभागीयों को सम्मानित किया गया । मौके पर संस्थान के सुबोध पोद्दार, संतोष झा, आचार्य शंकर झा, समाजसेवी […]

नवगछिया : जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से जल निकासी की माँग किया गोपालपुर डिमाहा पैक्स के अध्यक्ष ने ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियानवगछिया के गोपालपुर डिमाहा पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी ने नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार से ततकाल डिमाहा बैहियार में फसे गंगा नदी की बाढ के पानी की निकासी करने की मांग की है ताकि समय पर हजारों किसान अपने खेतों में गेहूँ की फसल की बोआई कर सकें। उन्होंने कहा कि बाढ के कारण भदई मकई की फसल डूब जाने के कारण किसानों को समक्ष पशु चारे से लेकर जीवन -यापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। यदि समय पर पानी की निकासी नहीं हुई। जिस कारण गेहूँ की बोआई समय पर नहीं होने के कारण हजारों किसानों को समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा जहान्वी […]

नवगछिया के पकरा मोड़ के पास बस पलटी, दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

पुलिस जिला नवगछिया के पकरा मोड़ के समीप एनएच 31 पर बस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। , बताया जा रहा है कि बस नवगछिया से भागलपुर की ओर जा रही थी तभी यह हादसा पकड़ा मोड़ के समीप हो गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल है स्थानीय लोगों के सहयोग से. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई , मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नवगछिया रेफरल अस्पताल भेज दिया , महिला ने बताया कि वह अपने घर परबत्ता से भागलपुर की और बस पर सवार होकर जा रहे थे तभी पकड़ा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें बुरी तरह घायल हो गया , […]

नवगछिया के तीनटंगा दियारा में कटाव फिर हुआ तेज, कटाव के कारण दर्जनों घर पानी में समाया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के टीनटंगा दियारा में एक बार फिर से कटाव शुरू हो गया है जैसे जैसे गंगा नदी का जलस्तर नीचे हो रहा है वैसे वैसे टीनटंगा दियारा स्थित ज्ञानी दास टोला में कटाव की रफ्तार तेज हो रहा है बीते 2 दिनों से लगातार कटाव हो रही है ज्ञानी दास टोला के लगभग दो दर्जन घर गंगा में समा गया कुछ दिन पूर्व दियारा वासियों ने जिला के. प्रभारी मंत्री रामसूरत राय से गुहार लगाई थी लोगों की मांग पर 15 दिन पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने तीन टंगा दियारा स्थित कटाव स्थल का जायजा भी लिया था जिसमें सभी को आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिल पाया ग्रामीणों का कहना है आखिर हम […]

रंगरा : तीनटंगा दियारा में फिर कटाव की दस्तक , कटाव देख ग्रामीणों की उडी नींद ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा दियारा पंचायत के ज्ञानी दास टोला में एक बार फिर कटाव के दस्तक से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। जल संसाधन विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद भी कटाव को रोक पाना असंभव प्रतीत हो रहा है। लिहाजा कटाव की दस्तक से एक बार फिर हजारों की आबादी विस्थापित होने को मजबूर हैं। एक तरफ जहां कटाव दियारावासियों के लिए अभिशाप बन गया है, तो वहीं दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग के लिए यह एक आम बात हो गई है। तीनटंगा दियारा उत्तर और दक्षिण पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अपनी जमीन और अपने गांव को बचाने के लिए बीते सोमवार को कटाव स्थल पर एकजुट होकर कटाव निरोधी कार्य में अपना सहयोग […]

कदवा में, ग्रामीण स्वास्थ्य संगठन द्वारा खोले गए नामांकन केंद्र ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

10वीं पास छात्र प्रशिक्षण लेकर करेंगे अपने रोजगार का सृजन. ढोलबज्जा: ग्रामीण स्वास्थ्य संगठन पूर्णियां के निदेशक देवेंद्र कुमार मंडल के द्वारा सोमवार को कदवा के मिलन चौक समीप, मान्या पब्लिक स्कूल कदवा में छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए एक नामांकन केंद्र खोले गए हैं. कार्यक्रम शुरूआत के दौरान देवेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि- इस प्रशिक्षण केंद्र में दसवीं पास छात्र-छात्राएं नामांकन करा सीएमएस एण्ड ईडी, नर्सिंग असिस्टेंट, डेंटल टेक्नोलॉजी, एनिमल्स हेल्थ वर्कर, फिजियोथेरेपी समेत कुल 21 प्रकार के कोर्स की तैयारी कर सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा सर्टिफिकेट देकर उसे रोजगार का. भी अवसर दिया जायेगा. नामांकन सीट लिमिट है, आगामी 4 अक्टूबर को केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इससे पहले नामांकन करा […]

किसानों के समर्थन में आहूत भारत बंद का नवगछिया में रहा मिला जुला असर ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, किसान विरोधी तीनों कृषि काला कानून, मजदूरों की गुलामी के चार लेबर कोड आदि के खिलाफ आज संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत भारत बंद को नवगछिया में व्यापक समर्थन मिला। राजद,भाकपा माले और माकपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं-नेताओं व समर्थकों ने एकजुट होकर स्थानीय स्टेशन परिसर चौक नवगछिया से झंडे-बैनर व मांग पट्टिकाओं से लैश होकर मुख्य जोरदार नारों के साथ मुख्यबाजार में वैशाली चौक, महराजी चौक, होते हुए जुलूस निकाला पुनः मुख्यबाजार होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचा और सभा की। जुलूस-प्रदर्शन का नेतृत्व राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान,प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव,मजदूर प्रोकोष्ठ के गौरीशंकर यादव,भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, […]

नवगछिया : एसडीएम ने किया बाढ पीडितों के बीच चलाये गये सामुदायिक किचन की जाँच GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियानवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतीन्द्र कुमार पाल सह (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के प्रशिक्षु आईएएस ने सोमवार को ग्रामीणों की शिकायत पर बाढ के दौरान तिनटंगा करारी पंचायत के विभिन्न स्थानों व स्पर संख्या आठ पर चलाये गये सामुदायिक किचन में लाभार्थियों की संख्या में बढोत्तरी कर फर्जी तरीके से भाऊचर बनाने की ग्रामीणों की शिकायत पर अंचलाधिकारी गोपालपुर के. साथ ग्रामीणों से जानकारी ली कि सामुदायिक किचन में वास्तविक कितने लाभार्थियों को भोजन कराया गया।शिकायत मिला है कि यहां पर 1 दिन में तीन तीन हजार लोगों को भोजन कराया गया है जो एक फर्जी होने का प्रतीक है ऐसे इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन जवाब के बाद हड़कंप मचा हुआ है अंचलाधिकारी […]

गोपालपुर : समय पर एंबुलेंस नहीं पहुँचने पर प्रसूता का हुआ गर्भपात, चालक पर लापरवाही का लगाया आरोप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी मो सद्दाम हुसैन ने पीएचसी के एंबुलेंस चालक पर फोन नहीं उठाने के कारण समय पर प्रसूता को डिलवरी हेतु पीएचसी नहीं लाने के कारण गर्भपात होने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाना में आवेदन दिया है। एंबुलेंस चालक सम्राट ने बताया कि मैं पीएचसी से प्रसूता को घर पहुँचाने मालपुर गाँव गया था। वापस आने के दौरान एक बार फोन की घंटी बजी। परन्तु इसके बाद ही फोन का स्विच चार्ज नहीं रहने के कारण ऑफ हो गया। जिस कारण पूरी जानकारी नहीं हो सकी। दूसरी ओर प्रसूता रसीना ख़ातून के परिजन मो सद्दाम ने बताया कि ड्राइवर द्वारा बार बार फोन नहीं उठाने के बाद बाइक से पीएचसी गोपालपुर प्रसूता को लेकर पहुँचा।जहाँ […]