Month: October 2021

रंगरा जिलापरिषद हेतु आज 25 अक्टूबर को सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल करेंगे नामांकन हेतु पर्चा दाखिल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के जिला परिषद पद पर जिला परिषद पद की उम्मीदवार सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल आज 25 अक्टूबर 2021 सोमवार को सुबह 10:00 बजे अपना नामांकन नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में दाखिल करेंगी । वहीं इस बाबत जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि नामांकन रैली सुबह 10:00 बजे से निकाली जाएगी उन्होंने मौके पर बताया कि पहली बार सिंधु कुमारी यानी उनकी पत्नी चुनावी मैदान में है जो रंगरा से जिला परिषद पद पर चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि उनका नारा ही है की साथ चले साथ बढ़े । DESK 04

नवगछिया : गोसाईंगाँव गंगा घाट से निकाला गया श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे गोसाई गांव के गंगा तट पर लगातार पांचवीं बार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। लगातार पांचवी वर्ष गोसाईगाँव में गंगा नदी के किनारे गंगा प्रसाद बाँध पर श्री श्री 108 भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है । भागवत कथा जान यत्र के प्रारंभ होने से पूर्व आज रविवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ गोसाईगाँव मध्य विद्यालय के समीप स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण से विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया किस में 108 कलर्स को महिलाएं नव विवाहित महिलाएं व कुमारी कन्या अपने माथे पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई । […]

नवगछिया : महिला प्रत्याशी का उत्साहवर्धन करनें पहुँची जिप शबाना आज़मी ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड सह रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के जिप सदस्या शबाना आजमी शनिवार को नामांकन केंद्र रंगरा प्रखंड कार्यालय के समीप उपस्थित महिला प्रत्याशीयों का उत्साहवर्धन करने पहुंची । उन्होंने महिलाओं को पंचायत चुनाव में भागीदारी लेने हेतु बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अब गांव की सरकार बनाने में महिलाओं का भी शानदार योगदान है खासकर नव उम्र की महिलाएं भी पंचायती सरकार को चलाने में सक्षम है । वहीं मौके पर कई समर्थक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । DESK 04

नवगछिया : तेतरी उत्तरी पंचायत समिति से प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो अपनें पत्नी रीता देवी के लिए कर रहें जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड में पंचायत चुनाव प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क अपने चुनाव चिन्ह लेकर शुरू कर दिया गया है वही इसी कड़ी में नवगछिया प्रखंड के तेतरी उत्तरी भाग संख्या 09 से पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार रीता देवी पति संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने अपनी पत्नी रीता देवी हेतु पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है । तेतरी में के जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव में गोपालपुर से राष्ट्रीय जन जन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं और क्षेत्र के लोग उन्हें बखूबी जानते हैं इसलिए भी और वे पंचायत के हैं और गांव में रहते हैं हर किसी के साथ खड़े रहतें हैं इसलिए भी लोग उन्हें भरपूर प्यार दे रहे […]

रंगरा के नामांकन केंद्र के बाहर कैम्प कर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी का उत्साह वर्धन कर रहें कन्हैया मंडल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव 2021 एक अलग नया स्थान रख रहा है इस बार चुनाव में युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है और प्रत्येक पद पर युवा वर्ग आगे बढ़कर इस महापर्व में भाग ले रहा हैं । शनिवार को रंगरा प्रखंड कार्यालय के गेट के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल नें कैम्प करना शुरू कर दिया हैं । पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी हेतु युवाओं का उत्साहवर्धन कन्हैया मंडल स्वयं से कर रहे थे। वहीं मौके पर उनके साथ कई युवा व उनके समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

हत्या कांड के दो आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नीलम भारती हत्याकांड में परवत्ता थाना की पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। आरोिपत भागलपुर हबीबपुर थाना के हबीबपुर कोयरी टोला शिवाजीनगर निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार, बांका जिला के टेकानी लक्ष्मी कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अनुसंधान में अमित कुमार का नाम सामने आया। लक्ष्मी कुमारी पर बिहार मद्यनिषेध एवं उतपाद अधिनियम के तहत पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज हैं। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि परवतता थाना के गोनरचक निवासी सर्वेश मंडल की पत्नी नीलम भारती की हत्या कर शव को बोरा में बांध कर कुंआ में फेक दिया था। मृतक महिला के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। सर्वेश मंडल को पुलिस ने हिरासत में लेकर […]