Month: October 2021

नवगछिया : नवरात्र को ले गंगा स्नान के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

शारदीय नवरात्री को लेकर रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा गंगा घाट पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर देखी गई। इलाके के हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। बताते चलें कि बीते गुरुवार से ही माता भगवती की पूजा अर्चना प्रारम्भ हो गया है। गुरुवार को प्रथम पूजा होने के कारण लोगों ने गंगा स्नान कर नवरात्र का ब्रत रखा। स्थानीय श्रद्धालुओंके अलावे निकटवर्ती जिला कटिहार और पूर्णियां के भी श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से गंगा घाट पर सुबह से जुटने लगे थे। आवागमन के लिए सड़क खराब रहने के कारण भी लोग गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे थे। DESK […]

सीएसपी संचालक से एक लाख 19 हजार रूपये का साइबर ठग ने किया ठगी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

सीएसपी संचालक से एक लाख 19 हजार रूपये साइबर ठग लिया । इस संबंध में परवत्ता थाना क्षेत्र के बोड़वा निवासी रविंद्र मंडल ने पुलिस को बताया कि युको बैंक का साहु परवत्ता में सीएसपी संचालक हूं। साहु परवत्ता से घर के लिए निकला। कनकी टोला के पास पहुंचा ही था कि एक नंबर से मेरे मोबाइल पर फोन आया। उन्होंने कहा कि युको बैंक साहु परवत्ता का बैंक मनैजर बोल रहा हूं। आप मुझे अभी 10 हजार रूपये का पेटीएम कर दिजीए। इस तरह उन्होंने नो बार पेटीएम करवाया। इस तरह कुल एक लाख 19 हजार उनकों पेटीएम कर दिया। पांच अक्टूबर को उनको फोन किया तो उन्होंने लंच के बाद बैंक आने के लिए कहा। बैंक पहुंच कर […]

नवगछिया : सप्ताह भर से बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान, लोगों में आक्रोश ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौली जारी है। जिससे उपभोक्ता परेशान है। बीते बुधवार को रात के 8:00 बजे बिजली कटने के बाद फिर 12:00 बजे के बाद ही बिजली चालू हो पाई। गुरुवार को भी शाम के 4:00 बजे के बाद 7:00 बजे तक बिजली चालू नहीं हो पाई थी। वहीं दूसरी तरफ बीते 1 सप्ताह से 24 घंटे में महज 10 से 12 घंटे ही बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है। विभाग के इस मनमाने पूर्ण रवैया से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता राजकुमार रजक और मनोज मंडल ने इस संबंध में बताया कि इन दिनों बिजली की समस्या पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली […]

आईएस बनकर समाज में गरीबों व असहायों की सेवा करना चाहता है BPSC टॉपर अंकित ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

अंकित ने बताया कि मेरी इच्छा आईएस बनने की है ताकि समाज मे असहायों गरीबो की सेवा के साथ रचनात्मक कार्य कर सकू। अभी भी मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हु साथ ही मैं नौकरी भी कर रहा हु। आठ घण्टे का जॉब करता हु और बाकी बचे चार घण्टे में पढ़ाई करता हु। खाना बनाने का शौक है।आफिस से पाँच बजे आता हूं एक घण्टा रेस्ट करने के बाद फिर पढाई करने बैठ जाता हूं। मैं रिसर्च के टीम में हु कम छुट्टी मिलती है जो भी छुट्टी मिलती उसमे सर्फ पढ़ाई करता हु।मैं आठ वर्षों से घूमने नही गया हूं। अंकित ने परीक्षा की तैयारी करनेवालों को कुछ टिप्स दिए।उन्हने कहा कि सेल्फ़ स्टडी से ही सफलता […]

नवगछिया के साहू परबत्ता के अंकित ने BPSC की परीक्षा में लाया 10 वां रैंक ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के साहू परबत्ता के अंकित ने बीपीएससी की परीक्षा में दसवां रेंक लाकर अपने गाँव के साथ पूरे नवगछिया का नाम रौशन किया है। परिणाम आने के बाद साहू परबत्ता में खुशी की लहर दौड़ गयी है।अंकित के पिता दिलीप साहू गाँव मे आयुर्वेदिक चिकित्सक है जबकि माँ अंजू कुमारी शिक्षिका है।अंकित तीन बहन रितिका,पूजा और आरती में दो बहन के बाद तीसरे नम्बर पर है। अंकित ने अपने मामा के पास रहकर पटना के सीबीएसई स्कूल से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी। 2009 से 2013 तक भागलपूर से बीटेक इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की और डिफेंस पब्लिक सेक्टर में इंजीनियर की नौकरी करने लगा। 2018 से ही उसने बीपीएससी कि तैयारी शुरूकर […]

नवगछिया : जिला परिषद प्रत्याशी गोपालपुर रूपम प्रिया राज नें बड़ी मकंदपुर में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर पंचायत के वार्ड 7 एवं 8 में बुधवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें अपनें समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । गाँव में प्रत्याशी के साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती, प्रत्याशी के पुत्र भानु कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुमित सिंह, राजा कुमार, कैलाश सिंह, नीतीश कुमार सहित कई भी मौजूद थे । DESK 04

नारायणपुर : स्वयंसेवक ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के गंगा जहाज घाट नारायणपुर,बजरंग बली मंदिर परिसर,रेलवे के पुर्वी समपार में नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक मधुर मिलन नायक के नेतृत्व में क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक समेत अन्य कचरे को साफ किया गया। युवा मंडल के अजीत कुमार शर्मा और चंदन कुमार पोद्दार ने आवश्यक सहयोग करते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए लोगों से अपील किया.मौके पर अभिजीत गुप्ता ,बादल शर्मा,प्रदीप शर्मा,राजा गुप्ता,किशन समेत अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा। DESK 04