Month: October 2021

नवगछिया : नवरात्रि की नवमी पर तेतरी वाली दुर्गा मैया को खोयचा चढ़ाने देने उमड़ी महिलाओं की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया सहित आसपास के इलाके में दुर्गापूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को नवरात्रि के नवमी पर इलाके के सुविख्यात तेतरी वाली दुर्गा मंदिर में गुरुवार की सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी थी। मैया को डलिया और खोयचा चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिरों में पहुंची। इससे मंदिर परिसर में अस्त व्यस्त माहौल रहा। नवगछिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में मैया को डलिया और खोयचा चढ़ाने के लिए उमरी महिलाओं की भीड को व्यवस्थित करने में महिला सिपाहियों के भी पसीने छूट रहे थे। वही मंदिर प्रांगण के बाहर भीड़ में चोर उच्चके भी जमे हुए थे । दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही […]

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां गौरी की पूजा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

शारदीय नवरात्र का आठवां दिन मां गौरी की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर पूजा पंडाल में उमड़ पड़ी, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले साल किसी भी पूजा स्थल पर प्रतिमा विराजमान नहीं हो सकी थी, सभी अपने घरों में दुर्गा मां की पूजा किए थे परंतु इस बार कोरोना की स्थिति अभी कम है इस कारण प्रशासन पंडाल बनाने और मेला लगाने का आदेश दिया परंतु कोरोना के गाइडलाइंस को पालन करते हुए हर जगह 40 फीट तक के पंडाल और 8 फीट की मूर्तियां स्थापित हुई है। अष्टमी को लेकर श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा पर डाला चढ़ाने आते दिखे इसमें मान्यता यह है कि अगर मां को डाला चढ़ाते हैं तो मुराद पूरी होती है […]

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर की पट खुलते हीं उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़ ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: महाष्टमी के दिन खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर की पट खुलते हीं वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कदवा दियारा, खैरपुर कदवा, ढोलबज्जा, चौसा के लौआलगान पूर्वी व अरजपुर पश्चिमी पंचायत के अलावे अन्य जगहों से आए हजारों महिलाओं पुरुष भक्तों ने माता की जय-जयकार लगाते हुए पूजा की. वहीं माता की दर्शन को लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में दर्जनों ग्रामीण सुरक्षा कर्मियों व कदवा ओपी थाने की पुलिस लगातार गश्त कर रही थी. ताकि हर तरफ शांति विधि-व्यवस्था बनी रहे. उधर ढोलबज्जा के मुखिया प्रत्याशी राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, निवर्तमान जिप नंदनी सरकार, विनीत आनंद, खैरपुर के पंकज जायसवाल, पूनम देवी, पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल व कदवा दियारा के अशोक सिंह उर्फ देवानंद […]

गोपालपुर के JDU MLA गोपाल मंडल ने कहा, नेता तेजस्वी हैं ना कि तेज प्रताप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि उप चुनाव में विपक्षी दलों की चलने वाली नहीं है. एनडीए प्रत्याशी अपार बहुमत से जीतेंगे. गोपाल मंडल ने कहा कि वे उपचुनाव में स्टार प्रचारक हैं. और मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे चुनाव प्रचार करने दोनों जगह जाएंगे. विधायक ने कहा कि जहां तक राजद की बात है तो नेता तेजस्वी यादव है ना कि तेज प्रताप, उन्होंने कहा कि तेजप्रताप बहूरंगिया है. उपचुनाव में लालू यादव के बिहार आने पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव जी बड़े नेता हैं और वे उनके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे. DESK 04

नवगछिया : माता का पट खुला महानवमी आज, मेला नियंत्रण कक्ष से लेकर 66 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्त ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल मुख्यालय में मेला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया है जिसमें भारी पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अलग-अलग जगहों पर हुई है जानकारी के अनुसार भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में 4 जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है इसी तरह से बिहपुर में 8 जगहों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के साथ किया गया है. झंडा झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र में पहुंच जगह पर खरीद में सात जगहों पर नवगछिया नगर थाना क्षेत्र में सात जगहों पर गोपालपुर थाना क्षेत्र में 8 जगहों पर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में 3 जगहों पर रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में 8 जगहों पर परबत्ता थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर […]

नवगछिया : महाअष्टमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। मां भगवती के मंत्रोचर से भक्ति मय हुआ वातावरण ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

महाष्टमी के दिन प्रखंड क्षेत्र के तमाम मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं। इस मौके पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं और मां दुर्गा के भक्त जनों का भीड उमड पड़ा है।माता भगवती के मंत्रोच्चार एवं इस अवसर पर बजने वाले भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गय है। क्षेत्र के सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं शक्तिशाली रंगरा एवं कुमादपुर स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। इस मंदिर में पंडित आचार्य शंभू नाथ वैदिक के द्वारा विधि विधान से मां दुर्गा का पूजन की जा रही है ।वहीं दूसरी ओर कुमादपुर सधुआ, एवं तीनटंगा दियारा स्थित दुर्गा मंदिर में कोढा की बलि दी गई ।इस मौके पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए […]