Month: October 2021

दुर्गा माता के मंदिर पहुँची रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी , क्षेत्र वासियों के लिए किया शांति की कामना ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के आजमाबाद वाली दुर्गा मंदिर प्रांगण में सिंधो कुमारी अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ पहुँची । वहां उनोहनें माता दुर्गा का दर्शन करनें के बाद क्षेत्रवासियों के लिए शांति की कामना हेतु प्रार्थना किया । मौके पर उन्होनें प्रसाद चढ़ाकर मंदिर में माता के भक्तों के बीच बांटा । वहीं मंदिर प्रांगण में प्रत्याशी सिंधो कुमारी, प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ उनके परिवार के दर्जनों लोग सहित कई युवा शक्ति के सदस्य भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया : तेतरी मेला घूम रहे युवक की अपाचे बाइक की हुई चोरी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

दुर्गा पूजा के मौके पर नवगछिया अनुमंडल के तेतरी में स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य मेला का आयोजन किया गया हैं। वहीं महानवमी को भी भव्य मेला का आयोजन था । मेला में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें गुरुवार को भीड़ से अपाचे गाड़ी सफेद गाड़ी नंबर BR 10 AC 2548 की चोरी हो गयी । बाइक मालिक का नाम अंकित कुमार घर मधुरापुर बाजार नारायणपुर भागलपुर हैं । बाइक के लिए युवक द्वारा आसपास मेला परिसर में काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कोई अता-पता नहीं मिला । वहीं इस बाबत युवक ने बताया कि अगर किन्ही को बाइक संबंधी कोई जानकारी मिलती है तो वह नंबर पर संपर्क कर हमें जानकारी दे सकते हैं । 99 […]

300 साल से भी पुराना है नवगछिया के भ्रमरपुर का दुर्गा मंदिर, अभूतपूर्व होता है विसर्जन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के भ्रमरपुर स्थित दुर्गा मंदिर काफी शक्तिशाली एवं प्रसिद्ध है. मंदिर स्थित माता के आशीर्वाद से गांव के लोगों व श्रद्धालुओं को खुशहाली नसीब होता है. इनके आशीर्वाद से गांव के लोग बड़े-बड़े ओहदे पर विराजमान हैं. प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर की स्थापना बीरबन्ना ड्योढ़ी के राजा बैरम सिंह ने वर्ष 1684 में करायी थी. उसके बाद 1765 में बैरम सिंह के दोस्त जमींदार मनोरंजन झा ने काली मंदिर के पास से मंदिर का स्थान परिवर्तन किया. आजादी के पूर्व तथा बाद भी फूस का बहुत बड़ा मंदिर था जिसे 1973 में गांव के उग्रमोहन झा, अर्जुन प्रसाद मिश्र, परमानंद मिश्र, परमानंद झा एवं रमेश झा ( इन सभी का स्वर्गवास हो चुका है) के अथक प्रयास […]

नवगछिया में पुलिस ने मास्क एवं वाहन जांच में चालान काट कर ₹3850 की किया राजस्व की वसूली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला में विभिन्न थाना द्वारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को मास्क एवं वाहन जांच अभियान चलाया गया । इस जांच अभियान में पुलिस ने मास्क जाँच में ₹850 एवं वाहन चालको से कुल ₹3000 , कुल 3850 रुपये की राजस्व की वसूली की। सड़क मार्ग पर विभिन्न सुरक्षा दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग अभियान लगातार विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की गश्ती भी एनएच 31सड़क मार्ग पर तेज कर दी गई है। ताकि अपराधिक घटना पर रोक लग सके। इसी के मद्देनजर वाहन जांच अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों के कागजात के साथ-साथ बाइक सवार चालक का हेलमेट, मास्क आदि का भी जांच किया गया। DESK 04

रंगरा : नवरात्र के महानवमी पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

शारदीय नवरात्री को लेकर गोपालपुर, इस्माईलपुर के अलावे रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा गंगा घाट पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर देखी गई। इलाके के हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। बताते चलें कि 7 अक्टूबर से ही माता भगवती की पूजा अर्चना प्रारम्भ हो गया है। गुरुवार को महानवमी के अवसर पर व्रतीयों नें गंगा स्नान कर नवरात्र का का पूजा अर्चना के बाद कन्या भोजन कराने के बाद व्रत तोड़ा । स्थानीय श्रद्धालुओंके अलावे निकटवर्ती जिला कटिहार और पूर्णियां के भी श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से गंगा घाट पर सुबह से जुटने लगे थे। आवागमन के लिए सड़क खराब रहने के […]

बिहार : पंचायत चुनाव के परिणाम में किया गड़बड़ी तो होंगें अरेस्ट ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है लेकिन चुनाव परिणाम में कई जगहों से गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने वैसे अधिकारियों-कर्मियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बेगूसराय के डीएम को पत्र लिखा है।आयोग ने कहा है कि पंचायत चुनाव में मतदान के बाद मतों की गणना के समय परिणाम को ऑनलाइन इंट्री किए जाने का प्रावधान है। मतदान केंद्रों तथा अभ्यर्थियों से संबंधित मतों का विवरण ऑनलाइन एंट्री करने एवं मिलान कर यह सुनिश्चित करना है कि डाटा सभी तरह से सही है। फाइनलाइज बटन दबाकर मतगणना परिणाम […]