Month: October 2021

रंगरा के भवानीपुर काली मंदिर व वैसी दुर्गा मंदिर में कन्हैया मंडल नें युवाओं के साथ की पूजा-अर्चना, गांव में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के रंगरा गाँव में जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें मंगलवार को रंगरा के भवानीपुर काली मंदिर व वैसी दुर्गा मंदिर में युवाओं के पूजा-अर्चना के साथ गांव में जनसंपर्क किया । मौके पर युवाओं ने ग्रामीणों को वर्तमान में चल रही योजनाओं के बारे में भी बताया । स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। भवानीपुर व वैसी गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के दर्जनों युवा शक्ति के युवा सदस्य भी मौजूद थे । DESK 04

ढोलबज्जा : खैरपुर में, 151 वर्षों से हो रही पूजा कल खुलेंगे मंदिर के पट ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर में 151 वर्षों से माता की कलश व प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार डेढ़ सौ वर्ष पहले खैरपुर कदवा की कोसी धार में बहते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा शर्मा टोला के समीप आ गई थी. उस जगह पर अगले वर्ष से सिंघेश्वर दास ने ग्रामीणों की मदद से प्रतिमा व कलश स्थापित कर पूजा शुरू किया था. 50 वर्ष बाद जब शर्मा टोला में मेला लगाने के लिए जगह का अभाव होने लगा तो वहां के ग्रामीणों ने खैरपुर बाजार से पूरब मिठन सिंह की जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया. जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा व भव्य मेले का आयोजन की जाने लगी. आज […]

नवगछिया : नवरात्रि में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवरात्रि के मौके पर स्पेशल वैक्सीनेशन शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। तेतरी दुर्गा मंदिर और नवगछिया रेलवे स्टेशन में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का विधिवत उद्घाटन नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार की अध्यक्षता में समाजसेवी सुभाष चौधरी, बबलू चौधरी ने तेतरी दुर्गा मंदिर और नवगछिया जीआरपी इंस्पेक्टर प्रमोद प्रसाद सिंह ने रेलवे स्टेशन में किया। नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरूण कुमार ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर अन्य प्रदेशों से घर लौट रहे वैसे लोगों को जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है उनके लिए तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर और नवगछिया रेलवे स्टेशन में कोविड 19 टीका लगाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। अन्य प्रदेशों से […]

नवगछिया : जिला परिषद के प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

जिला परिषद के चुनाव के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने चुनाव चिन्ह आंवटित किया। बिहपुर पश्चिम से रजनी देवी को लेटर बाक्स, रेणु चौधरी को ताला और चाभी, अन्नपूर्णा सिंह को चक्की, मीना देवी को लेडी पर्स दिया गया हैं। वहीं बिहपुर पूरव से अनिता देवी को चक्की, अरूण कुमार सिंह को लेडी पर्स, अशोक दास को लेटर बाक्स, आशिष कुमार ताला और चाबी, उत्तम कुमार को मक्का, पिंटू कुमार यादव को प्रेशर कुकर, मोइन राइन को रेल का इंजन, रघुनाथ दास को आरी, राजीव रंजन कुमार को अंगुर का गुच्छा, राजीव कुमार को सिलाई मशीन, सत्यप्रकाश झा को स्लेट चुनाव चिन्ह दिया गया। DESK 04

नवगछिया : गंगा फ्लड कंट्रोल समिति के अध्यक्ष ने लिया कटाव स्थल का जायजा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियाबिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के विशेष फ्लैट फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष सह भारत सरकार के गंगा फ्लड कंट्रोल कमिटी के अध्यक्ष एसएन तिवारी ने जल संसाधन विभाग के अन्य अभियंताओं के साथ गंगा एवं कोसी के विभिन्न कटाव स्थलों का जायजा लिया इस मौके पर फ्लैट फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य अभियंता मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान विशेष अध्यक्ष ने गंगा नदी के ट्रेडिंग के साथ-साथ पुरानी धार को एक्टिवेट करने को लेकर के विशेष तौर पर विभाग के अभियंताओं से जानकारी लिया उन्होंने कहा कि जिस तरह से नदी पिछले एक दशक से इस्माइलपुर से बिनदटोली के बीच सपर संख्या 5 से लेकर के 9 के […]

गोपालपुर : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार भेजा गया जेल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछियानवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत पंचगछिया गांव से गोपालपुर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में मोटरसाइकिल चोर के गिरोह के साथ तीन को गिरफ्तार किया तीनों से पूछताछ के दौरान कई घटनाओं की जानकारी पुलिस को बताने की बात सामने आया है ऐसे ही तीन अपराधी के. ऊपर गोपालपुर थाना कांड संख्या 465/21 धारा 414 भा द वि के तहत मामला दर्ज किया गया है थानाअध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की पंचगछिया के अभियुक्त मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद अजमल रामप्रवेश मंडल पिता चुनचुन मंडल मोहम्मद फुरकान पिता मोहम्मद सजील को ग्राम पंचगछिया को एक चोरी के मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। DESK 04