Month: October 2021

रंगरा जिलापरिषद पद पर सिंधो कुमारी पति कन्हैया मंडल नें किया नामांकन दाखिल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद पद पर जिला परिषद पद की उम्मीदवार सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल नें सोमवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया । वहीं मौके पर जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें बताया कि चुनाव में वह अपने पति के कहने और परिवार वालों के विचार के बाद खड़ी हुई हैं उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में विकास करने का है । वही मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि चुनाव में उनका मुद्दा सड़क नाला और विभिन्न सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का है वह पूरे मेहनत के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं । लोगों का भी प्यार मिल रहा है हर तरफ लोगों का कहना है […]

नवगछिया जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर कर रही जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण देवी अपना चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर चुनाव प्रसार प्रचार कर रही है । सोमवार को किरण देवी अपने पति धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह के साथ नवगछिया प्रखंड के जमुनिया पंचायत में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं । मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि कई खास विशेष मुद्दे पर वह काम करना चाहती हैं इस उद्देश्य वह चुनावी मैदान में हैं । उनका चुनाव चिन्ह आटा चक्की छाप हैं जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर है । जहां मतदाता उन्हें वोट कर भारी बहुमत से विजई बनाएंगे । मौक़े पर उपस्थित मतदाताओं ने भी प्रत्याशी को भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से इस बार परिवर्तन की हवा है । DESK […]

बिहपुर : सोनवर्षा में शराब पीने से एक युवक की मौत, वार्ड सदस्य उम्मीदवार ने पिलाया था शराब ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

मायागंज ले जाने के दौरान रास्ते में मौत मृतक ठेला चला कर परिवार का करता था गुजारा बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 रविदास टोला में शनिवार की शाम शराब पीने से कपिलदेव दास उर्फ कापो (उम्र 40 वर्ष) की मौत हो गया. मृतक युवक के बडे भाई पप्पू रविदास ने बताया की दोपहर करीब 12 बजे पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे तेजू रविदास एवं उसका दोस्त संतोष दास ने अपने घर पर ले जाकर शराब पिलाया. जब मृतक कपिलदेव रविदास नशे में बेहोश हो गया तो दोनों ने सोनवर्षा दोमुही चौक पर छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद मृतक […]

नवगछिया : श्रीमद्भागवत कथा में बोले कथावाचक : भगवान वो नहीं देते जो आप माँगते, भगवान वो देते हैं जो आपके लिए सही होता हैं ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे गोसाई गांव के गंगा तट पर लगातार पांचवीं बार आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन कथावाचक स्वामी नारायणपुर दर्शन जी महाराज नें कहा की भगवान वो नहीं देते जो आप माँगते हैं बल्कि भगवान वो देते हैं जो आपके लिए आवश्यक होता हैं ।पहलें दिन की कथा में स्वामी जी नें कथा में एक से बढ़कर एक भजन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । वहीं मौके पर ग्रामीण शंभू यादव, टिंकू यादव, अशोक यादव, अमित कुमार, ईलू कुमार, सुमन यादव, अजित कुमार यादव, संतोष कुमार, सुमित कुमार, निर्मल, रितेश, सुधीर, अनिल, आनंद सहित सैकड़ों महिला व पुरुष भक्त कथास्थल पर उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर […]

रंगरा के साधोपुर में मिट्टी काटने के क्रम में हुआ घसान, दो घायल, एक गंभीर ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के सधोपुर गांव में बांध पर मिट्टी काटने के क्रम में हुए घसान में दबने से ढोड़ी शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी और पंकज कुमार दास का 10 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है जिसमें सन्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सन्नी को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजन एक ऑटो से घायल को लेकर भगलपुर के लिये रवाना हुए हैं, जबकि मनीषा की स्थिति खतरे से बाहर है. DESK 04

65 % मतदान के साथ नारायणपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर में रविवार को प्रखंड के ग्यारह पंचायत में छह पदों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कई बूथों पर शाम छह बजे तक मतदान हुआ। नगरपारा उत्तर पंचायत के बूथ संख्या तेईस पर बायोमेट्रिक की कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण दस मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। जबकि बूथ संख्या सत्त्तर पर वार्ड सदस्य पद के ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण बीस मिनट तक मतदान बाधित रहा । किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन चौकस और मुस्तैद थे। भागलपुर जिला अधिकारी सुब्रत सेन, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी दिनभर दौड़ती रही। कहीं से भी किसी प्रकार की […]

नवगछिया : लावारिस अवस्था में पानी से मोटरसाइकिल बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत मालपुर धार के पुल के नीचे एक लावारिस अवस्था में मोटरसाइकिल स्थानीय लोगों ने रविवार को देखा जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा निकालने का प्रयास किया गया । लावारिस मोटर साइकिल के पानी में रहने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा इस्माइलपुर पुलिस को. इसकी सूचना दी गयी लेकिन पंचायत चुनाव में व्यस्त रहने के कारण मौके पर पुलिस नहीं पहुँच पाई । हालांकि देर शाम तक स्थानीय लोगों के द्वारा मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास किया गया । स्थानीय किसान मनोज मंडल बताते हैं कि मोटरसाइकिल पानी में है यह चोरी वाला बाइक जैसा लग रहा है वैसे पानी निकालने के बाद पता चल पाएगा। DESK 04

नवगछिया में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन रविवार को हाई स्कूल नवगछिया में किया गया। टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव) थे। टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स, विकास चौरसिया, शिक्षक शंभु शरण पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-रेड वन बेल्ट – जिनी खातुन, कुमार लोकेश शरण। ग्रीन बेल्ट – आदविक चिरानियायेलो बेल्ट – पीयूष राज, अनीकेत यादुका, भुपेन्द कुमार, अमवी राज, हर्ष अभिनन्दन , मुकेश कुमार सिंघम। वहीं मौके पर जिला मीडिया प्रभारी जेम्स फाइटर ने बेल्ट प्रमोशन […]