Month: September 2021

रंगरा : तीनटंगा दियारा में बुधवार को भी कटाव जारी । लोगों के बीच दहशत कायम।बड़ी संख्या में लोगों ने घर छोड़कर किया पलायन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

-सांसद अजय मंडल ने लिया कटाव स्थल का जायजा। रंगरा प्रखंड के तीन टंगा दियारा दक्षिण पंचायत में गंगा नदी में बुधवार को भी कटाव जारी है। तीन टंगा दियारा में हो रहे कटाव की सूचना मिलने के बाद सांसद अजय मंडल बुधवार को तिनटंगा दियारा पहुंचे और कटाव स्थल का जायजा लिया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बात कर कटाव को रोकने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में अगर जरूरत पडी तो मुख्यमंत्री से भी बात करूँगा। बुधवार को कटाव का दायरा और तेजी से बढ गया है। महादलित टोला एवं बिन्दटोली की कटाव स्थल से महज एक सौ मीटर की दूरी रह गई है। लगभग पचीस घर बिल्कुल कटाव के मुहाने […]

रंगरा प्रखंड के मध्य विद्यालय मदरौनी  के शिक्षिका नम्रता मिश्रा का राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन  ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मदरौनी  के शिक्षिका नम्रता मिश्रा का राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया है। राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित शिक्षिका नम्रता मिश्र मुख्य रूप से वर्ष 20 14 से अंग्रेजी विषय की शिक्षिका के रूप में मध्य विद्यालय मदरौनी  में कार्यरत है। राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए इनका चयन खासकर  इनके द्वारा कोरोना काल के दौरान छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण के क्रम में  इनके द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन एवं प्रयोग किए गए शिक्षा के नवीन तकनीक एवं आइडिया के आधार पर किया गया है।  नम्रता मिश्रा मूल रूप से भागलपुर स्थित तिलकामांझी के मूल निवासी हैं। इनके चयन के बाद पूरे रंगरा प्रखंड में शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा छात्र […]

नवगछिया : गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि फिर चढ़ने लगी सड़कों पर पानी बाढ़ की संभावना बढ़ा।
तटबंध पर दबाव के साथ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियागंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से इस्माइलपुर से बिनदटोली एवं रंगरा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति फिर से होने लगा है। यहां पर जिस तरह से वाढ को लेकर के विभाग के द्वारा पूर्व तैयारी किया गया है उसके तहत फिर से निगरानी एवं चौकसी बरतनी होगी फिर से जिन जिन सड़कों पर बाढ़ का पानी सूखकर नीचे चला गया था । वैसे जगहों पर फिर से बाढ का पानी चढ़ने लगा है। सुकटिया बाजार सैदपुर सड़क पर पानी चलने से फिर से यातायात बाधित होने लगा है वही कई जगहों पर रिटर्निंग पानी हो रहा था लेकिन अब फिर से वापस नदी से गांव की ओर होने लगा है ऐसे जल संसाधन विभाग के द्वारा बताया जा […]

नवगछिया : पिछले एक दशक से गंगा नदी का कटाव जारी, अरबों रुपये हुए खर्च, परन्तु कटाव का दायरा बढता ही गया ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियागोपालपुर विधानसभा में पिछले एक दशक से लगातार गंगा नदी के कटाव के कारण दर्जनों गाँव का अस्तित्व समाप्त हो गया तथा हजारों एकड उपजाऊ जमीन गंगा नदी में समा गई। हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ व कटाव से बचाव के नाम पर पिछले एक दशक में कटाव निरोधक कार्यों व बाढ संघर्षात्मक कार्यों में अरबों रुपये खर्च किये गये। परन्तु कटाव का दायरा लगातार बढता ही जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जल संसाधन विभाग के अभियंताओं, ठेकेदारों व राजनेताओं के गठजोड़ ने कटाव निरोधी कार्य को दुधारू गाय बना दिया। जिस कारण घटिया कटाव निरोधी कार्य करवाये जाने के कारण करोडों रुपये की लागत से. करवाया गया काम गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने के […]

नवगछिया : जल संसाधन मंत्री संजय झा इस्माइलपुर व गोपालपुर के विभिन्न तटबंधों का करेंगे निरीक्षण आज ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियाजल संसाधन मंत्री संजय झा गुरुवार की दोपहर को जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक बनाये गये तटबंध व लक्ष्मीपुर से लेकर अभिया तक जमीनदारी तटबंध का निरीक्षण कर इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच डिमाहा गाँव के निकट ध्वस्त हुए तटबंध का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए विभागीय अभियंताओं द्वारा पिछले तीन -चार दिनों से युद्धस्तर पर तटबंधों पर ईंट का टुकडा डालकर गाडियों के चलने लायक बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता से लेकर अभियंताओं की फौज बालू भरी बोरियाँ भरवाने व कमियों को दूर करने में लगे हैं। DESK 04

नवगछिया : यूरिया की काला बाजारी के आरोप में इस्माइलपुर के सत्यम कृषि केन्द्र के प्रोपराइटर पर मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियायूरिया की काला बाजारी के आरोप में इस्माइलपुर के सत्यम कृषि केन्द्र के प्रोपराइटर अमरनाथ पिता विश्वनाथ मंडल पर 7 ईसी एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की सुसंगत धाराओं के तहत प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के लिखित आवेदन पर इस्माइलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। क्या है मामला-सत्यम कृषि केन्द्र इस्माइलपुर के प्रोपराइटर अमरनाथ के द्वारा 25 जुलाई 2021 को नवगछिया के सिमरा गाँव की महिला कृषक पूजा कुमारी पिता करुणेश मिश्रा के आधार कार्ड पर 45 बैग यूरिया की विक्री की गई। जबकि मात्र 5-10 बैग यूरिया ही एक किसान को आधार कार्ड के द्वारा पॉश मशीन से दिया जाना है। जाँच के दौरान उक्त महिला कृषक ने यूरिया की खरीददारी से साफ इन्कार कर […]

रंगरा : गंगा के जलस्तर में वृद्धि से लोगों के घरों के आस पास बाढ़ के पानी का दस्तक, लोग परेशान ||GS NEWS

गंगानवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ के पानी का दस्तक लोगों के घरों के आसपास शुरू हो गया है। बीते 1 सप्ताह तक गंगा के जलस्तर में गिरावट होने से लोगों ने जहां राहत की सांस ली थी। वही जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। जैसे जैसे गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रहा है, लोगों ने एक बार फिर विस्थापन के लिए ऊंचे स्थानों की तलाश शुरू कर दी है। लिहाजा एक माह से विस्थापित होकर कटरिया रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे 31, स्कूल सहित मुख्य सड़क मार्ग के अलावे ग्रामीण सड़कों पर अपने परिवार सहित मवेशी लेकर बसेरा बनाए हुए थे। जलस्तर गिरने से लोग वापस अपने घरों की ओर लौट हीं रहे […]

गोपालपुर : गोविंद बोल भाई राधे राधे जयकारों के साथ गोसाईं गाँव में श्री कृष्ण भगवान प्रतिमा का हुआ विसर्जन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव का बुधवार की संध्या स्थानीय गोसाई गांव गंगा घाट में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही जन्माष्टमी महोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । बताते चलें कि सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गोसाई गांव के ग्रामीण गंगा घाट से गंगाजल व मिट्टी लाकर श्री कृष्णा लला का पूजा अर्चना करते हैं । कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहता है । जन्माष्टमी पर सोमवार की रात्रि को भगवान श्री कृष्ण लाला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना किया गया । मेड़ पर श्री कृष्ण लला, गणेश जी महाराज, वासुदेव जी महाराज एवं माता देवकी एवं […]