Month: September 2021

बिहपुर : कहाड़पुर गांव में जारी कटाव , सरकारी सहायता नदारद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

*अब तक कई घई घर हो चुके विलिन बिहपुर स्टेशन की जमीन पर कर रहे जीवन बसर*प्रतिनिधि और पदाधिकारी दोनो ने किया निराश बिहपुर :- कोसी के कटाव में अल्पविराम के बाद फिर से कोसी का तेज कटाव जारी हो गया । गांव की आधी आबादी पहले हीं गांव से पलायण कर चुकी है । गांव के कुछ परिवार बिहपुर रेलवे स्टेशन की जमीन पर घरोंदा बना कर जीवन बसर कर रहे हैं । लगभग दो माह के कोसी के तांडव ने पूरे गांव में दहशत फैला दी । कोसी का कटाव देख भले हीं गांव के लोगों का कलेजा मूँ को आ रहा है पर सबसे आश्चर्य ये है की अब तक प्रतिनिधियों ने निराश किया है । कई […]

बिहपुर : देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

प्रतिनिधि बिहपुर – शुक्रवार को बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बभनगामा के वार्ड संख्या 4 में घर से 5 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की बभनगामा के 4 नम्बर में एक में शराब तस्करी के लिए देसी शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है । जिसपर त्वरित कार्रवाई करते है 5 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर दिलीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया । छापेमारी में एएसआई राघव कुमार सिंह एएलटीएफ विनय कुमार सहित पुलिस बल सामिल थे । DESK 04

रंगरा में नौका प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव में नौका प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगरा पंचायत के मुखिया नवीन मंडल उर्फ पिंटू के द्वारा बीते शुक्रवार को नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कूल आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें रंगरा के 5 टीम और शोरमारी, चापर एवं डुमरिया के एक एक टीम ने हिस्सा लेकर प्रतियोगिता को रोचक बना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा के कलबलिया धार स्थित चैती दुर्गा मंदिर घाट से नौका प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस घाट से नौका चलकर डुमरिया स्थित पुल तक सभी टीम अपनी अपनी नाव लेकर आने के बाद वापस वहीं पर पहुंचे। इस प्रतियोगिता में रंगरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के दिलीप […]

नवगछिया : सड़क दुर्घटना में चार घायल, रेफर ||GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास में मोटरसाइकिल और अज्ञात कार के टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। घायलों में खड़ी थाना क्षेत्र के मिर्जापुरी गांव निवासी कमल हसन की पत्नी रूबी खातून, अमीर हसन, अहमद अंसारी, रुकसाना खातून घायल है, ऊंचा अनुमंडल अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। DESK 04

गोपालपुर विधायक मामले में दिल्ली जीआरपी में प्रह्लाद पासवान नें किया केस, कहा सभी थे नशे में चूर, किया गुंडागर्दी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बीती गुरुवार की रात पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सिर्फ जांघिया औऱ गंजी पहन कर घूम रहे जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की तस्वीरें पूरे देश में वायरल है. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के जीआऱपी थाने में आज दर्ज हुई एफआईआऱ ने विधायक के नंगे घूमने के पीछे की कहानी सामने ला दी है. बिहार के ही जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान नाम के युवक ने दिल्ली जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस एफआईआर में विधायक गोपाल मंडल की करतूत की पूरी कहानी बतायी गयी । दिल्ली जीआऱपी में प्रहलाद पासवान ने जो बयान दर्ज कराया है उसके मुताबिक वे 2 सितंबर को 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना […]

भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में कतरनी चावल एवं जर्दालु आम पर विशेष आवरण का हुआ विमोचन समारोह ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में भागलपुर में उत्पाद होने वाले जर्दालू आम एवं कतरनी चावल पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों को पौधा देकर एवं हैप्पी वैली स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गान से किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय डॉ अरुण कुमार, डाक निदेशक पूर्वी क्षेत्र बिहार, श्री पवन कुमार, डाक अधीक्षक भागलपुर प्रमंडल श्री आरपी प्रसाद एवं विहार कृषि विश्वविद्यालय के डीन श्री आरआर सिंह, निदेशक अनुसन्धान डा फिजा अहमद के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और बिहार विश्ववद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण कुमार ने अपना उदार व्यक्त करते हुए कहा कि आज […]