Month: October 2021

रंगरा : आशा व आंगनबाड़ी सेविका कोरोना वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर करेगी सर्वे ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कर्मी ओर आंगनवाडी सेविका कोराना वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगी। ताकि यह पता चल सके कि 18 वर्ष से ऊपर के कितने लोगों ने कोराना का वैक्सीन लिया और कितने लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार प्रखंड के सभी आशा कर्मी ओर आंगनवाडी सेविका कोराना वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगी। सभी आशा और सेविका को प्रखंड मुख्यालय से मतदाता सूची उपलब्ध कराया जाएगा। सभी अपने-अपने वार्डों में प्रत्येक घर पर जाकर यह सूचना एकत्रित करेंगे कि मतदाता सूची में दर्ज नाम वाले […]

नवगछिया : ई ग्राम स्वराज योजना एप में पूर्ण,अपूर्ण एवं चयनित योजनाओं के अनुमानित राशि से लोगों को बरगलाने में जुटे है शरारती तत्व ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गहमागहमी पूरे परवान पर है।इसी दौरान बिहपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ई ग्राम स्वराज में पंचायत द्वारा चयनित योजना का अंकित अनुमानित राशि को प्रत्याशी चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।लोगों को बातों से व सोशल मीडिया के द्वारा बरगलाया जा रहा है कि ई ग्राम स्वराज योजना एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एक ही है।जबकि मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार ई ग्राम स्वराज योजना एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अलग अलग योजना है। वहीं ई ग्राम स्वराज योजना एप में 14वीं,15वीं वित्त आयोग की राशि एवं सात निश्चय योजना के पूर्ण,अपूर्ण व बिना बने एवं चयनित योजनाओं को अनुमानित राशि के साथ प्रकाशित कर दिया गया है।बताया गया है […]

नारायणपुर : भवानीपुर में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने दे दी जान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर पैतालीस वर्षीय धनंजय सिंह के द्वारा घर के एक कमरे में शनिवार की देर रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार के देर रात्रि का है। जिसकी जानकारी धनंजय के परिवारवालों को रविवार की सुबह मिला। मिली जानकारी के अनुसार धनंजय सिंह देवघर में एक दुकान में रहकर मजदूरी का काम किया करता था। शारीरिक रूप से अक्ष्म होने पर वह पांच अक्टूबर को अपने घर भवानीपुर गाँव आया। धनंजय का दो पुत्र अपनी माता के साथ ननिहाल में रह रहा है जिसे घटना के बारे।में सूचना दिया गया है। सूचना मिलने पर भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार […]

नवगछिया : राजद ने किया नये युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल इकाई द्वारा रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय योगेंद्र यादव के निधन को लेकर शोक सभा व दूसरी तरफ युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत सह कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवगछिया के नए युवा जिला अध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू,भागलपुर के युवा जिला अध्यक्ष अशफाक आलम, युवा उपाध्यक्ष रणधीर यादव एवं मिथिलेश यादव का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं संचालन जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने किया। वहीं शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला सचिव मनोज मंडल उर्फ महेश फौजी, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष […]

इलाके में फैले महामारी से मुक्ति के लिए 1978 ई० में रंगरा में किया गया था मां भगवती की स्थापना ||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकBarun Kumar Babul0

43 वर्ष पुरानी रंगरा के मां भगवती मंदिर आज पूरे इलाके में मशहूर है। इस मंदिर में पूजा अर्चना करने निकटवर्ती जिले के अलावे पड़ोसी राज्यों के लोग भी प्रत्येक वर्ष आते रहते हैं। कहते हैं कि जिस किसी ने भी रंगरा की मां भगवती का नाम लेकर अपनी मनोकामना रखी हैं उनकी मुरादें 1 वर्ष के अंदर ही अवश्य पूरी हो जाती है। आज तक जिसने भी सर झुका कर अपनी मनोकामना मैया को सुनाया है उनकी मुरादें अधूरी नहीं रही है। प्रत्येक वर्ष यहां 100 से ऊपर छाग बली देने की परंपरा चलती आ रही है। यहां पर नवमी और दशमी के दिन भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का […]

रंगरा : मधुमक्खी पालन कर रहे व्यवसाई का चोरों ने चुराया मधुमक्खी का बक्सा, व्यवसाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा ओपी क्षेत्र के एनएच 31 स्थित ठाकुर ढाबा के समीप पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना के सपहा रहिका गांव निवासी रामदयाल मेहता के पुत्र जितेंद्र मेहता ने रंगरा ओपी में मधुमक्खी का बक्सा चोरी हो जाने के विरुद्ध आवेदन दिया है। आवेदन प्राप्त कर रंगरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस घटना के विरुद्ध रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया जिला के व्यवसाई जितेंद्र मेहता ठाकुर ढाबा के समीप मधुमक्खी पालन का प्लांट लगाया हुआ था। व्यवसाई द्वारा कुल 400 मधुमक्खी पेटी रखी गई थी। जिसके देखरेख के लिए अररिया जिले के बरदाहा थाना के करहाबारी गांव के रहने वाले हैं भागवत मंडल के पुत्र ज्ञानेंद्र मंडल को रखा गया था। व्यवसाई […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के भवानीपुर में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के भवानीपुर एवं साधोपुर पंचायत में शुक्रवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें भवानीपुर गाँव में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। भवानीपुर पंचायत के गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ भवानी कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षक , छात्र एवं उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

ढोलबज्जा भगवती मंदिर में 70 सालों से हो रही पूजा ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: भगवती मंदिर ढोलबज्जा में, 70 साल से माता भगवती की पूजा कलश स्थापित कर की जाती है. ज्ञात हो कि- ग्रामीणों की मदद से मोहन भगत की जमीन पर इस मंदिर की निर्माण 1951 ईस्वी में विश्वनाथ भगत ने किया था. मंदिर के 15 सदस्यीय कमिटी सचिव युगेश कुमार के साथ अशोक जायसवाल व छोटू ठाकुर ने बताया कि- तीन जिले भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णियां के सीमांत क्षेत्र ढोलबज्जा में स्थित इस मंदिर में माता की पूजा वैष्णवी रूप में होती है. जो भी भक्त सच्चे मन से माता के दरबार में आकर आराधना कर के अपनी मन्नत मांगते हैं, उसे माता पूर्ण करती है. इस मंदिर में नवरात्र के दिन माता भगवती की सिर्फ कलश स्थापित कर पुजारी […]