Month: September 2021

नारायणपुर : पंचायत चुनाव को लेकर दिया प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत शनिवार को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के शिल्प प्रशिक्षण भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी,सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं नामांकन टेबल पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी कर्मी एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अभ्यर्थियों के नामांकन, नामांकन लेने संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारी को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया। बताया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने मतदान केंद्र के भौगोलिक क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे। साथ ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कमजोर मतदाता का सर्वेक्षण करते हुए सर्वेक्षण प्रतिवेदन कार्यालय को जमा करना है। […]

कदवा भरोसा सिंह टोला के चचरी पुल पर दो पहिया वाहनों का आवागमन चालू ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

पांच सामुहिक शौचालय का भी निर्माण कार्य संपन्न.ढोलबज्जा: बाढ़ की पानी के दबाव से भरोसा सिंह टोला की सड़क टूट जाने के बाद वहां दो गांवों बगड़ी टोला व कार्तिकनगर के लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि- टूटे सड़कों की जगह चचरी पुल बनाकर कर शनिवार को दोपहिया वाहन व पैदल राहगीरों का . भी आवागमन शुरू कर दिया गया है. वहीं गांवों के चारों तरफ बाढ़ के पानी फैल जाने से लोगों को शौच में हो रहे दिक्कतों को देखते हुए, जहां जिप नंदनी सरकार के अथक प्रयास से वहां पीएचईडी द्वारा भरोसा सिंह टोला में तीन व कार्तिकनगर कदवा में दो शौचालय का भी निर्माण कार्य करा ली गई है. DESK […]

ढोलबज्जा : पैसा चोरी के आरोप में, बालक का पैर हाथ बांध पानी में डूबा डूबा कर किया मारपीट ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

चार दिन से बालक लापता. परिवार गहरे सदमे में, दादा ने एसपी को दिया आवेदन.ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा निवासी महेंद्र मंडल के घर गत बुधवार को करीब दो हजार रुपए चोरी हो जाने के बाद वहां के ग्रामीणों ने एक दस वर्षीय बालक को शक के आधार पर बेरहमी से पिटाई कर उसे चार दिन से लापता कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आई है. बालक की मां राधा देवी ने बताई कि- पति श्रवन मंडल बाहर रहते हैं. घर में कोई नहीं था. गांव में महेंद्र मंडल का देहांत होने पर उसके यहां से शव यात्रा में शामिल होने की बुलाहट आई थी. जहां मैंने अपने बेटे संजीत कुमार को हीं भेज दिया. इसी बीच महेंद्र कर […]

कदवा पुलिस ने पशुपालक को केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देकर ऐंठ लिए₹10,000 ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

डॉ बिपिन यादव ने एसपी से शिकायत कर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग. ढोलबज्जा: इन दिनों कदवा ओपी थाने में पुलिस की काली करतूतें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जहां भ्रष्टाचार चरम पर है. पुलिस द्वारा चोर, अपराधी व अवैध धंधेबाजों से सांठगांठ कर रिश्वतखोरी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. ऐसा हीं मामला कदवा के व्हाट्सएप ग्रुप व लोगों के निजी फेसबुक मैसेंजर पेज पर भी देखने को मिल रहे हैं. ज्ञात हो कि गत 31 अगस्त यानि मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम टोला निवासी नित्यानंद यादव की एक भैंस चोरी हो गई थी. चोरी की भैंस मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र में बेचे जाने के दौरान लक्ष्मीनियां कदवा के दो चोर मंगल मंडल […]

नवगछिया एसडीओ नें कराया प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अर्मयादित भाषा बोलने व धमकी देने का आरोप लगाया हैं हैं। अनुमंडल पदाधिकारी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जिसमें गोपालपुर थाना के सैदपुर निवासी राजेश कुवंर को नामजद आरोपित बनाया हैं। बताया गया कि फोन पर राजेश कुवंर ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध नहीं करवाया हैं वहीं इस बातचीत के दौरान अर्मयादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं उपमुख्यंत्री तारकिशोर प्रसाद से कहकर आपका तबादला करवा दूंगा। वहीं विधायक गोपाल मंडल के विरूद्ध भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। DESK 04

शांति पूर्ण पंचायत चुनाव कराने को लेकर नवगछिया एसडीपीओ ने की अपराध गोष्ठी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अपराध गोष्ठी आयोजित किया। उन्होंने बताया कि संगीन कांडों में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए सभी थानाध्यक्ष को कहा गया हैं। चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर सीसीए थ्री के तहत कार्रवाई की जायेगी। सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने एवं जेल से छूट जमानत पर बाहर आए अपराधियों ने निगरानी रखने को कहा। यदि वे आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके जमानत रद्द करने के लिए प्रपत्र तैयार करे उसे न्यायालय भेज दिया जायेगा। हाइवे पर लूट की घटनाओं को रोकने के लिए गश्ती करे। पेट्रोल पंप, बैंक की नियमित जांच करें। मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत […]

कई शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से आज मनाया जाएगा शिक्षक दिवस,शिक्षक दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं में गिफ्ट खरीदने की होड़ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस , यह दिवस डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है । कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से सभी संस्थान इस कार्यक्रम को करने की ठानी है साथ ही साथ बताते चलें कि पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शिक्षक दिवस नहीं हो पाया था इस बार छात्र-छात्राओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, छात्र व शिक्षकों का सामंजस्य मजबूत हो इसके लिए शिक्षक दिवस काफी हर्षोल्लास से मनाया जाता है! भागलपुर एवं नवगछिया शहर में कई गिफ्ट कॉर्नर दुकानों पर एवं केक स्टॉल पर बच्चों की काफी भीड़ दिखी! कई छात्र-छात्राओं से बात करने से पता चला कि हम सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ खाने की व्यवस्था के […]