Month: October 2021

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने नवगछिया प्रखंड में हो रहे नामांकन का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने नवगछिया प्रखंड में हो रहे नामंकन का जायजा लिया। नवगछिया प्रखंड कार्यलय के सामने प्रत्याशी के समर्थन में सैकड़ों लोगों की भीड़ थी। इससे एनएच 31 बराबर जाम था। एसडीपीओ ने माइक पर एलाउंस करके सभी लोगों को प्रखंड कार्यलय से एक सौ मीटर दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग अनावश्यक भीड़ नहीं लगाए। अन्यथा आपके प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्घंन की प्राथमिकी हो सकती हैं। पुलिस जवान ने सभी लोगों को प्रखंड कार्यलय के गेट पर से सभी लोगों को हटाया। DESK 04

गोपालपुर के जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें डुमरिया चपरघट और डिमहा में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के डुमरिया चपटघट एवं डिमहा में सोमवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें अपनें समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । स्थानीय लोगों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी को रूबरू कराया । गाँव में प्रत्याशी के साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती, भानु कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुमित सिंह, राजा कुमार, कैलाश सिंह, नीतीश कुमार सहित कई अन्य थे। DESK 04

रंगरा के भवानीपुर पंचायत पहुँचे कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसंपर्क ||GS NEWS

दीपावली 2020रंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखण्ड के भवानीपुर पंचायत में मंगलवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें भवानीपुर गाँव में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के. अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । ग्रामीणों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी प्रतिनिधि को रूबरू कराया । भवानीपुर पंचायत के गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया में दशहरा की खरीददारी के लिये मेन रोड जगदम्बा होटल के समीप स्थित साँवरिया फैशन है तैयार || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया शहर के महाराज जी चौक पर स्थित जगदंबा होटल के समीप साँवरिया फैशन दशहरा पर शहरवासी के खरीदारी के लिए पूरी तरह तैयार है मौके पर दुकान के संचालक अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास दिल्ली कोलकाता मुंबई सहित अन्य शहर के कई कलेक्शन उपलब्ध है दशहरा पर्व पर खरीदारी के लिए बाजार आने वाले ग्राहक उनके प्रतिष्ठान में पधार कर कलेक्शन जरूर देख लें । उन्होनें बताया कि उनके प्रतिष्ठान में पुरुषों के लिए मल्टीब्रांडेड जीन्स, शर्ट, जैसे पवेलियन, स्पार्की, ली, लेविस, मुफ्ती और किलर जैसे दर्जनों ब्रांड एवं महिलाओं एवं बच्चों के लिए फैंसी लहँगा, गाउन, कुर्ती, सूट, जीन्स, क्रॉप-टॉप, फ्रॉक इत्यादि दशहरा एवं आगामी आने वाले पर्व दीपावली और छठ को लेकर नये नये […]

गोपालपुर के जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें पचगछिया में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के अभिया पचगछिया पंचायत के पचगछिया गाँव में सोमवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें अपनें समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । ग्रामीणों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी प्रतिनिधि को रूबरू कराया । पंचगछिया गाँव में प्रत्याशी के साथ उनके भाई विभाष कुमार भारती, सुमित सिंह, राजा कुमार, कैलाश सिंह, नीतीश कुमार सहित कई अन्य थे। DESK 04

रंगरा के बनिया वैसी एवं भवानीपुर पंचायत में घर घर जाकर कन्हैया मंडल नें किया जनसंपर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखण्ड के बनिया वैसी एवं भवानीपुर पंचायत में सोमवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । ग्रामीणों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी प्रतिनिधि को रूबरू कराया । बनिया वैसी पंचायत के गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

सात घंटेे से अधिक समय तब बंद रहनें के बाद बहाल हुआ फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप का सर्वर,पूरी दुनियां रही परेशान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

सात घंटे से अधिक समय तक बंद रहने के बाद दोबारा वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं बहाल हो गई हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे अचानक सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सर्विसेज बंद हो गई जो मंगलवार सुबह 4 बजे के बाद शुरू हो पाई। बता दें कि तीनों का मालिकाना हक फेसबुक इंक के पास है। इनके लिए शेयर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है। पूरी दुनिया में तीनों सोशल साइट्स डाउन हो जाने से यूजर्स को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। वाट्सएप पर यूजर्स काफी देर से नए मैसेज भेज और रिसीव नहीं कर पा रहे थे । फेसबुक के चीफ टेक्नोलाजी आफिसर (CTO) माइक स्क्रोफर ने ट्वीट कर माफी मांगी और बताया […]

रंगरा : अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान हेतु होगा गृहवार सर्वेक्षण ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

प्रखंड रंगरा चौक में स्थित सभी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी से पारिवारिक सूची प्राप्त कर घर घर जाकर शिक्षक अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चे की पहचान हेतु सर्वे करेंगे।कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें प्रखंड अंतर्गत संकुल संचालक एवं एक प्रशिक्षक उपस्थित हुए। प्रशिक्षक के रूप में मुकेश मंडल वरीय प्रखंड साधन सेवी रंगरा चौक ने कहा प्रखंड स्तर के बाद संकुल स्तर पर हेल्प डेस्क के नोडल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक का प्रशिक्षण दिनांक पांच अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। पुनः दुर्गा पूजा के अवकाश के बाद से शिक्षकों को भी सर्वे […]

नवगछिया के मुरली गाँव में कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों के विवाद में चली गोली ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा ओपी क्षेत्र के मुरली गांव में सोमवार को दो पक्षों में घर का कचरा फेंकने को लेकर विवाद इस तरह बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को अपनी दबदबा दिखाने के लिए गोली चला दी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरली गांव में बाबूलाल साह और शशिधर शाह के बीच घर का कचरा फेंकने को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगा। एक पक्ष कचरा फेंकने के बाद भी अपनी गलती मानने के बजाय जोर जबरदस्ती पर उतर आया। जिससे बौखलाए दूसरे पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी। गोली की आवाज से पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया। लोग डर से अपने अपने घरों में बंद हो गए। बताया जा रहा है कि शशिधर शाह […]