Month: September 2021

रंगरा : जल संसाधन विभाग के एसडीओ और इंजीनियर ने तीनटंगा दियारा के कटाव स्थल का लिया जायजा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ग्रामीणों ने तीनटंगा दियारा से लेकर करारी तिनटंगा तक रिंग बांध बनाने की मांग की। रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के ज्ञानी दास टोला में हो रहे कटाव का जायजा लेने जल संसाधन विभाग के फ्लड फाइटिंग के एसडीओ सुधाकर सिंह और इंजीनियर अनिल कुमार एवं अंबिका साह कटाव स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने हो रहे कटाव को करीब से देखा साथ ही कटाव को रोकने के लिए किए जा रहे कटाव निरोधी कार्य के बारे में भी जानकारी ली। वहां उपस्थित दर्जनों ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने कटाव से अवगत कराते हुए उन्हें बताया कि यहाँ जो कटाव निरोधी कार्य कराए जा रहे हैं, वह कटाव के सामने कुछ भी नहीं है। इससे कटाव रुकने वाला नहीं […]

नवगछिया : पंचायत चुनाव को लेकर के दिया अपराध गोष्ठी में कई निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

लूट के उद्भेदन एवं कांड के निष्पादन को लेकर के रंगरा सहायक थाना प्रभारी को मिला 1000 का रिवाड अपराध गोष्ठी करते नगछिया पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी नवगछियानवगछिया पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन नए पुलिस लाइन भवन में किया इस मौके पर नवगछिया पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार सिंह प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार बसंती टू डू सहित सभी थाना के थाना अध्यक्ष सर्किल इंस्पेक्टर ने भाग लिया इस मौके पर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए सभी स्तर से कार्रवाई करने एवं मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हो . इस पर विशेष रूप से चर्चा किया गया एसपी ने बताया कि हम लोगों ने पंचायत चुनाव […]

नारायणपुर : नगरपारा के पांच घर में ताला तोड़कर सामान चोरी किया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: रविवार की रात्रि नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र अंतर्गत नगरपारा गाँव में अज्ञात चोर के द्वारा एक ही परिवार के पांच सदस्य सुभाष झा,बिभूति झा, विवेकानंद झा,रमेश झा,जगतानंद झा के घर का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। इस चोरी की जानकारी सोमवार को उस समय हुआ जब विभूति झा की पत्नी किरण देवी कटिहार से अपने घर नगरपारा पहुंची। घर पहुंचने के बाद वह सोमवार को देखती है कि सभी कमरा का ताला टूटा हुआ है, सामान बिखरा हुआ है, कई बेशकीमती सामान गायब है। इसकी जानकारी उसने पंचायत के पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह सहित समाजसेवी और पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर सोमवार को भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह नगरपारा गांव उस घर पहुंचे जहां चोरी […]

नवगछिया : लगातार कटाव होने के बाद नवगछिया के बाढ प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता द्वारा नहीं पहुंचने पर सांसद विफर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछियानवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीन टंगा दियारा में पिछले कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर घटने बढ़ने के बाद जल संसाधन विभाग के द्वारा उदासीनता बरतने को लेकर के भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कार्यपालक अभियंता को कड़ी फटकार लगाया उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यह बाढ़ नियंत्रण कार्यालय नवगछिया में बाढ़ कटाव रोकने के लिए है लेकिन लगातार वहां के लोगों के द्वारा निर्देश देने के बाद भी यहां पर फ्लैड फाइटिंग कार्य नहीं हो पा रहा है . जिसको लेकर के भागलपुर के सांसद अजय मंडल खुद इस्माइलपुर बिन टोली स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तत्काल कार्यापालक अभियंता को कटाव स्थल पर जाकर कार्य कराने का निर्देश दिया सांसद ने बताया कि यहां […]

नवगछिया : शिक्षक दिवस पर नवगछिया पहुंचे अलौली विधायक, किया गुरु का सम्मान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया। शिक्षक दिवस के मौके पर अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा ने नवगछिया पहुंच कर आवासीय विद्या मंदिर में अपने बचपन के गुरु सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदी प्रसाद यादव को फूलमाला और अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित करते हुए कहा कि गुरुदेव आपके आशीर्वाद से ही आज मैं अलौली विधानसभा क्षेत्र का विधायक हूं। आपका आशीर्वाद मुझे हमेशा चाहिए।वहीं मौके पर खगड़िया के राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, युवा महासचिव संजय कुशवाहा वरिष्ठ राजद नेता नीरज यादव, राजद नेता रंजन यादव, विधान पार्षद प्रतिनिधि अभिनंदन यादव, बीएलएस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ रणवीर कुमार यादव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। DESK 04

🥋ताइक्वांडो फाइटर क्लब 🥊 के खिलाड़ियों द्वारा केक 🎂काटकर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस🖊️ // GS NEWS

खेल खिलाड़ीनवगछियाBarun Kumar Babul0

शिक्षक दिवस के अवसर पर ताइक्वांडो फाइटर क्लब के खिलाड़ियों द्वारा केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया शिक्षक दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सह प्रशिक्षक जेम्स  फाइटर को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के द्वारा सम्मानित किया गया . ताइक्वांडो  प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा अपने गुरुजनों का सम्मान करें उनका आदर करें और उनके बताए रास्ते पर चलें तब जाकर आपको आपके लक्ष्य प्राप्त होंगे क्योंकि शिक्षक हमेशा अपने छात्रों का प्रगति चाहते हैं और अपने परिवार का और अपने देश का नाम रोशन करें इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी गौतम यादव और पिंटू यादव कर रहे थे इस अवसर पर समाजसेवी रामसेवक भगत ,संजय यादव ,ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रियांशु कुमार ,अर्जित कुमार ,अभिनव […]