Month: September 2021

नवगछिया : छह घंटे में छह सेंटीमीटर की कमी गंगा नदी के जलस्तर में इस्माइलपुर -बिंद टोली में ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियारविवार को छह घंटे में छह सेंटीमीटर की कमी इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में हुई। गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने राहत की सांस ली है। पिछले तीन चार दिनों से गंगा नदी का जलस्तर स्थिर था। जिस कारण विभिन्न स्परों पर पानी का काफी दवाब देखा जा रहा है। हालाँकि भारी मात्रा में बालू भरी बोरियों का भंडारण विभिन्न स्परों व जमीनदारी तटबंध सहित इस्माइलपुर -बिंद टोली व जहान्वी चौक इस्माइलपुर तटबंध पर जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है। हालाँकि इस्माइलपुर प्रखंड के कुछ गाँवों में आने -जाने की सुविधा अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। जिला पार्षद विपिन मंडल के अनुसार नाव की व्यवस्था […]

नारायणपुर : बस के धक्का से भैंस बुरी तरह जख्मी, दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा बस ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर : रविवार की रात्रि प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर एनएच एकतीस चौक से दो सौ मीटर पश्चिम नवगछिया की ओर से खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी जा रही यदुवंशी बस के धक्का से नारायणपुर निवासी मवेशी पालक महेश्वर यादव के पुत्र माखन यादव की भैंस बुरी तरह जख्मी हो गई। बस यात्रियों से भरा था। बस से भैंस को धक्का लगने के बाद सभी यात्री दहशत में आ गए। आसपास के लोग वहां पहुंचे और बस चालक को बस से बाहर निकालकर भवानीपुर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर भवानीपुर ओपी से एसआई रवि कुमार,सुरेश प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।मवेशी पालक माखन यादव […]

नारायणपुर : खत्म हुआ शबनम का आतंक , पुलिस कप्तान की बड़ी सफलता ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

दर्जनों केस का आरोपी है शबनम यादव*नारायणपुर का आतंक के नाम से भी जाना जाता है*देर रात अपने गांव में हीं कर रहा था गोलीबारीनवगछिया बिहपुर :- नवगछिया पुलिस कप्तान के द्वारा नारायणपुर के दर्जनों मामले के इनामी अपराधी एवं नारायणपुर का आतंक कहे जाने वाले शबनम यादव को उसके घर से हीं गिरफ्तार कर लिया गया । शबनम यादव का आतंक गंगा एवं कोसी दियरा क्षेत्र में सर चढ कर बोलता है । शबनम यादव एक बड़े अपराधिक गिरोह का सरगना माना जाता है जो दियरा के किसानों में भय दिखला कर काले सोना के नाम से प्रशिद्ध केलाई की फसल , जानवरों की चोरी सहीत दूध के व्यापारियों से पैसा तसीलने का कार्य बहुत दिनों से कर रहा […]

बिहपुर : मड़वा में शिक्षक दिवस पर छात्रों ने शिक्षक को किया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर मड़वा के शिक्षाविद गुरुजन प्रोफेसर मिथिलेश मिश्रा (मैथमेटिक्स ) को छात्र लल्ला बाबा, पल्लव, राहुल मिश्रा, सत्यम मिश्रा, सन्नी, ऋषभ, सचिन, मनीष, सोनू, उज्जवल, प्रिया रानी, मुस्कान रॉय, शिवानी यादव, आर्य भारती एवं प्रतिभा कुमारी आदि ने अंगवस्त्रम ,डायरी व कलम देकर सम्मानित किया.इस मौके पर छात्रों ने. शिक्षकों का सम्मान सदा अक्षुण्ण बनाये रखने को संकल्प लिया . छात्रों ने कहा यदि शिक्षक ना होते तो आदमी का जीवन पशु के समान हो जाता. क्योंकि शिक्षक ही हमें अच्छे – बुरे की पहचान करने की शिक्षा देते हैं .हमें शिक्षकों का सदा सम्मान करना चहिए.क्योंकि शिक्षक का दर्जा ईश्वर से बताया गया हैं . DESK 04

नवगछिया के आवासीय आइडियल विद्या मंदिर में केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के आवासीय आइडियल विद्या मंदिर में प्राचार्य प्रमोद सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी को विस्तार पूर्वक से बच्चों को बताया उन्होंने बच्चों में अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया । मौके पर शिक्षक अश्वनी कुमार अमित कुमार कृष्ण राम चौधरी अमरदीप चौधरी भावना सिन्हा माधुरी देवी रेखा देवी सहित छात्र-छात्राओं में अंजली कुमारी साक्षी कुमारी अंशु कुमारी अंकित कुमार अभिनंदन कुमार सिंपल कुमारी वंदना कुमारी पुतुल कुमारी नंदनी कुमारी सहित कई अन्य उपस्थित थे . DESK 04

नवगछिया में कई स्थानों पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया जहांनवगछिया के Lingua Zone बायोलॉजी क्लासेस में शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस पर संचालक सह शिक्षक मुरारी चौधरी ने केक काटा व डॉ राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डाला । मौके पर संस्थान के कक्षा दसवीं के वर्षा कुमारी, सपना कुमारी, साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनुपम कुमारी, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, गौरव कुमार, आदर्श कुमार, आनंद कुमार, रिशु कुमार, लक्ष्मण कुमार, अनुभव कुमार, सुमन कुमार, आदित्य कुमार, अनुज कुमार, प्रेमलाल कुमार, सरोज कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे । शिक्षक दिवस के अवसर पर ताइक्वांडो फाइटर क्लब के खिलाड़ियों द्वारा केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया शिक्षक दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सह प्रशिक्षक जेम्स […]

अमन मैथमेटिक्स क्लासेस हॉस्पिटल रोड़ नवगछिया में मनाया गया शिक्षक दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शिक्षक दिवस पर नवगछिया शहर में कई स्थानों पर खासकर कोचिंग संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है वही नवगछिया के हॉस्पिटल रोड स्थित अमन मैथमेटिक्स क्लासेस में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर फूल अर्पित कर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के संचालक अमन कुमार आनंद ने छात्र-छात्राओं को डॉ साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने के बारे में विस्तार रूप से बताया । मौके पर सौरव कुमार ,विष्णु कुमार, अमित यादव,मेराज अजीज,कमल कुमार, सूरज कुमार, प्रेम जीत कुमार,अमित कुमार,सिंटू कुमार,खुशी कुमारी,प्रीति कुमारी , पल्लवी कुमारी सहित कई छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक को उपहार भी प्रदान […]

नवगछिया Lingua Zone बायोलॉजी क्लासेज में मनाया गया शिक्षक दिवस, मुरारी सर नें केक के काटने के बाद किया संबोधित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के Lingua Zone बायोलॉजी क्लासेस में शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया . मौके पर संस्था के संचालक सह शिक्षक मुरारी सर ने केक काटा व डॉ राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डाला । उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में समय के साथ होनें वाले परिवर्तन को बताया, उनोहनें कहा कि किसान की तरह छात्र छात्राएं होते हैं जो फसल की तरह अपनी पढ़ाई और मेहनत करते हैं और परीक्षा के बाद परिणाम उनका फसल की तरह तैयार होकर आता है जिनका जैसा मेहनत रहता है, जिनका जैसा देखरेख रहता है उनका वैसा परिणाम होता है । वही मौके पर संस्थान के कक्षा दसवीं के वर्षा कुमारी, सपना कुमारी, साक्षी कुमारी, […]

नवगछिया में बोले उद्योग मंत्री : युवाओं व किसानों को बेहतरी के लिए लगाए जाएंगे उद्योग

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का शनिवार को नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित स्नेह मिलन अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। यह समारोह एनडीए के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था। मंत्री ने कहा कि नवगछिया के लोगों से विशेष लगाव है। नवगछिया में युवाओं को रोजगार से जोड़ने व किसानों को बेहतरी के लिए उद्योग लगाया जायेगा। मक्का आधारित इथेनॉल फैक्ट्री नवगछिया में लगाया जाना प्रस्तावित है। जिसे फस्ट चरण की स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांगों पर कहा कि नवगछिया खादी भंडार और बाजार समिति के विकास के लिए पहल की जाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने किया तथा संचालन भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा […]

बिहपुर में पूर्व राजद विधायक का जोरदार स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर विधानसभा क्षेत्र की धरती पर बरारी विधानसभा के पूर्व विधायक सह राजद नेता नीरज कुमार यादव में जोड़दार स्वागत किया गया । अपने निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए विधायक का राजद कार्यकर्ता ने एन एच 31 पर फूल मालाओं के स्वागत किया एवं विचार विमर्श किया गया । पूर्व विधायक ने कहा जल्द ही युवा राजद का गठन पुलिस जिला नवगछिया में किया जायेगा जिससे राजद पार्टी को मजबूती मिलेगी । मौके पर सोशलिस्ट पार्टी के नेता गौतम कुमार प्रीतम नवगछिया पुलिस के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, जिला मीडिया प्रभारी आजाद अंसारी ,प्रखंड अध्यक्ष मोईन राइन, महमूद गजनवी, छतीस यादव, मो.मुस्तकीम, अरविंद यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे । DESK 04