Month: October 2021

नवगछिया : बीआरसी गोपालपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला आयोजित ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा की अध्यक्षता में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला आयोजित किया गया।कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार गुप्ता ने उपस्थित विद्यालय प्रधानों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के । पाँच विन्दुओं पर विस्तार से बताया गया मौके पर श्री अरविन्दो सोसाइटी के समन्वयक राजीव कुमार, बीआरपी भवेश कुमार, निष्ठा टेकनिकल टीम को चंदन कुमार, कौशल किशोर सहित प्राथमिक, मध्य, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, आँगनबाडी सेविकाओं, अनिल गुप्ता, अटल बिहारी, जय कुमार पासवान वगैरह की मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस अधिकारी कर्मियों को दिया गया श्रद्धांजलि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस लाइन में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों को शोक सभा के दौरान श्रद्धांजलि देते हुए ऐसे पुलिस अधिकारी का नाम पर कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि नवगछिया नई पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां पर शहीद पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को सलामी देकर उन्हें याद की । गई इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की सेवा करते हमारे पुलिस पदाधिकारी जवान शहीद होते हैं यह हम लोगों की गर्व की बात है हम जैसे लोगों को ऐसे पुलिस पदाधिकारी को याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस 21 […]

नवगछिया : जल्द ही दियारा के सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री ने दिया लोगों को आश्वासन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के दियारा जाने वाली डुमरिया-तिनटंगा जर्जर सड़क मार्ग की समस्या को लेकर नवगछिया के भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज कुमार मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर सड़क की दुर्दशा की जानकारी दी इस मौके पर इनके साथ इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल भी साथ गए थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता मनोज कुमार मंडल ने बताया कि 18 जुलाई 2021 को डुमरिया तीनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग की दुर्दशा सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा आवेदन को स्वीकृत कर मिलने के लिए 18 अक्टूबर को बुलाया गया है। जिसके लिए जिला समाहरणालय के कुछ पदाधिकारी के साथ वे पटना गए एवं मुख्यमंत्री से मिलकर […]

कदवा में, बारिश से सड़कें हुआ जलमग्न, धान व सब्जियों की फसल बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

ढोलबज्जा: लगातार दिनों तक हुई बारिश से कदवा व ढोलबज्जा थाना जाने वाली सड़कें जलमग्न हो गई है. ढोलबज्जा के थाना चौक व कदवा थाना रोड के कोसी बांध समीप, करीब 50 मीटर के दायरे में बारिश की पानी सड़कों पर चढ़ गई है. जिससे स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दो-चार पहिया वाहन सड़क से नीचे उतर कर गड्डे में फंस जा रहे हैं. कदवा थाना की रोड टूटी हुई है. जहां पानी चढ़ जाने से कई मोटरसाइकिल चालक गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं. गुरूवार को मोटरसाइकिल से दूध की केन लेकर जा रहे नंदग्राम कदवा निवासी सुखो शर्मा गिर गया. वहीं केला के लिए जा रहे एक पिकअप […]

नामांकन केंद्र के बाहर युवाओं का हौसला अफजाई करने पहुंचे रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव 2021 एक अलग नया स्थान रख रहा है इस बार चुनाव में युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है और प्रत्येक पद पर युवा वर्ग आगे बढ़कर इस महापर्व में भाग ले रहे हैं पिछले चरणों के आयोजित चुनाव मुकाबला को अगर देखा जाए तो युवा वर्ग खासकर 40 साल से कम आयु के अधिकतर प्रत्याशी की विजयी हुई है। अब पंचायत में भी अब युवाओं को स्थान दिया जा रहा है ताकि क्षेत्र समृद्ध हो सके । उक्त बातें रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी के पति कन्हैया मंडल ने कहा वही मौके पर उन्होंने युवाओं का उत्साह वर्धन भी किया । मौक़े कर कई दर्जन युवा उपस्थित थे । DESK 04

अपने लिए हमने सड़कें और बांध बनाए लेकिन नदियों को रास्ता नहीं दिया: प्रो भारती ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

कोसी मित्र सहरसा स्थानीय कला ग्राम में कोसी नदी तथा बाढ़ की समस्या विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित की गयी । परिचर्चा में डॉ.महेंद्र कुमार, मिथिला विश्वविद्यालय के पी -एच. डी. शोधार्थी हरीशंकर गुप्ता तथा नितीश प्रियदर्शी ने कोसी नदी और बाढ़ की समस्या पर अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता के रूप में नदी विशेषज्ञ तथा फ़िजी में भारत के पूर्व सांस्कृतिक राजनायिक प्रो. ओम प्रकाश भारती ने अपने व्याख्यान में कहा- किनारों की मर्यादाओं को तोड़ना नदियों का शास्त्रसम्मत आचरण है । भारतीय ज्ञान परंपरा में बाढ़ वृद्धि और समृद्धि का प्रतीक रही है । ज्ञान और धन की बाढ़ सामाजिक अपेक्षाएँ रहीं हैं । तो नदियों की बाढ़ की उपेक्षा क्यों। नदियाँ उपेक्षित हुई । नदी आधारित […]

नवगछिया : शिक्षक अमरनाथ को श्रीमती बेली झा सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोसाईं गाँव, नवगछिया में एक सादे समारोह में वर्ष 2019 के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय, लाजपत पार्क, भागलपुर के शिक्षक अमरनाथ झा को श्रीमती बेली झा सम्मान के संस्थापक विभूति बी. झा द्वारा यह सम्मान दिया गया। ज्ञात हो कि यह सम्मान भारद्वाज परिवार की तरफ से विभूति अपनी माताजी के. नाम पर साहित्य, हास्य, शिक्षा और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले को देते हैं। मौके पर अमरनाथ ने कहा कि जिन्होंने कलम पकड़ना सिखाया है उनके नाम का शिक्षा का पुरस्कार मेरे लिए अमूल्य है। समारोह में मधुमति ठाकुर, कुमार गौतम, गौरव, बरुन बाबुल, माधुरी झा, ममता झा, प्रिया झा,जगदीश यादव, सोनू ठाकुर, हरि रंजन और अन्य […]

रंगरा में पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 91 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 91 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चली। इस दौरान मुखिया पद के लिए कुल 7 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इनमें से रंगरा पंचायत से ओम प्रकाश मंडल, तिनटंगा दियारा  (उत्तर) पंचायत से ललन जयसवाल ने अपना नामांकन पर्चा भरा। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 7 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।वार्ड सदस्य पद के लिए 61 लोगों ने ।वहीं दूसरी ओर सरपंच पद के लिए कुल 4 लोगों ने एवं ग्राम पंचायत के […]

नवगछिया : लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण पुनः गाँवों में बाढ जैसा दृश्य ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया : लगातार तीन दिनों से मूसलधार वर्षा होने के कारण पुनः गाँवों में बाढ जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया है. चारो ओर वर्षा का पानी फैलने के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. सडकों पर पानी होने के कारण नारकीय स्थिति उतपन्न हो गई है. गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सैदपुर में मुख्य सडक पर पानी जमा हो गया है। सैदपुर -सुकटिया बाजार सडक पर पानी बहने लगा है। वीरनगर में भी सडक पर पानी हो गया है। बडी मकंदपुर गाँव, धरहरा, तिरासी, डिमाहा में भी सडकों व ग्रामीणों के घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है. इस्माइलपुर प्रखंड के गाँवों की स्थिति वर्षा के कारण काफी गंभीर हो गई है। जिस कारण लोग अपने -अपने घरों में […]