Month: September 2021

गंजी अंडरवियर मामले में बोले विधायक गोपाल मंडल : सच बोलने से फाँसी नहीं हो जाएगी ||GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

तेजस ट्रेन में गंजी और अंडरवियर पहनकर घूमने वाले नीतीश के लाडले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने अपनी शर्मनाक हरकत पर सफाई दी है. विधायक ने ट्रेन में कपड़े उतारकर घूमने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे ही गंजी और अंडरवियर में घूम रहे थे. उन्होंने कहा, ‘सच में मैं अंडरवियर पहने हुए था. मेरा पेट खराब था. ट्रेन में सवार होने के कुछ देर बाद ही मुझे बाथरूम जाना पड़ा. मैं झूठ नहीं बोलता. जो भी बोलता हूं सच बोलता हूं. ट्रेन वाली बात स्वीकार लेने से मुझे कोई फांसी नहीं हो जाएगी. पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल […]

बिहपुर : पाँच को सम्मानित होंगे खेल गुरु ज्ञानदेव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर – नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा रविवार को बिहपुर रेलवे मैदान में शिक्षक दिवस पर खेल गुरु (प्रशिक्षक)ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया जाएगा । यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने दी और बताया कि खेल गुरु ज्ञानदेव ने राज्य प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को तरासने का काम किया है । इसके कुसल नेतृत्व में खिलाड़ी अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है । इनका सम्मान जिले का सभी राष्ट्रीय व जिला अस्तर के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी करेंगे । इस कार्यक्रम का अगुवाई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार करेंगे । DESK 04

गंजी और अंडरवियर में घूम रहे थे विधायक गोपाल मंडल, दूसरे पैसेंजर ने जताया एतराज तो करने लगे गाली-गलौज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल ने शर्मनाक हरकत की है। चलती ट्रेन में वो कपड़े उतारकर घूम रहे थे। वो सिर्फ गंजी और अंडर वियर पर दिखे। जिसके बाद कोच के अंदर मौजूद दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद विधायक गोपाल मंडल में आपत्ति जताने वाले पैसेंजर के साथ गाली-गलौज की। चलती ट्रेन में कोच के अंदर खूब हंगामा किया। जिसके बाद ट्रेन में स्कोर्ट कर रही RPF की टीम मौके पर पहुंची। विधायक और पैसेंजर को समझाने की कोशिश की। यह मामला तब हुआ जब ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन को पास कर चुकी थी। इस बात की पुष्टि […]

नवगछिया : थ्रीनट लेकर घूम रहा था युवक पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नवगछिया अनुमण्डल के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में नारायणपुर NH 31 31 चौक पर तलाशी के दौरान इस्माइलपुर प्रखंड के फूलकिया निवासी विलास यादव के पुत्र सुमित यादव के पास से भवानीपुर पुलिस ने एक देशी थ्रीनट,एक कारतूस बरामद किया। इसकी पुष्टि करते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि नारायणपुर में वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया था। गुप्त सूचना पर एनएच 31 नारायणपुर चौक पर उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से हथियार,कारतूस बरामद हुआ। सुमित यादव के खिलाफ भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। DESK 04

कदवा में, भरोसा सिंह टोला की सड़क टूटने से दो गांवों के लोगों को निकलना हुआ बंद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

जिप की पहल पर शुरू हुआ चचरी पुल का निर्माण कार्य. ढोलबज्जा: बाढ़ की पानी से नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत भरोसा सिंह टोला की सड़क टूटने से वहां दो गांवों बगड़ी टोला व कार्तिकनगर के लोगों को गांव से निकलना पुरी तरह बंद हो गया है. चारों तरफ बाढ़ की पानी फैल जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बनी हुई है. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी परेशानियों हो रही है. जिप नंदनी सरकार के विशेष पहल पर गुरुवार को वहां चचरी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है, ताकि दोपहिया वाहन व पैदल चलने वालों का आवागमन हो सके. वहीं दुसरे दिन भी भरोसा सिंह टोला पहुंची जिप […]

कदवा व ढोलबज्जा में, 340 लोगों ने लिया टीका ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कोरोना वैक्सीनेशन में, नवगछिया पीएचसी अंतर्गत कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न केंद्रों पर 340 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. जहां उपस्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में 40, उपस्वास्थ्य केंद्र खैरपुर कदवा में 80, एपीएचसी ढोलबज्जा में 30, मरकोश पछियारी टोला में 100 व मवि नंदग्राम के लोकमानपुर में 90 लोगों को टीका लगाया गया. उपस्वास्थ्य केंद्र कदवा दियारा में गुरुवार को बाढ़ की पानी घुसने से स्वास्थ्यकर्मियों और लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शुक्रवार को एपीएचसी ढोलबज्जा, मिल्की टोला, उपस्वास्थ्य केंद्र कदवा दियारा, उपस्वास्थ्य केंद्र खैरपुर कदवा व ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा में वैक्सीनेशन कार्य होगा. DESK 04

कदवा में, 17 कार्टून विदेशी शराब से लदे पिकअप वैन बरामद टेंट के सामानों से ढक कर रखा गया था शराब की पेटी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: गुरुवार को कदवा ओपी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झपरू दास टोला में छापेमारी कर 17 कार्टून विदेशी शराब से लदे एक पिकअप वैन को बरामद कर लिया है. टेंट के सामानों से लदे पिकअप वैन बीआर-10जी 8356 झपरू दास टोला के सड़क पर खड़ी थी. जहां गाड़ी मालिक व धंधेबाज फरार थे. छापेमारी करने गए पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो, उसमें टेंट के सामानों से ढक कर 17 कार्टून विदेशी शराब रखी गई थी. बरामद की गई शराब में झारखंड ब्रांड के रीच एन रेयर की 375 एमएल वाली 357 व 180 एमएल की 2 बोतल तथा अरुणाचल प्रदेश के 375 एमएल वाली राॅयलसन विस्की की 48 बोतलें हैं. […]

गोपालपुर : मिलेगा स्थाई निदान होगा तटबंध का सुरक्षित निर्माण बोले मंत्री संजय झा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

मंत्री संजय झा ने पत्रकारों को बताया कि जिस तरह से यहां पर कटाव एवं बाढ़ के लिए पिछले 10 वर्षों से काम किया गया है उसके तहत अभी तक कोई फलाफल नहीं मिल पाया है इसलिए इसके स्थाई निदान पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा । उन्होंने भागलपुर जिला पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त को जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ गोपालपुर प्रखंड के समीप ब्रम्होतर तटबंध को भी अधिग्रहण कर उसे भी निर्माण कराने को कहा गया । उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमें गोपालपुर इस्माइलपुर को बाहर से बचाना है इसके लिए जो भी हमारे प्रक्रिया होगी हम पूरा करेंगे और भारत सरकार से भी इसमें सहयोग लेंगे । वही इस्माइलपुर से जानवी चौक एवं इस्माइलपुर से […]