Month: September 2021

जलजमाव के कारण नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में गेहूं की बोआई समय पर नहीं होने से किसानों के समक्ष गंभीर समस्या ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

अनुमंडल के गंगा व कोसी नदी की बाढ़ से गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों में हजारों एकड में बाढ के पानी से जल जमाव की समस्या हैं। जल जमाव होने पर समय से गेहूं सहित अन्य फसल की बोआई नहीं हो पायेगी। इससे किसानों को काफी परेशानी होगी। पिछले एक दशक से इस इलाके के किसान जल जमाव से निजात हेतु सरकारी अधिकारियों व विभिन्न दलों से . जुड़े जनप्रतिनिधियों के समक्ष इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा रहे हैं।किसान वचनेश्वर मंडल, विश्वजीत यादव व गजेन्द्र महतो ने बताया कि बाढ व बरसात के कारण मकई की फसल भी नहीं हुआ।अब गेहूं की फसल की बुआई भी समय पर नहीं होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो […]

नवगछिया : जलकर विवाद में हुई गोलीबारी में आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियाजलकर विवाद में इस्माइलपुर थाना में गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया बोचाही निवासी नवनीत कुमार के लिखित आवेदन पर नवटोलिया बोचाही के ही बबलू मंडल, मनोज मंडल, अजय मंडल, चंदन मंडल, मुरारी मंडल व मनोज मंडल पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मंगलवार की रात को जलकर विवाद में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जफरूदास टोला के निकट मछली मारने के विवाद में गोली बारी हुई थी. थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है तथा अपराधियों की धर पकड के लिये छापेमारी किया जा रहा है। DESK 04

रंगरा : मुरली के समीप सड़क दुर्घटना में सहोड़ा के युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के NH 31 मुरली चौक के समीप बीते गुरुवार की सुबह एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव के जागेश्वर यादव के 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव और घायल ढोरे यादव के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू रंगरा से नवगछिया की तरफ अपनी मोटरसाइकिल से पीछे एक और व्यक्ति को बैठा कर जा रहा था। इसी क्रम में मुरली चौक के समीप एक मोटरसाइकिल चालक तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर इनके मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया। जिससे सोनू बुरी तरह जख्मी हो गया। इस दुर्घटना के बाद जब तक आसपास के लोग दौड़े मौके […]

बिहपुर में स्कार्पियो से बरामद हुआ शराब की बड़ी खेप ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर के महंथ स्थान चौक पर झंडापुर ओपी भूपेंद्र कुमार वाहन चेकिंग के क्रम में महंत स्थान चौक के पहले स्कॉर्पियो रूकी और गाड़ी से चार तस्कर केला बगान में भागे । पुलिस ने तत्काल स्कॉर्पियो को कब्जे लेकर पड़ताल शुरू किया तो पुलिस के होश उड़ गये ।स्कॉर्पियो के अंदर तहखाना जैसा बना कर शराब को छुपा कर रखी गई थी । ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की एक उजला स्कॉर्पियो में इंपीरियल ब्लू 375 मिली की 132 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 मिली की 6 बोतल एवं रॉयल स्टेग की 375 मिली की 36 बोतल कूल मिलाकर 174 बोतल शराब हुआ । पुलिस के लगातार क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही हैं जिस कारण इलाके में […]

नवगछिया में रफ्तार की कहर ने युवक को रौंदा इलाज के दौरान गयी जान ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

नवगछिया:- रंगरा प्रखंड के सहौरा पंचायत के जागेश्वर यादव के छोटे पूत्र 21वर्ष सोनू कुमार का गुरूवार को अपने बड़े पापा ढोरो यादव के साथ सुबह नवगछिया जाने के दौरान मंकनपूर कचहरी के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पीछे से युवक को रौंद दिया स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल लाया गया युवक को स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत भागलपर मायागंज रेफर किया गया जहाँ पर इलाज के दौरान युवक को सुबह के. 9:30बजे उन्हे मृत घोषित कर दिया मृत सोनू के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया इस हृदय विदारक घटना से परिवार सहित परिजनों के बीच कोहराम मच गया मौके पर मायागंज अस्पताल पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार ने पीडित […]

नवगछिया पुलिस जिला में तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से लोगों के गुम या चोरी हुए मोबाइल किए गए बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिला में मोबाइल चोरी व गुम होने के संबंध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आवेदक द्वारा आवेदन दिया गया था, उस आवेदन पर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चोरी व गुम हुए मोबाइल को नवगछिया पुलिस द्वारा तकनीकी सहयोग से बरामद किया गया, जिससे उनका चोरी व गुम हुए मोबाइल वापस मिल गए हैं, नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने . बताया कि लगभग 10 लोगों का मोबाइल हम लोगों ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर नवगछिया पुलिस के द्वारा तकनीकी सहयोग से बरामद कर लिया है! बताते चलें कि जिन लोगों का मोबाइल गुम या फिर चोरी हुआ था उनमें से थे संजीव कुमार सिंह श्रीपुर से, रमेश सिंह श्रीपुर से, मोहम्मद शाहबाज अली नारायणपुर […]

रंगरा स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम को दिया गया आइरन सुक्रोज का प्रशिक्षण ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते बुधवार को सभी एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को आयरन सुक्रोज संबंधित प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण का क्रियान्वयन स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार और डॉक्टर पिंकेश कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर डॉ रंजन ने बताया कि सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया है। जो इस प्रशिक्षण के बाद गांव में जाकर आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 30 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल जांच कर उन्हें दवाई के साथ-साथ उचित परामर्श भी देंगे। साथ ही लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन करेंगे। ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की । बीमारी अब कम उम्र वाले लोगों को भी अपना […]

नवगछिया : मछली पकड़ने को लेकर के दो पक्षों में गोलीबारी एसपी के निर्देश पर इस्माइलपुर पुलिस कर रही है जांच ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियानवगछिया के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत जयपुर दास टोला गांव के समीप मछली पकड़ने को लेकर के दो पक्षों के बीच गोलीबारी होने की बात प्रकाश में आया है गोलीबारी की घटना की सूचना नवगछिया एसपी को स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया जिसके उपरांत इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ जांच किया जानकारी के अनुसार तटबंध टूटने के बाद जयपुर दास टोला के समीप सड़क ध्वस्त हो गया है। जहां पर 20 से 25 फीट गहरा पानी हो जाने के कारण वहां पर मछली पकड़ने के लिए स्थानीय मछुआरों के द्वारा जाल लगाया गया है इसी मछली पकड़ने को लेकर के इस्माइलपुर पूर्वी बिठा एवं नवटोलिया गोपालपुर के लोगों के द्वारा विवाद करने पर गोलीबारी की गई है। इसमाइलपुर पुलिस […]