Month: October 2021

कदवा की प्रेमी जोड़े ने ढोलबज्जा से भाग कर की शादी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

सोशल मीडिया पर फोटो व लड़की की हस्तलिखित पत्र वायरल. ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला कदवा की एक प्रेमी जोड़े ने ढोलबज्जा से भाग कर अपनी शादी कर ली है. प्रेमी युगल गोला टोला कदवा निवासी मंटू सिंह के बेटे निवास कुमार व लड़की गांव के हीं मसूदन मंडल की पुत्री मनीषा कुमारी बताई जा रही है. बीते मंगलवार से शादी की बंधन में बंधे प्रेमी जोड़े की तस्वीरें व लड़की के हाथों लिखित एक पत्र सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर खूब वायरल हो रहे हैं. जिसमें मनीषा ने लिखा है कि मैं और निवास फोन से बात कर रहे थे. इसी दौरान घर वालों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद जब मैं निवास से शादी […]

रंगरा में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हुआ पंचायत चुनाव का नामांकन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव को लेकर रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के चुनाव के लिए बीते बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। जिसे लेकर रंगरा चौक प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पदों के नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रत्येक पदों के लिए काउंटर के सामने बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। जबकि मुख्य द्वार पर मजबूत बेरीकटिंग करते हुए पुलिस बलों को तैनात किया गया है। सभी काउंटरों पर पुलिस बल मौजूद थे। इसके अलावे मुख्य द्वार के सामने सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर खड़ी थी। पुलिस बलों की मॉनिटरिंग रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान कर रहे थे। बीते बुधवार को पूरी शांति व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ, […]

रंगरा : आकाशीय बिजली से तीन मवेशियों की मौत, पशुपालक घायल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा में बीते बुधवार कि सुबह तीन मवेशियों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के भीमदास टोला निवासी नारायण यादव के पुत्र पपलेश यादव अपने तीनों मवेशियों (भैंस) को लेकर सुबह के 6:00 बजे चारा खिलाने के लिए अपने खेत ले गया था। लगभग 7:00 बजे जोरदार आकाशीय बिजली गिरने से खेत में चर रहे तीनों मवेशियों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि मवेशी चरा रहे पशुपालक वहीं घायल हो कर बेहोश हो गया। थोड़ी दूर पर ही और मवेशी चरा रहे पशुपालकों ने दौड़ कर पपलेस को वहां से उठाकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां […]

नारायणपुर में 33 प्रतिशत धान का फसल बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर-लगातार हो रही वर्षा से धान का किसान काफी परेशान है। प्रखंड अंतर्गत आठ पंचायत में धान की खेती होती है। जयपुर चुहर पश्चिम, नगरपारा उत्तर, रायपुर, भवानीपुर, नगरपारा दक्षिण,नगरपारा पूरब, सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम में धान की खेती होती है। लगातार वर्षा से धान का फसल बर्बादी की तरफ है नारायणपुर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि वर्षा हुई है। इससे धान का फसल बर्बाद हुआ है।लेकिन अभी चुनाव में व्यस्त रहने के कारण इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकता हूं। कोई आंकड़ा नहीं है। फसल बर्बाद होने का आंकड़ा सर्वे के बाद बताया जाएगा। DESK 04

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा झल्लू दास टोला एवं भीम दास टोला में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा झल्लू दास टोला एवं भीम दास टोला में बुधवार को रुक रुक कर हो रहे जोरदार बारिश में ही जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया के खरीक के समीप भीषण कार दुर्घटना में एक की गई जान कई हुए घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के खरीक के समीप NH31 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर अपनी निजी कार से होने वाली पत्नी का नामांकन कराने जेपी कॉलेज नारायणपुर जा रहे युवक का भीषण कार दुर्घटना हो गया जिसमें सड़क दुर्घटना में मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोषिई गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक लख्खी शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी कांग्रेस नेत्री सविता देवी की मौके पर ही जान चली गई । वही मृतिका के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश शर्मा एवं मुकेश की होने वाली सास मधेपुरा के ही रतनवारा थाना क्षेत्र के मुरौत निवासी अंजनी देवी 50 वर्षीय पति बासुकी शर्मा व मंगेतर सोनल कुमारी 20 वर्षीय घायल हो गई। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खरीक […]

नवगछिया के तेतरी वार्ड संख्या 06 से शिवानी सिंह को मिला घड़ा छाप, शुरू किया जनसंपर्क ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के तेतरी वार्ड संख्या 06 से वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार शिवानी सिंह को चुनाव चिन्ह घड़ा छाप मिला हैं । वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से शिवानी सिंह नें पति सह प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ़ मंटू के साथ जन जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है । प्रत्याशी प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि उनकी प्रत्याशी एक शिक्षित और संघर्षशील महिला है और अपने वार्ड क्षेत्र में विशेष कार्य करनें के उद्देश्य के साथ वह चुनावी मैदान में हैं । तेतरी उनका जन्म स्थान है और उनके वार्ड के लोग उन्हें भरपूर प्यार देंगे और वे भारी मतों से विजयी होंगे । वही मौके पर प्रत्याशी के समर्थक सहित कई अन्य उपस्थित थे […]