Month: October 2021

नवगछिया के रंगरा में चौथे दिन 363 उम्मीदवारों ने दिया नामांकन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया  के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 363 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चले नामांकन प्रक्रिया में मुखिया पद के लिए 5 महिलाओं एवं 16 पुरुष सहित  कुल 21 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 13 महिला एवं 8 पुरुष सहित  कुल 2 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। वार्ड सदस्य पद के लिए 113 महिला एवं 98 पुरुष सहित कुल 211 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।वहीं दूसरी ओर सरपंच पद के लिए 10 महिला एवं 10 पुरुष सहित  कुल 20 लोगों ने एवं ग्राम पंचायत के […]

गोपालपुर से लोडेड देशी कट्टा व छह जिंदा कारतूस के साथ तीन को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्पर संख्या सात के निकट अपराध की योजना बनाते तीन शातिर बदमाशों को एक लोडेड देशी कट्टा व छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर किया। गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तीन शातिर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना गंगा नदी के किनारे स्पर संख्या सात के पास बना रहे हैं। जिस पर गोपालपुर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधी इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मंधत टोला के अशोक सिंह पिता डगरू सिंह, फूचो मंडल पिता छेछन मंडल व रामधारी सिंह पिता भूदेव सिंह हैं।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों […]

नवगछिया में बोले रेल एसपी : आगामी पर्व त्योहार के मौके पर यात्रियों की पर रखें विशेष नजर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया : रेल यात्रियों की समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था रहे इसको लेकर के कटिहार रेल एसपी ने नवगछिया रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने के निरीक्षण के उपरांत कहीं रेल एसपी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि जिस तरह से अभी पर्व त्यौहार के महीने होने के कारण अलग-अलग प्रदेशों से लोग ट्रेन पर यात्रा कर घर पहुंच रहे हैं इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर के थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का वेडर या अवैध समान विक्रेता ट्रेन में बेचते हुए नजर नहीं आनी चाहिए अगर ऐसा होता है तो बड़ी कार्यवाही किया जाएगा एसआरोपी ने कहा नवगछिया में . जिस तरह जीआरपी थाना है उसी तरह से कुर्सेला मधेपुरा […]

कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला में हो रहे भीषण कटाव ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

नदी किनारे बांधे छः मछुआरों की नाव व तीन लाख की जाल कोसी नदी में लापता. गांव के आस्तित्व पर भी खतरा, दहशत में जी रहे ग्रामीणों. ढोलबज्जा: लगातार तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण कदवा के कोसी नदी ने बाढ़ जैसी भयावह स्थिति कर दी है. कोसी नदी की जलस्तर में एकाएक वृद्धि हो जाने से इन दिनों नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ठाकुरजी कचहरी टोला में कटाव काफी तेजी से हो रही है. ग्रामीणों उमेश सिंह, दिलीप सिंह, जितेंद्र कुमार ठाकुर, पप्पू सिंह, बुधन निषाद, नुनूलाल मलिक निषाद व दयानंद सिंह के साथ अन्य ने बताया कि- बीते बुधवार की रात कटाव के कारण मिट्टी की धसान गिरने से नदी किनारे बांधे मछुआ संघ के छब्बू […]

रंगरा : नामांकन केंद्र के बाहर पंचायत चुनाव के युवा प्रत्याशी का कन्हैया मंडल कर रहें उत्साहवर्धन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव 2021 एक अलग नया स्थान रख रहा है इस बार चुनाव में युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है और प्रत्येक पद पर युवा वर्ग आगे बढ़कर इस महापर्व में भाग ले रहा हैं । शुक्रवार को रंगरा प्रखंड कार्यालय के गेट के समीप मानो पूरा प्रखंड ही उमड़ पड़ा है विभिन्न पदों पर हो रहे नामांकन को लेकर ठसमठस भीड़ बनी हुई थी । वही मौके पर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी हेतु युवाओं का उत्साहवर्धन कर रहे थे। मौके पर उनके साथ कई युवा व उनके समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

नवगछिया : भवानीपुर पंचायत के वार्ड 02 से शिखा विश्वास नें दिया नामांकन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 से वार्ड सदस्य पद हेतु शिखा कुमारी ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। उनके पति विश्वास झा ने बताया कि वार्ड में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए शिखा कुमारी चुनाव में उतरी हैं। युवाओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से जीत सुनिश्चित होने का उन्होंने दावा किया। वहीं प्रत्याशी शिखा कुमारी ने कहा कि इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि कार्य को कराने के नाम पर जो घूसखोरी चरमसीमा पर है उसे चुनाव जीतने के साथ ही बिल्कुल बंद करवाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य होगा। वहीं उन्होंने बताया कि गरीबों की मदद और अवरुद्ध विकास कार्य हर स्थिति परिस्थिति में पूर्ण होगा। उधर सैकड़ों समर्थक […]