Month: October 2021

नवगछिया : अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक के कर्मी से साढ़े 68 हजार रूपये की लूट ||GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के धोबिनिया के पास 14 नंबर रोड पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मी से साढ़े 68 हजार रूपये की लूट लिया। पीड़ित बंधन बैंक के कर्मी कटिहार जिला के पालमपुर निवासी गया प्रसाद के पुत्र रवि कुमार हैं। बताया गया कि रवि कुमार बैंक का रूपया धोबिनिया गांव से वसूली कर नवगछिया जा रहा था। गांव के बगीचा के पास पूर्व से घात लगाए दो अपराधियों ने जबरदस्ती बाइक रूकवाया। हथियार का भय दिखाकर 68 हजार 575 रूपया, पेशन प्रो बाइक, टैब, मोबाइल, बैंक का कागज लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से सभी आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण […]

मुख्यमंत्री जनता दरबार तक पहुंचा डुमरिया तीनटंगा सड़क एवं इस्माइलपुर जहान्वी चौक की जमीन अधिग्रहण का मामला ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछियानवगछिया के इस्माइलपुर एवं रंगरा प्रखंड में सड़क एवं तटबंध निर्माण को लेकर के हो रहे विलंब में को देखते हुए यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री जनता दरबार पहुंचकर तत्काल इससे राहत देने का मन किया है जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार होने के कारण डुमरिया तिनटगा दियारा सड़क की हालत बद से बदतर है इसकी जानकारी देने के लिए दियारा के मनोज मंडल ने मुख्यमंत्री जनता दरबार पहुंचकर जानकारी दिया जिसे तत्काल बनाने का. आश्वासन मिला है वही इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक बनने वाले तत्व निर्माण में किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर के मिलने वाली राशि समय पर नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार इस्माइलपुर के जिला परिषद […]

नवगछिया : विशेष टीकाकरण शिविर में 2510 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियासोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान के तहत गोपालपुर सीएचसी के द्वारा 31 टीकाकरण केन्द्रों पर 2510 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि टीका एक्सप्रेस के द्वारा 60,सीएचसी गोपालपुर में 90,स्वास्थ्य उपकेन्द्र कालूचक में 40,नवटोलिया में 10,जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय में 70,दुर्गा मंदिर सैदपुर में 90,उर्दू मध्य विद्यालय गोपालपुर में . शून्य, महिपाल राजकीय विद्यालय में 70,मध्य विद्यालय आजादनगर में 40,बाबू टोला कमलाकुंड में 40,मध्य विद्यालय डुमरिया 10,मध्य विद्यालय डिमाहा 60,तेलहारी डिमाहा 40,मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार 80,मध्य विद्यालय पोखरिया 60,नवटोलिया 40,धरहरा 100,लत्तीपाकर 20,आजमाबाद 10,आजमाबाद 20,पकरा शून्य, लतरा 90,पचगछिया 20,मालपुर 80,हरनाथचक 20,मकंदपुर 130,अभिया 100, स्पर संख्या नौ 40 व मध्य विद्यालय डुमरिया 30 लोगों को. टीका लगाया गया. […]

नवगछिया : देशी शराब भट्टी ध्वस्त 100 लीटर शराब बरामद एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियाइस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विस्थापित कमला कुल पंचायत अंतर्गत कॉटि धार के समीप नवटोलिया बोचाही गांव के रंजन मंडल को देसी शराब तैयार करने की भट्टी के साथ 100 लीटर देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष मनी पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि काटीधार के समीप कुछ शराब तस्करों के. द्वारा देसी शराब की भट्टी बनाकर तैयार किया जा रहा है जिसको लेकर के हम लोगों ने छापेमारी किया जिसमें भटठी ध्वस्त करते हुए सुमित अपराधी को गिरफ्तार किया हैतत्काल एसपी द्वारा गठित टीम के सदस्यों ने भी भाग लिया। DESK 04

नवगछिया : फरवरी माह में स्कूल संचालक सीपीएन चौधरी से रंगदारी मामले का आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत सिंधिया मकनपुर के तेजस्वी पब्लिक स्कूल संचालक से रंगदारी के तहत 20 लाख रुपया मांगने को लेकर के आरोपी संतोष सिंह को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला पकरा गांव से गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर के सभी स्तर से जांच करने के . बाद अपराधी की गिरफ्तारी बीती रात किया गया है। उन्होंने बताया कि तेजस्वी पब्लिक स्कूल के संचालक सीपीएन चौधरी से वॉइस कॉल कर 20 लाख की रंगदारी का मांग किया था जिसको लेकर के हम लोगों ने तत्काल जांच शुरू कर इसकी गिरफ्तारी किए हैं। DESK 04

रंगरा : बिजली की किल्लत के बीच बरसात ने बढ़ाई परेशानी, दो दिनों स बिजली आपूर्ति चरमराई ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

बीते एक पखवाड़े से लगातार ही बिजली की समस्या से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता जूझ रहे हैं। जिससे लगातार ही बिजली विभाग को उपभोक्ताओं की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। इसी बीच बेमौसम हुए बरसात ने प्रखंड क्षेत्र में बिजली की और संकट उत्पन्न कर दी है। लिहाजा बीते 2 दिनों से बिजली की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि दो रातों से लोग अंधेरे में अपनी रातें गुजार है। मौसम खराब रहने के कारण उपभक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे लोगों के घरों में लगे इनवर्टर बैटरी भी जवाब देने लगे हैं। हालांकि सोमवार को दिन में बिजली की आंख मिचौली जारी रही और फिर शाम होते ही चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात […]

नवगछिया : तेतरी उत्तरी पंचायत समिति से संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो की पत्नी रीता देवी को मिला चुनाव चिन्ह कप प्लेट छाप ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है इसी कड़ी में नवगछिया प्रखंड के तेतरी उत्तरी भाग संख्या 09 से पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार रीता देवी पति संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो को कप प्लेट चुनाव चिन्ह मिला है । मौके पर संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने कहा कि रीता देवी का चुनाव चिन्ह कप प्लेट है जिस तरह सुबह की शुरुआत चाय पीकर लोग करते हैं उसी तरह पंचायत के विकास की भी शुरुआत अब चाय कप प्लेट के सामने ईवीएम में बटन दबाकर करेंगे वही मौके पर रीता देवी ने बताया कि ईवीएम में तीसरे क्रमांक पर उनका चुनाव चिन्ह कप प्लेट होगा और […]

नवगछिया : तेतरी दक्षिण भाग से पंचायत समिति पद के लिए गौतम कुमार को मिला चुनाव चिन्ह नारियल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के तेतरी दक्षिण भाग संख्या 10 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह मिल गया है। सोमवार को चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद प्रत्याशी गौतम कुमार ने बताया कि उन्हें चुनाव चिन्ह नारियल छाप मिला है जो ईवीएम के पहले नंबर क्रमांक पर है वही मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उनका चुनाव में बस एक ही नारा हैं कि ना कोई जाति ना कोई रंग उन्हें सिर्फ चाहिए अपनें पंचायत के लोगों का संग । वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद गौतम कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभचिंतकों को संदेशा भेजना शुरू कर दिया है। DESK 04