Month: September 2021

नवगछिया में कार्यपालक अभियंता रहते हैं राजद प्रत्याशी के आवास पर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा मंत्री से की गई । बताया गया कि वे राजद प्रत्याशी के घर में पेन गेस्ट के रुप में रह रहे हैं और राजद प्रत्याशी को तटबंध पर फ्लैट फाइटिंग के तहत कार्य भी कराया गया है जिस पर मंत्री ने कहा कि यह हमारे जानकारी में नहीं है . अगर इस तरह की बात होगी तो हम जांच कराकर कार्रवाई करेंगे वहीं मौके पर मौजूद भागलपुर सांसद अजय मंडल ने कहा कि कार्यपालक अभियंता का शिकायत पिछले कई महीनों से मिला है लेकिन जिस तरह की शिकायत है या माफी योग्य नहीं है खुद मंत्री ने भरोसा दिया है की अगर वे राजद प्रत्याशी के घर में […]

गोपालपुर : मंत्री संजय झा के सामने इस्माईलपुर जिला परिषद ने उठाया कार्य गुणवत्ता पर सवाल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

इस्माईलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल सहित स्थानीय लोगों ने बाढ़ राहत कार्य की गुणवत्ता को लेकर के सवाल उठाया जिसपर मंत्री नें कहा कि गुणवत्ता पर ध्यान रखा जा रहा है अगर किसी भी तरह की बात हुई हो तो हम लोग इस पर अपने विभागीय टीम को भेजकर जांच भी करा लेंगे । जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने बताया कि यहां पर बालू पर तटबंध निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर के हम लोगों ने कई बार अभियंता को इसकी जानकारी भी दिए लेकिन उस पर किसी तरह की निगरानी नहीं की जा रही है। मौके पर अधिकारी ने मंत्री संजय झा को आश्वासन दिया कि तटबंध निर्माण में जो भी प्रशासनिक समस्याएं होंगी […]

गोपालपुर : जल जमाव की समस्या एवं रिंग बांध से बाहर व प्रखंड मुख्यालय से लेकर अन्य गांव के बीच बांध बनाने की मांग ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गुरुवार को इस्माइलपुर से बिंद टोली रिंग बांध स्पर संख्या 2 और 3 के बीच डिमांड गांव के पास रिंग बांध के कटाव स्थल पर जल संसाधन विभाग संजय झा के द्वारा निरीक्षण किया गया । इस दौरान स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई प्रकार की मांगे रखी गई स्पर संख्या 4 और 5 के बीच स्लुइस गेट बनाने की मांग की गई तथा रिंग बांध पर जाह्नवी चौक से सैदपुर बिन टोली तक पक्की सड़क बनाने की मांग भी की गई तथा रिंग बांध में बोल्डर पिचिंग कार्य कराने की. मांग की गई तथा मुखिया प्रतिनिधि मनोहर मंडल ने रिंग बांध से बाहर इस्माइलपुर पश्चिमी भीठ्ठा के ग्राम इस्माईलपुर, फुलकिया ,रामनगर, रामदिरी सहित पूर्वी भिट्ठा पंचायत के मन्धत […]

नवगछिया : तीनटंगा दियारा में कटाव को देख 50 से अधिक परिवार ने शुरू किया पलायन, सैकड़ो परिवार पलायन की तैयारी में ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

तीनटंगा दियारा में बीते 1 सप्ताह से हो रहे भीषण कटाव से दक्षिणी पंचायत के आधे दर्जन गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक में चाय टोला और ज्ञानी दास टोला के दर्जनों बासा और घर कटाव का भेंट चढ़ चुका है। जबकि सैकड़ों घर कटाव के मुहाने पर आ चुका है। जिसे देख ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। इसके अलावा लोगों की अपनी उपजाऊ जमीन भी लगातार ही कटती जा रही है। कटाव की भयावहता को देखते हुए देव शरण दास, मणिकांत दास, ओम प्रकाश दास, ओपी मंडल, गंगा मंडल, योगिनी मंडल, मुकेश मंडल, रामदेव हरिजन, वकील हरिजन, मनोहर हरिजन, दिनेश हरिजन, जानू राजा, मिट्ठू मंडल के अलावे अब तक में इन गांव […]

रंगरा : नियमित टीकाकरण को ले स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में बैठक का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का वैक्सीनेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारा लगातार हीं टीम बनाकर सभी गांवों में किया जा रहा है। इसे और सफल बनाने तथा नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए बीते गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें टीकाकरण के अलावे कायाकल्प और लक्ष्य विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य केंद्र के व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की रूपरेखा तैयार की गई साथ ही लक्ष्य के तहत स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आए प्रसूता को किस प्रकार की सेवा की जरूरत होती है ताकि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके इन विषयों पर भी चर्चा […]

जल संसाधन मंत्री ने नवगछिया के विभिन्न बाढ़ से हुए कटाव स्थल का विभागीय अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के गंगा कटाव से जूझ रहे इलाके का निरीक्षण बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ जायजा लिया । इस मौके पर इनके साथ विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार हंस अभियंता प्रमुख ई राजेश कुमार कटिहार के मुख्य अभियंता राजेंद्र कुमार महतो थे । विभागीय मंत्री ने नवगछिया इस्माइलपुर सीमावर्ती गंगा प्रसाद जमीनदारी बांध समीप लक्ष्मीपुर चौक का निरीक्षण किया जहां पर वर्ष 2016 में डोबल टूट जाने के कारण पूरा नवगछिया बाढ़ प्रभावित हो गया था साथ ही तटबंध को ऊंचा करने के अलावा इस्माइलपुर को बाहर मुक्त बनाने पर विशेष तौर पर निर्णय लिया गया । मंत्री संजय झा ने इस्माइलपुर प्रखंड के डिमहा गांव के समीप पर संख्या […]

बाढ़ की पानी से टूटी भरोसा सिंह टोला की सड़क, दो गांवों के लोगों का आवागमन पूरी तरह हो गया बंद || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कोसी नदी के जलस्तर घटने के बाद फिर छः दिनों से लगातार जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के कारण कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला शिव मंदिर स्थित ग्रामीण सड़कों पर पानी का दबाव बढ़ने से टूट गई. बुधवार को करीब तीन बजे सड़क टूटने से दो गांवों बगड़ी टोला व कार्तिकनगर के लोगाें का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. दोनों गांवों के लोगों को निकलना पूरी तरह बंद हो गई है. वहीं इस सड़क को टूटने से सात गांवों के करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित हैं. लोगों का मुख्य फोरलेन सड़क से संपर्क भंग हो जाने से रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है. चारों तरफ पानी फैल जाने से गांव टापू में तब्दील […]

गोपालपुर :दो लाख रूपये दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

दो लाख रूपये दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इस संबंध में गोपालपुर थाना के धरहरा निवासी नागेश्वर महतो की पुत्री ललिता कुमारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई हैं। पीड़िता ने एसडीपीओ को बताया कि मैं पड़ोसी प्रींस कुमार से प्यार करती थी। 21 अगस्त को हम दोनो भाग कर संतोषी मंदिर आए। वहां पर मेरे व प्रींस कुमार के परिजन भी आ गए। दोनो की सहमती से हम दोनो की शादी कबुतरा स्थान मंदिर में करा दी गई। शादी के बाद प्रिंस के साथ उसके घर चली गई। छह दिन बाद पति, ससुर अखिलेश सिंह, सास वीणा देवी, धनंजय शर्मा ने मुझसे दो लाख रूपये दहेज मांगने लगे। दहेज […]

बिहपुर : मारपीट का मामला दर्ज || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

बिहपुर :- 28 अगस्त को सोनवर्षा रामनगर निवासी किसान चेतन कुमार के साथ गांव के ही संजय चौधरी ,राजीव चौधरू एवं गुलो चौधरी के जानवरों से चरवाकर जबरन फसल की क्षती पहूँचाई जा रही थी । चेतन के द्वारा मना किया जाने पर चेतन के साथ मारपीट की गई जिसमें चेतन को काफी चोट आई । चेतन के द्वारा बिहपुर थाना में आवेदन दिया गया था । आवेदन थाना इंस्पेक्टर रमेश विश्वाश के हाथ में दी गई पर कोई कार्रवाई नही की गई । फिर चेतन को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी । चेतन के द्वारा नवगछिया एसपी कार्यालय में आवेदन दिया गया । एवं मंगलवार को बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को जानकारी मिली । थाना […]