Month: September 2021

नवगछिया : जीवन ईश्वर देता है मगर जिन्दगी जीना तो माता-पिता, शिक्षक सिखाते हैं || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया:- शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति नवगछिया द्वारा साईंनगर सहौरा में गुरू शिष्य के प्रेम श्रद्धा भाव शिक्षक दिवस पर समस्त विश्व को एक शिक्षालय मानने वाले भारतीय संस्कृति के संवाहक एंव प्रख्यात शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के अवतरण दिवस पर उनके चित्र के समक्ष पुषपांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन कर उनके सपनों को. सकार करने का संकल्प लिया साथ उपस्थित बच्चों के बीच हमेशा गुरू शिष्य की गरिमा को गौरवपूर्ण बनाने का अपील कियाइस अवसर पर श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा किश्री राधाकृष्णन जी का सपना तभी साकार होगा, जब हमारे देश का प्रत्येक शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन ठीक प्रकार से […]

कदवा में, अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से वृद्ध महिला की मौत ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा स्थित फोरलेन सड़क पर शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे एक वृद्ध महिला को अज्ञात स्कार्पियो से धक्का लग कर गिरने से मौत हो गई. महिला पचगछिया टोला कदवा निवासी अनुपलाल सिंह की पत्नी लालमणि देवी (65) बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि- मृतका की बहन की मौत मधेपुरा जिले के मंजौरा महमडीह में ठनका गिरने से हो गई थी. जहां मृत अपने बहन की अंतिम दर्शन कर, लालमणि अपने पोते सौरभ कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर आ रही थी. जैसे ही वह खैरपुर समीप फोरलेन सड़क पर चढ़ी की एक अज्ञात स्कार्पियो ने ठोकर मार नवगछिया जीरोमाइल की तरफ भाग गए. ठोकर लग कर […]

नवगछिया के भवानीपुर में मारपीट के बाद दिया थाने में आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा चौक थाना अंतर्गत भवानीपुर निवासी मृत्युंजय कुमार ने घरेलू बात को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है । रंगरा थाने में दिए आवेदन में मृत्युंजय कुमार ने अजय किशोर यादव, पुष्कर कुमार, प्रवीण कुमार साकिन भवानीपुर पर गाली गलौज तथा लाठी डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है । वही उन्होंने बताया कि मारपीट के क्रम में कांच के बल्ब से चोट लगने से बाएं आंख के नीचे जख्म हो गया है । मारपीट के क्रम में ही आरोपी द्वारा दुकान के गल्ले से 50,000 लूट लेने के बाद जान से मारने की धमकी दी है । DESK 04

नवगछिया : जब जब विधायक गड़बड़ करते हैं,उन्हें पैखाना ही लग जाता है-विश्वास ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया- विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि विधायक गोपाल मंडल की अमर्यादित रवैये पर उनके जैसे ही स्वाभाव वाले नेता पटाक्षेप करने में लगे हैं। श्री झा ने कहा कि आज की लड़कियां बेशक छोटे कपड़े पहनती हैं लेकिन इतिहास गवाह है आज तक किसी माननीय को कच्छा और गंजी में महिलाओं के बीच ट्रेन में कैट वॉक करते नहीं देखा गया। सबसे पहले भवानीपुर में विधायक ने फत्तो पंडित के घर पर मारपीट कर उसमें भी पैखाना लगने की बात कही थी। उसके बाद दूसरी बार कोरोना काल में बैरिकेडिंग तोडऩे पर भी उन्होंने पैखाना और भूख एक साथ लगने […]

रंगरा में नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन, दिलीप मंडल की टीम बनी विजेता ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव में नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन रंगरा के छठ पूजा सेवा समिति के द्वारा बीते रविवार को नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कूल 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें रंगरा के 5 टीम और शोरमारी, चापर एवं डुमरिया, आजमाबाद के एक एक टीम ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को रंगरा के दिलीप मंडल की टीम ने रोचक बना दिया। नौकायन प्रतियोगिता के आयोजक मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि रंगरा के कलबलिया धार स्थित छठ घाट से नौका प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस घाट से नौकायान प्रतियोगिता करते हुए डुमरिया स्थित पुल तक सभी टीम अपनी अपनी नाव लेकर आये और फिर वापस वहीं छठ घाट पर पहुंचे। इस प्रतियोगिता में […]

रंगरा : मदरौनी मध्य विद्यालय के शिक्षका नम्रता मिश्रा को शिक्षा मंत्री ने किया राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मदरौनी की शिक्षिका नम्रता मिश्रा को रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री द्वारा उन्हें अंग वस्त्र, गुलदस्ता एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने के बाद शिक्षिका नम्रता मिश्रा ने कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है यह सम्मान उनका नहीं है बल्कि यह सम्मान पूरे जिले का है । साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय अभिभावक एवं जिले के वरीय अधिकारियों के स्नेह और आशीर्वाद के फल स्वरुप उन्हें इस पुरस्कार को प्राप्त करने का मौका मिला है। उन्हें सम्मानित होने […]

धूमधाम से मना शिक्षक दिवस शिक्षक व छात्र छात्राओं ने लिया स्वच्छता का संकल्प ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

शिक्षक दिवस पर एक नया रूप देखने को मिला गेराबाड़ी फुलडोभी के वासंतिक नवरात्र मंदिर के समीप स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में । जहां शिक्षक दिवस पर छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों ने स्वच्छता का संकल्प लिया । सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात मोमबत्ती जलाकर उन्हें नमन किया एवं केक काटकर डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाया । मौके पर विद्यालय के निर्देशक ए के झा ने छात्र छात्राओं को बताया कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल भी दूसरों को दान कर दिया समर्पण का अगर परिभाषा देखना और समझना हो तो हम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से ले सकते हैं । उन्होंने अपने जीवन […]

नवगछिया : पंचायत चुनाव को लेकर के बूथ स्तर पर की जा रही है तैयारी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर के बूथ स्तर पर तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर से पंचायत चुनाव में किसी तरह का आपराधिक घटना नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए उन्होंने पूर्व के तैयारी के तहत इस बार भी निरोधात्मक कार्यवाही सीसीए तीन व 12 के अलावे कई तरह की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाने में प्रतिदिन निरोधात्मक कार्रवाई के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है लाइसेंसी हथियारों का भी सत्यापन थाना स्तर पर किया जा रहा है बूथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है […]

नवगछिया पुलिस नें लूट की घटना का किया उद्भेदन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया एसपी ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर रंगरा सहायक थाना चौक पर पिकअप बोलेरो गाड़ी के चालक से किए गए लूटपाट के मामले में उद्भेदन करते हुए पत्रकारों को बताया कि रंगरा सहायक थाना के थाना अध्यक्ष महताब खान के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर लूटा गया रेडमी कंपनी की मोबाइल फोन एवं सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर के सहरसा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी को लेकर के सहरसा भागलपुर के अपराधियों का खुलासा हुआ जिसमें भागलपुर के कासिम मंसूरी आफताब आलम हम सहरसा के विनीत कुमार को लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा लूटे गए मोबाइल को सहरसा जिला अंतर्गत […]

रंगरा के सहोड़ा में घर के आगे बने चचरी को पार करने में वयोवृद्ध की डूबकर मौत ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा थानाक्षेत्र के सहोड़ा गाँव में बीते रविवार को दोपहर में एक 90 वर्षीय वृद्ध की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान कोशकीपुर सहोड़ा पंचायत के NH-31स्थित सहोड़ा गाँव के हिरदी सिंह के रूप में की गयी है। पीड़ित परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हिरदी सिंह अपने घर से निकलकर चचरी पुल के सहारे एन एच 31 सड़क पर आ रहा था। इसी क्रम में हिरदी सिंह का पैर चचरी पुल से फिसल गया। जिससे घर के आगे फैले बाढ़ के पानी में डूबने से मौक़े पर हीं उनकी मौत हो गयी। घर के लोगों को इस बात की जानकारी करीब दो घंटे बाद हुई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा लाश को […]