Month: October 2021

नवगछिया : कोरोना गाइडलाइन के तहत लगेगा दुर्गा मेला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अपराध गोष्ठी एवं शांति समिति की बैठक में एसपी ने दिए निर्देश नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी एवं शांति समिति की बैठक नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया इस बैठक में एसपी ने सीधे तौर पर बिहार सरकार के गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा लगाने को लेकर के आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा कमेटी के साथ बैठक में सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया कि जो भी कोरोना गाइडलाइन है उसके तहत ही मेला लगेगा उन्होंने कहा कि जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा वह इसे मेला कमेटी के ऊपर कार्रवाई भी होगी । वहीं मौके पर उन्होंने बताया कि जिस तरह का […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के रंगरा गाँव में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के रंगरा गाँव में रविवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें रंगरा गाँव में माँ कालिका मंदिर में प्रार्थना किया इसके बाद रंगरा गाँव में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। रंगरा गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया : विभूति भूषण झा को मिला एफ डब्लू ए, दिल्ली द्वारा हिंदी साहित्य हेतु पुरस्कार, इलाके का नाम किया रौशन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

गोसाइँ गाँव, नवगछिया निवासी विभूति भूषण झा को दिल्ली की संस्था ‘फेडरेशन फ़ॉर वर्ल्ड अकेडेमिक्स’ द्वारा आयोजित विशेष समारोह में हिंदी साहित्य में रचनात्मक नये विचारों और नयी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु “क्रिएटिव न्यू आईडिया एंड प्रोमोटिंग न्यू टैलेंट्स इन हिंदी लिटरेचर” का पुरस्कार नयी दिल्ली के पाँच सितारा ली मेरिडियन होटल में 9 अक्टूबर, 21 को दिया गया। इन्हें यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य में नया विचार और सफल प्रयोग करने हेतु दिया गया है। इन्होंने साहित्य का मॉल पुस्तक के रूप में बनाया, यानी एक ही पुस्तक में कहानी, लघुकथा, कविता, गीत और ग़ज़ल देकर पूरे परिवार के लिए एक साहित्यिक पैकेज का निर्माण किया। सम्पूर्ण भारत के स्थापित रचनाकारों से उनकी रचनाएँ लेकर, नये अच्छे रचनाकारों को […]

नवगछिया : गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से वृद्ध की मौत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियागोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर डिमहा पंचायत के नवटोलिया गांव के उमेश मंडल की रविवार शाम में डूबने से मौत हो गया स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना गोपालपुर पुलिस को दिया जहां पर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को गंगा नदी से निकाला गया परिजनों ने। बताया कि सपर संख्या 4 के समीप यह स्नान करने के लिए नदी में गया जहां पर दलदल होने के कारण वह उसमें दब गया जिसके कारण डूबने से मौत हो गया। गोपालपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। DESK 04

नवगछिया : संसार में जीव की स्थिरता के लिए भागवत कथा का श्रवण करना आवश्यक है ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया:संसाद में जीव की स्थिरता के भागवत कथा का श्रवण करना आवश्यक हैं। यह बाते श्री मद भागवत कथा सत्पाह ज्ञान यज्ञ मदरौनी में कथा वाचक आचार्य प्रेम शंकर भारती ने कहा। उन्होंने भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी गांव में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन सात अक्टूवर से 13 अक्टूवर तक किया जा रहा हैं। कहा गया कि भगवान कृष्ण के प्रकाट्य के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कृष्ण का जन्म भद्र मास के अष्टमी तिथि को रात्रि के 12 बजे हुआ था। भगवान के जन्म लेते ही प्रकृतिक अनुकूल हो गई थी। श्रद्धा व निष्ठा से भगवान की पूजा होनी चाहिए। कृष्ण का प्रकाट्य […]

बिहपुर : सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर में होती है हर मनोकामना पूरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर :- भागलपुर जिले में जब कभी माता दुर्गा की चर्चा होती है तो भ्रमरपुर स्थित सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर की चर्चा आवश्य होती है । इस माता के मंदिर के वैभव की चर्चा भागलपुर हीं नही पूरे बिहार में होती है । इस मंदिर के वैभव से जुड़ी किंवदंती कथाएँ जुड़ी हुई है जिनमें से एक यह है की किसी भी विषम परिस्थिति में यदि माता के मंदिर में सच्चे मन से पूजार्चना की जाए तो संकट समाप्त हो जाती है । नवरात्रा के समय में यहां तांत्रिक अपने मंत्रों के सिद्धी के लिये यहां आते हैं । वही मनोकामनाओं के लेकर लोग नवरात्रा में देवी की आशिष पाने के लिये फुलाईस करवाते है । इस मंदिर का इतिहास […]

नवगछिया : ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछियानवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के 83 गांव में रविवार शाम में खेत की जुताई कर वापस आ रहे ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से हो गया घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया जानकारी के अनुसार मृतक चालक विपिन शाह 83 के ही मो आकूब का ट्रैक्टर चलाता था। इसी दौरान वह शनिवार को ट्रैक्टर में झाल लगाकर खेत जुताई करने गया था खेत जुताई कर लौटने के दौरान तीन टंगा दियारा 83 सड़क के बीच में ढलान पर चढ़ने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसके नीचे में दब जाने के कारण […]