Month: October 2021

नवगछिया : अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ के साथ किया सैदपुर दुर्गा मंदिर का दर्शन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतीन्द्र कुमार पाल (प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा) व एसडीपीओ दिलीप कुमार ने सोमवार को सैदपुर दुर्गामंदिर का किया दर्शन व मेला आयोजकों से मंदिर के इतिहास व मेले के आयोजन की जानकारी ली तथा आयोजन समिति को कोविड के नियमों का पालन करने को कहा। जो भी बिहार सरकार के नए नियम आया है उसी के तहत मेला में नियमों का पालन करना होगा ऐसे मौके पर मेरा समिति के लोगों के द्वारा कई तरह की बात कही गई मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों की मौजूद थे। DESK 04

नारायणपुर में पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर :सोमवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव के लिए मुखिया पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य,पंच के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि पंचायत वार पद के अनुसार चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को . आवंटित करने के बाद प्रत्याशियों की सुविधा के लिए नाम,पंचायत, पद,चुनाव चिन्ह के साथ दिवार पर सूची चिपका दिया गया। चुनाव चिन्ह में किसी को ढोलक मिला तो किसी को मोतियों की माला, किसी को कलम और दवात मिला तो किसी को नारियल, किसी को चारपाई मिला तो किसी को कप और प्लेट। DESK 04

तीनटंगा दियारा में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

तीनटंगा दियारा के आजमाबाद दुर्गा स्थान के प्रांगण में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कथा का आयोजन नवरात्र की पहली पूजा से लेकर दसवीं पूजा तक चलेगा। यह आयोजन दुर्गा पूजा समिति आजमाबाद के द्वारा किया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश जयसवाल और सचिव मटरू शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आजमाबाद में मेला समिति के द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं साथ ही दुर्गा की प्रतिमा स्थापित भी किया जाता है आजमाबाद दुर्गा स्थान की महिमा पूरे दियारा क्षेत्र में मशहूर है। इस बार राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक के रूप […]

रंगरा के भगवती मंदिर में माथा टेकने के बाद रंगरा में किया कन्हैया नें घर घर जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के रंगरा गाँव में जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें रंगरा गाँव में सोमवार को नवरात्रि पूजन पर भगवती मंदिर में माथा टेका व इसके बाद रंगरा गाँव में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। रंगरा गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने निकली लड़की को रंगरा पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर ढाला के समीप रंगरा पुलिस ने 1 दिन पूर्व घर से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने निकली लड़की को उनके बॉयफ्रेंड के साथ बरामद किया है। लड़का और लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस ने लड़की का बयान नवगछिया न्यायालय में कलमबंद करवाया। लड़की ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी मर्जी से अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए गई थी। लेकिन इसकी सूचना अपने माता-पिता को नहीं दे पाई। लड़की ने अपने माता-पिता के साथ रहने की इच्छा जताई। जिसके बाद लड़की को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया और लड़के को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताते चलें कि बीते रविवार को ही लड़की अपने माता-पिता को बिना […]

Noimg

गोपालपुर : सांसद चंदन सिंह और सांसद प्रिंस पासवान पहुँचे पीड़ित परिवार से करनें मुलाकात ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

श्रीनगर में छः दिन पहले आतंकी हमले में मारे वीरेंद्र पासवान के घर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस पासवान व नवादा के सांसद चंदन सिंह पीड़ित परिवार से मिलने जगदीशपुर के वादे सैदपुर गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। वही उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे। वहीं अन्य सहायताओं के लिए भी उन्होंने सरकार से बात करने की बात कही है,और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उन लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। प्रिंस पासवान ने पीड़ित परिवार को मदद के रूप में 20 हजार रुपए उनकी पत्नी के हाथ में […]

बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित, जानिए किसे मिला कौन सा छाप ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय द्वारा पंचायत चुनाव 2021 के बिहपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 01 एवं 02 के जिला परिषद पद पर नामांकित प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है . इस संबंध में नवगछिया एसडीओ द्वारा जारी सूचना में सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह हेतु सूचना जारी कर दिया गया है आइए जाने किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह बिहपुर पूरब संख्या 01 से रजनी कुमारी को लेटर बॉक्स, रेनू चौधरी को ताला और चाबी, अन्नपूर्णा सिंह को चक्की व मीना देवी को लेडी पर्स छाप मिला है । वही बिहपुर पूर्व संख्या 02 से अनिता कुमारी को चक्की, अरुण कुमार सिंह को लेडी पर्स,अशोक दास को लेटर बॉक्स, आशीष कुमार को ताला और चाबी, उत्तम कुमार को […]