Month: October 2021

नवगछिया : मेला स्थलों पर पुलिस की सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था, उपद्रवियों एवं उचक्कों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले विभिन्न गांवों में दशहरा मेला को लेकर सुरक्षा के ख्याल से पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था किया है। प्रखंड क्षेत्र के कुमादपुर, मुरली, मसुदनपुर बैसी, रंगरा, सधुआ, झल्लू दास टोला में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। सभी मेले में पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा बलों के साथ तैनात किया गया है। इस संबंध में रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने बताया कि बीते बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सभी मेला स्थलों का मुआयना किया गया था। सभी मेला समिति को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही पुलिस वालों को भी तैनात कर दिया गया है। विशेष करके मेला के दौरान मेला […]

नवगछिया : मुरादों वाली मैया के नाम से मशहूर है आजमाबाद की दुर्गा मैया||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

तीनटंगा दियारा के आजमाबाद गांव में स्थापित मैया दुर्गा इलाके के सबसे पुरानी भगवती के रूप में जानी जाती है। इसकी स्थापना 1925 ईस्वी में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हुआ था। 96 वर्ष पुरानी मैया भगवती के सामने आज तक जिसने भी झोली फैलाया उसकी झोली खाली नहीं गई है। इन्हीं कारणों से यहां के दुर्गा मैया को मुरादों वाली मैया के नाम से इलाके के लोग जानते हैं। मैया के दरबार में क्षेत्र के बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ से लेकर जाने-माने व्यवसाई और आम लोग यहां सर झुका कर अपनी मुरादों की यात्रा शुरू करते हैं। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष यहां लोग मिठाई बताशा के अलावे सोना चांदी भी चढ़ाते हैं। एक वर्ष भी ऐसा नहीं बिता है […]

नवगछिया : जन्मस्थली पहुँचे पुरस्कृत साहित्यकार विभूति भूषण झा का भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव निवासी विभूति भूषण झा को दिल्ली की संस्था ‘फेडरेशन फ़ॉर वर्ल्ड अकेडेमिक्स’ द्वारा नयी दिल्ली के पाँच सितारा ली मेरिडियन होटल में आयोजित विशेष समारोह में हिंदी साहित्य में रचनात्मक नये विचारों और नयी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु “क्रिएटिव न्यू आईडिया एंड प्रोमोटिंग न्यू टैलेंट्स इन हिंदी लिटरेचर” का पुरस्कार दिया गया है। इन्हें यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य में नया विचार और सफल प्रयोग करने हेतु दिया गया है। बुधवार को अपने जन्म स्थल गोसाई गांव पहुंचने पर साहित्यकार विभूति भूषण झा का परिवार के लोगों ने भव्य स्वागत किया । श्री झा की माता बेली झा ने अपने पुत्र को तिलक लगाकर माला पहना कर उनका स्वागत किया वहीं मौके […]

अन्य राज्यों से आये प्रवासियों के कोरोना जाँच व टीकाकरण के लिए किया प्रचार ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

रंगरा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारा इन राज्यों से आए प्रवासियों के लिए कुरान और जांच व टीकाकरण हेतु गाड़ी के द्वारा घूम घूम कर प्रचार किया जा रहा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवार से ही गाड़ी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में घूम घूम कर लोगों से लोगों से अपील किया जा रहा हैं कि जो भी लोग अन्य राज्यों से अपने गांव आए हुए हैं वैसे सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा आकर कोरोना जांच करा लें साथ ही अपने साथ आधार कार्ड भी लाएं ताकि वहीं पर आप कोरोना का वैक्सीन भी ले सके। Barun Kumar Babul

रंगरा : मधुमक्खी बक्सा चोरी के मामले में रंगरा पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा पुलिस ने बीते मंगलवार को मधुमक्खी बक्सा चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाबत रंगरा उपाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि 4 दिन पूर्व एनएच 31 स्थित ठाकुर ढाबा के समीप पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना के सपहा रहिका गांव निवासी रामदयाल मेहता के पुत्र जितेंद्र मेहता ने रंगरा ओपी में. मधुमक्खी का बक्सा चोरी हो जाने के विरुद्ध आवेदन दिया था। घटना के विरुद्ध कांड संख्या- 461/21 अंकित कर पुलिस ने छापेमारी करते हुए पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के धीमा गांव निवासी कुसुमलाल पुरारिया के पुत्र रामू पुरारिया को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पूर्णिया जिला के व्यवसाई जितेंद्र […]

नवगछिया : अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस के साथ शराब तस्कर द्वारा पुलिस को घेर हुई झड़प, मामला दर्ज ||GS NEWS

गोपालपुरनारायणपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटगा गांव में गोपालपुर पुलिस टीम पर अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस पर शराब तस्कर द्वारा घेर कर छापेमारी का विरोध कर विवाद करने लगा जिसके कारण पुलिस एवं तस्करों के बीच में झड़प भी हुआ घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शराब तस्कर को खदेड़ा। किया है मामला गोपालपुर थाना में पदस्थापित दारोगा दिनेश कुमार यादव करारी तिनटगा के शराब तस्कर सह कुख्यात अपराधी मलोढी यादव को फरार रहने के कारण उसका गांव में होने की सूचना मिला था जिस पर वह छापेमारी करने पहुंचे इस दौरान कुछ प्लास्टिक की कैन में शराब भी बरामद हुआ लेकिन पुलिस को आता […]

रंगरा : कोरोना वैक्सीनेशन डोर टू डोर सर्वे के लिए आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण ||GS NEWS

कोरोनानवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मी ओर आंगनवाडी सेविकाओं को कोराना वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर जाकर सर्वे करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में बीते मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर सर्वे को लेकर यह प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया था जिसमें बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर के. कितने लोगों ने कोराना का वैक्सीन लिया और कितने लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया, इसकी रिपोर्ट तैयार करना है। सभी आशा और सेविका को प्रखंड मुख्यालय से मतदाता सूची प्राप्त कर अपने-अपने वार्डों में प्रत्येक […]

नवगछिया : जदयू के विधानसभा और प्रखंड प्रभारी घोषित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने विधानसभा और प्रखंड प्रभारी की घोषणा कर दी है. इस बाबत पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि उमेशचंद्र पटेल को बिहपुर विधानसभा और अमर सिंह को गोपालपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं विजय कुमार राय को इस्माइलपुर, पुष्पक कुमार सिंह को नवगछिया, देवेंद्र सिंह को रंगरा चौक, श्याम किशोर मंडल को गोपालपुर, शैलेंद्र ठाकुर को खरीक, राजनीति तांती को नारायणपुर और वकील मंडल को बिहपुर का प्रखंड प्रभारी बनाया गया है. DESK 04