Month: October 2021

कन्हैया मंडल नें रंगरा गाँव में किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के रंगरा गाँव में रविवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें रंगरा गाँव में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसम्पर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। रंगरा गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे कन्हैया ने कहा कि उनकी पत्नी सिंधु कुमारी को इस पंचवर्षीय चुनाव में विजयी बनाएं निश्चित रूप से वे लोग मतदाताओं के विश्वास पर पूर्णरूपेण खरे उतरेंगे । DESK 04

बाबा श्याम के रथ का नवगछिया में हुआ भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

खाटू वाले श्याम के रथ का नवगछिया पहुंचने पर नवगछिया के श्याम भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया यह रथ राजस्थान के खाटू से 26 मार्च 2021 को भारत भ्रमण के लिए निकली थी जो नवगछिया शनिवार को भारत भ्रमण के क्रम में एकादशी के पावन दिन पर पहुंची यह रथ यात्रा सिलीगुड़ी कटिहार होते हुए नवगछिया दोपहर को पहुंची यहां के भक्तों ने बाबा के स्वागत के लिए संध्या मे भजन एवं जोत का आयोजन किया जिसमें भजन गायक कुमार गिरिराज जी शरण के द्वारा श्याम प्रेमियों को. हारे हारे हारे, हम आए तेरे शरण श्याम तेरे भक्तों को, आदि भजनों से खूब झूम झूमाया इस रथ के साथ जयपुर से कुमार गिरिराज जी शरण घनश्याम बावरा गौतम जी […]

नवगछिया : एक देशी कट्टा वह 9 जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात चिंटू यादव गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

खरीक थाना के नया टोाला भवनपुरा निवासी कुख्यात सिंटू यादव को पुलिस ने हथियार व गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पीसी करते हुए जानकारी दिया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नया टोला भवनपुरा में दुर्गा पूजा के दौरान सिंटू यादव, गौरव यादव, मौसम यादव हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं। सूचना के सत्यापन के लिए टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे। पुलिस स्थल पर पहुंचा तो देखा कि तीन आरोपित दहशत फैलाने के लिए दुर्गा पूजा के दौरान हवाई फायर कर रहे थे। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा किंतु वे लोग गोली फायर करते रहें। पुलिस ने […]

सोच समझ कर करें मतदान 5 साल के बाद मिला हैं मौका बोले रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव का अवसर 5 साल के बाद मिलता हैं यह एक अवसर हैं जो सभी नागरिकों को मिलता है कि वे अपने पसंद से एक अच्छे जनसेवक को चुने । इस बार कोरोना एवं विभिन्न आपदा वाले समय को भी लोगों ने देखा ,बाढ़ की विभीषिका के बीच किस तरह लोग जी रहे थे इसलिए भी सोच समझकर मतदान करेंगें । आप का मतदान सबसे बड़ा हथियार है सोच समझकर मतदान करें । उक्त बातें रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने जी एस न्यूज़ के साथ टेलिफोनिक बातचीत में कहा । उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र के लोगों सहित रंगरा प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के लोग काफी सीधे साधे हैं जिसका प्रत्येक चुनाव में लोग अवसर […]

ढोलबज्जा के विष्णु मंदिर में, प्रेमी जोड़े ने लगाई सात फेरे ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

दो महीने के अंदर तीन प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने कराई शादी. ढोलबज्जा: इन दिनों ढोलबज्जा के गरैया गांव की विष्णु मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां दो महीने के अंदर तीन प्रेमी युगलों ने सात फेरे लगा कर अपनी शादी की रस्में पूरी कर ली है. ज्ञात हो कि बीते एक अगस्त व चौदह सितंबर को दो प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने शादी कराई थी. ग्रमीणों ने बताया कि- गुरुवार की रात बिहारीगंज के युगल राजू राम ने कुमारखंड निवासी राजेंद्र दास की लड़की को भगा कर अपने रिश्तेदार ढोलबज्जा निवासी नंदलाल राम (मौसा) के यहां ले आए थे. जहां ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के परिवार वालों से बातचीत कर, उनके सहमति के अनुसार विष्णु मंदिर में […]

ढोलबज्जा : पोखर में डूबने से चार वर्षीय मीनाक्षी की मौत ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर निवासी विजय मंडल की चार वर्षीय पुत्री मीनाक्षी कुमारी उर्फ वर्षा की मौत शुक्रवार की शाम करीब छः बजे पोखर में डूबने से हो गई. परिजनों ने बताया कि- घर के बगल में पोखर है. जहां खेलने के दौरान मीनाक्षी की पैर फिसल जाने से वह अथाह पानी में चली गई. मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने जब शोर मचाया तब ग्रामीणों की मदद से मीनाक्षी को पोखर से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते हीं निवर्तमान जिप नंदनी सरकार ने मौके पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतिका के परिजनों सांत्वना दी. वहीं कदवा पुलिस ने शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में […]

ढोलबज्जा भगवती मंदिर में माता के भक्त ने चढ़ाए 51 किलो की एक लड्डू ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को भगवती मंदिर ढोलबज्जा में, कुमोद राय ने 51 किग्रा की एक लड्डू चढ़ा माता को भोग लगवाया और पैसे भी दान दिया. इससे पहले कुमोद ने अपने आवास से बैंड बाजा के साथ मां की जय-जयकार लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे थे. जहां माता को चढ़ावा देने लेकर आए लड्डू आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. वहीं मंदिर समितियों ने ग्रामीणों की मदद से शांति पूर्ण माहौल में माता की कलश विसर्जन किया. उधर खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर में माता की कलश व प्रतिमा स्थापित कर नवमी व दशमी को भव्य मेले का आयोजन किया गया. जहां नवमी के दिन से हीं माता को खोयछा व मनोकामना देने वाले हजारों महिला श्रद्धालुओं […]

बिहपुर : अपराधीयों की नज़र अब मछली पालक किसानों पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर:- प्रखंड के वैसे किसान जिनकी जमीन गंगा तट के समीप है और जमीन में खड्डा है वैसे किसान गंगा के पानी बाढ के पानी के निकल जाने के बाद अपने-अपने जमीन पर बने खड्डों में हर साल मछली के बच्चों को खरीद कर डालते हैं जिससे साल एक बार अच्छी खासी आमदनी हो जाती है । यह बिल्कुल उसी प्रकार है जिस प्रकार किसाव कलाई की खेती करते हैं । पूर्व से ही अपराधीयों ते द्वारा काला सोना यानी कलाई की खेती पर लूटपाट की जाती रही है । अब इन अपराधीयों की नज़र अब मछली पालक किसानों पर भी पर चुकी है । जमिंदारी बांध से सटे जयरामपुर के किसान कन्हैया कुमार , राजेश कुमार ,मुकुन्द कुमार समेत […]