Month: September 2021

नवगछिया : सर्राफ कॉलेज में सम्पन्न हुआ शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव, 6 मतों से विजयी हुए राजकिशोर सिंह ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया (भागलपुर)। बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया में मंगलवार को सम्पन्न हुए शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि प्रो राजकिशोर सिंह ने शिक्षक संघ के निवर्तमान सचिव डॉ रामानन्द सिंह को 6 मतों से पराजित कर अपनी कुर्सी को बरकरार रखने में लगातार चौथी बार सफलता पा ली है। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो मो नईमुद्दीन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रो अमरजीत सिंह और प्रो सुबोध कुमार यादव तथा पराजित प्रत्याशी डॉ रामानन्द सिंह सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि प्रो राजकिशोर सिंह को जीत की बधाई दी। वहीं महाविद्यालय में इस शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन ने चुनाव परिणाम की घोषणा […]

रंगरा में 940 लोगों को दिया गया कोराना का वैक्सीन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के निर्देश पर कैंप लगाकर लोगों को कोराना का वैक्सीन दिया गया। इस संबंध में डॉक्टर रंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड के सिमरिया, भीम दास टोला, झल्लू दास टोला, चापर दियारा, कस्तूरबा विद्यालय रंगरा, मदरौनी, जहांगीरपुर बैसी, बनिया, भवानीपुर और मुरली गाँव में कोरोना वैक्सीनेशन का . कैंप लगाया गया था। जहां पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोराना का वैक्सीन दिया गया। सभी कैंपों को मिलाकर कुल 940 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा ताकि अधिकतम लोगों को वैक्सीन दिया जा सके। DESK 04

नवगछिया : जीआरपी थाना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे थानाध्यक्ष सहित अन्य कर्मी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियानवगछिया जीआरपी थाना की गारी मंगलवार दोपहर बाद गाजिया तस्कर को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए खगरिया जाने के दौरान खरीक टोल प्लाजा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण थानाध्यक्ष सहित उस पर सवार सभी कर्मी एवं अभियुक्त बाल-बाल बच गए जानकारी के अनुसार गाजा तस्कर को प्राथमिकी दर्ज के. उपरांत उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए जीआरपी थाना अध्यक्ष अभियुक्त को अपने साथ लेकर खगरिया रेल न्यायालय जा रहा था जहां पर एक ट्रक से अचानक सामने आ जाने के कारण लड़ गया जिससे वाहन में काफी क्षति हुई लेकिन वाहन पर सवार सभी सुरक्षित रहे थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि बारिश होने के कारण को अनियंत्रित होने से यह घटना हुई है ऐसे […]

नवगछिया : 20 किलो 500 गाजा के साथ एक गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछियानवगछिया के जीआरपी थाना क्षेत्र के कटरिया रेलवे स्टेशन पर सुनने की हालत में एक युवक को नवगछिया आरपीएफ के जवानों ने अपने हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान उसके पास रखी बॉडी में अलग-अलग पुत्री में 20 किलो 500 ग्राम गाजा बरामद किया गया जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि आरपीएफ जवानों के द्वारा जांच के. दौरान गाजा तस्कर को हिरासत में लिया जिसके उपरांत हम लोग स्टेशन पर पहुंच कर उसे जानकारी लिया जिसमें पता चला कि गाजा तस्कर सोनू कुमार सिंह मधेपुरा जिला के लोआलगाम गांव का रहने वाला है वह गाजा पश्चिम बंगाल से खरीद कर अपना घर ले जा रहा था थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसे एनडीपीएस […]

नवगछिया : केंद्रीय टीम ने लिया जायजा बाढ़ से क्षति का ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते केंद्रीय टीम एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ का नवगछियानवगछिया के रंगरा गोपालपुर एवं नवगछिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बार एवं कटाव से हुए क्षति का आकलन लेने भारत सरकार के 6 सदस्य टीम भागलपुर के जिला पदाधिकारी के साथ नवगछिया पहुंची इस मौके पर इन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में . सभी तरह के क्रम से सड़क फुल घर फसल आदि का जायजा लिया इस मौके पर इस्माइलपुर प्रखंड में डिमहा गांव के समीप तटबंध ध्वस्त होने को लेकर के विशेष तौर पर जानकारी लिया गया स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा जल संसाधन विभाग से निर्माण तटबंध ध्वस्त होने की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि 15 अगस्त को अचानक सीपेज के […]

नारायणपुर : तेडीहा में नाव पलटा दो लापता, एक का शव मिला ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: मंगलवार की सुबह नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के तेडीहा गांव के पास कोसी की उपधारा में नाव पलट गया। नाव पलटने से कई ने तैरकर जान बचाया तो दो व्यक्ति इसमें लापता हो गया।मिली जानकारी के अनुसार लापता व्यक्ति में से एक यदुनंदन शर्मा की पंद्रह वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी और अखिलेश शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार है। जिसमें से सुमन।कुमारी के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है दूसरे का खोज जारी है। सूचना मिलने पर नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार,प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार,एसआई रवि कुमार दल बल के साथ पहुंच गए। ग्रामीणों के द्वारा लापता व्यक्ति को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिला। […]

बिहपुर : एयरफोर्स के जवान की संदेहास्पद स्थिती में मौत , संसय में प्रशासन||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

पोस्टिंग के दौरान आया था घर बथरूम में शव को बहन ने गमछे से लटका देखा बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेजाबिहपुर : मंगलवार की सुबह करीब सात बजे प्रखंड के सोनवर्षा वार्ड नंबर 2 एगरविग्घी टोला में एयरफोर्स के जवान का संदेहास्पद मौत हो जाने के कारण पूरे गांव म्ं हंगामा मच गया । सुबह करीब सात बजे जवान बथरूम गया था लेकिन काफी समय होने का बाद जब वह नही निकला तो उसकी बड़ी बहन बुलबुल देवी ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई तो उसने देखा जवान गमछे से बथरूम में कपड़ा टांगने वाले हैंगर से लटका हुआ था । बहन ने गमछा काटकर शव उतारा एवं परिवार में शोर मच […]