Month: October 2021

रंगरा में मेगा कैंप का आयोजन कर 2700 लोगों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में कोरोना टिकाकरण को लेकर बीते मंगलवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 2700 लोगों को कोराना का वैक्सीन दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र मैं 22 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन दो दिवसीय सोमवार और मंगलवार को किया गया। जिसमें सिमरिया, भीम दास टोला, झल्लू दास टोला, चापर दियारा, कस्तूरबा विद्यालय रंगरा, मदरौनी, जहांगीरपुर बैसी, बनिया, भवानीपुर, मुरली, सहोड़ा, सधुआ के अलावे अन्य गांवों में कैंप लगाकर 18 वर्ष से ऊपर के कुल 2700 व्यक्तियों को वैक्सीन […]

नवगछिया : तेतरी ग्राम पंचायत के पंचायत समिति पद के उम्मीदवार महेश प्रसाद सिंह को मिला चुनाव चिन्ह चारपाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के ग्राम पंचायत तेतरी उत्तरी भाग संख्या 9 से पंचायत समिति पद के उम्मीदवार महेश प्रसाद सिंह को चारपाई छाप चुनाव चिन्ह मिला है वहीं चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कि उनका नारा है सबका साथ सबका विकास और एक कदम स्वच्छता की ओर , हर कार्य में स्वच्छता अनिवार्य है। चाहे वह कार्य सरकारी हो, समाज का हो या समाज सेवा से जुड़ा हो , स्वच्छता से ही कार्य करना है और पंचायत क्षेत्र को आगे लेकर जाना है । इसी नारे को लेकर वे चुनावी मैदान में उतरे हैं वही मौके पर उनके परिवार के कई सदस्य मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया के बाबा विशु राउत पुल पर सड़क हादसे में एक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया में बस द्वारा पीछे से बाइक सवार को टक्कर मारने से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा निवासी सुरेश सिंह के पुत्र मनोहर सिंह हैं। घायल को इलाज के लिए परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि मनोहर बाइक से पत्नी के साथ नवगछिया के श्रीपुर गांव अपने रिश्तेदार के पास जा रहा था। बाबा विशु राउत सेतु पर बाइक को बस ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। वहीं घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं। DESK 04

नवगछिया थाना की पुलिस ने सुमो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना की पुलिस ने सुमो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया हैं । इस संबंध में नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि जीरोमाइल के पास 14 नंबर रोड पर लवारिश अवस्था में सुमो गाडी लगी हुई थी। पुलिस ने वाहन की जांच किया तो उसमें भारी मात्रा में विदेश शराब बरामद हुआ कुल 231 लीटर शराब हैं। जिसमें रायल स्टेज प्रियमियम 113 बोतल, मैकडेवल 192 बोतल, स्टार लाइन 20 बोतल था। पुलिस द्वारा गाड़ी मालिक व गाड़ी ड्राइवर के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। शराब डालकोला बंगाल से लाया गया था जिसका नवगछिया में ही शराब डिलीवरी करना था। पुलिस की गतिविधि को देखकर […]

तैयारी पूरी, भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड में पंचायत चुनाव आज ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

शाहकुंड प्रखंड मे 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव को लेकर डीएम, एसएसपी, सहित कई वरिय अधिकारी मंगलवार को शाहकुंड पहुचे। भागलपुर शाहकुंड प्रखंड मे 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर डीएम शुब्रत कुमार सेन, एसएसपी निताशा गुडिया, एसडीओ सहित जिला के वरिय अधिकारी पहुचे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभीनव भारती सहित सुलतानगंज, शाहकुंड, बाथ, सजौर के पुलिस पदाधिकारी सहित सुलतानगंज प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कि गई। इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होना हैं। इसके लिए प्रशासनिक तौर पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पुरी कर ली गई हैं। सभी पंचायतों मे जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट कि तैनाती कि गई हैं […]

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा भीम दास टोला में कन्हैया मंडल नें बारिश में भींगकर घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला में मंगलवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी। कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। बरसात में गांव की स्थिति और बदतर हो जाती है गंदा पानी भी इस सड़क पर बहने लगता है। तीनटंगा भीम दास टोला में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

कदवा में, गाय मरने से आक्रोशित ससुर ने मछली तल रही कड़ाही उठा कर बहू पर फेंका ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा के कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा में, सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक गाय की मौत कई दिनों से बीमार रहने के कारण हो जाने की बात सामने आई है. ग्रामीणों के अनुसार गाय की मौत से आक्रोशित होकर घर आए पशुपालक ससुर भगवान शर्मा ने जब अपने बहू को कड़ाई में तल रहे मछली को देखा तो गुस्से में आकर उस कड़ाई को चूल्हे से उठाकर बहू के सर पर फेंक दिया. बहू के ऊपर कड़ाई फेंके जाने पर उसके गोद में एक ढाई साल के प्रपोत्र दिव्यांशु व बगल में खड़ी चार वर्षीय वैष्णवी भी मछली पकाने वाली कड़ाई की उबलते तेल से झूलस गई है. घटना की […]

नवगछिया : पुस्तक “इन्नर, बारहबाना और प्रभाती का हुआ विमोचन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

गोसाइँ गाँव, नवगछिया में विभूति भूषण झा द्वारा सम्पादित हिन्दी साहित्य की पुस्तकों इन्नर, बारहबाना और प्रभाती का एक सादे समारोह में महिलाओं ने विमोचन किया। ज्ञात हो कि संपादक स्वयं के खर्च पर नये और स्थापित रचनाकारों की रचनाओं को समाहित कर पुस्तक निकालते हैं. यह कार्यक्रम सिर्फ महिलाओं के द्वारा होने के कारण अनूठा था। मौके पर सम्पादक विभूति बी. झा ने कहा कि यह कार्य माताजी के कहने पर पुस्तक अवली से प्रारम्भ होकर यहाँ तक पहुँचा है. अभी तीन पुस्तकें पल पल दिल के पास, कथरी और चदरिया झीनी रे झीनी आने को हैं. कार्यक्रम में बेली झा, माधुरी झा, मधुमती ठाकुर, रूपम कुमारी, संगीता कुमारी, तरुण कुमार, ममता झा, अमरनाथ झा, कुमार गौरव, गौतम और […]