Month: October 2021

रंगरा : गुप्त सूचना पर रंगरा पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा ओपी क्षेत्र के नपटोलिया गांव से बीते सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रंगरा ओपी प्रभारी महताब खान से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब को बरामद किया है। साथ हीं मौके से शराब कारोबारी नपटोलिया निवासी श्रीकांत मंडल के पुत्र अरुण मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद शराब कारोबारी के ऊपर उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। DESK 04

नवगछिया के इस्माईलपुर बिंदटोली स्पर संख्या छह पर रुक -रुक कर धसान जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह पर रुक -रुक कर धसान होने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को परेशान कर रहा है। हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा लगातार बाँस का बंडल बना कर दिया जा रहा है। परन्तु धसान होने से तटवर्ती गाँव पर कटाव का खतरा मडराने लगा है। बताते चलें कि गंगा नदी तटबंध के करीब पहुँच कर कटाव करने लगी है। पिछले एक दशक से इस्माइलपुर -बिंद टोली में जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही साथ करोडों रुपये से फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जाता है. परन्तु इसके बावजूद कटाव का दायरा लगातार बढता ही जा रहा है। हालाँकि गंगा नदी का जलस्तर इन […]

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद के पद पर प्रत्याशियों ने कटवाया एनआर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यलय में जिला परिषद के पद पर प्रत्याशी नामांकन करने के लिए एनआर कटवाया। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीक दक्षिणी के लिए खरीक बाजार निवासी बीबी चांदनी बेगम, राघोपुर निवासी पियुस कुमार, मिरजाफरी निवासी बीबी अशिफा खातुन ने एनआर कटवाया। खरीक उत्तरी से उस्मानपुर निवासी महेंद्र यादव, ध्रूवगंज निवासी ललन महतो, नगर विसपुरिया वेदानंद यादव ने एनआर कटवाया। नवगछिया प्रखंड से ब्रजेश कुमार सिंह की पत्नी बेबी कुमारी ने एनआर कटवाया। रंगरा प्रखंड के कुतरू मंडल टोला निवासी विरेंद्र कुमार दास ने एनआर कटवाया। DESK 04

नवगछिया अनुमंडल में जिला परिषद के पद पर 14 प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में जिला परिषद के पद पर 14 प्रत्याशियों ने नामंकन करवाया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहपुर पश्चिम से झंडापुर निवासी जय शंकर कुमार की पत्नी रेणू चौधरी, मड़वा निवासी रामानंद राय की पत्नी मीना देवी ने नामंकन करवाया। बिहपुर पुरव से विक्रमपुर निवासी मुस्लिम राइन के पुत्र मोइन राइन, सोनवर्षा निवासी मोजी दास के पुत्र अशोक दास, सीताराम यादव के पुत्र पिंटू कुमार यादव, बिहपुर निवासी स्वर्गीय कनकीर साह के पुत्र राजेंद्र प्रसाद साह, बभनगांवा निवासी श्रीकांत झा के पुत्र सत्यप्रकाश झा, सोनवर्षा निवासी रामानंद चौधरी के पुत्र समीर कुमार ने नामंकन करवाया। नारायणपुर प्रखंड से नारायणपुर निवासी अजय रविदास की पत्नी पूनम देवी, विसनपुर निवासी आशिष नेहरा […]

नवगछिया : वरीय अधिवक्ता के निधन पर नवगछिया बार एसोसिएशन संघ के अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से रखा अलग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

वरीय अधिवक्ता के निधन से नवगछिया बार एसोसिएशन संघ के अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। अधिवक्त योगेंद्र प्रसाद यादव नें नवगछिया के प्रोफेसर काॅलोनी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया । वहीं इसको लेकर नवगछिया बार एसोसिएशन भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया जहाँ दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को शांति दी गई। मौके पर अधिवक्ताओं नें बताया गया कि योगेंद्र प्रसाद यादव वर्ष 1989 से अधिवक्ता के पेशे में कार्य कर रहे थे। अधिवक्ता अपने पीछे पांच पुत्र जिसमें दो पुत्र अधिवक्ता हैं। एक पुत्री व पत्नी हैं। वहीं सभा अध्यक्ष जयनारायण यादव, लाल मोहन मंडल, नंदलाल यादव, कुंदन चौधरी, विभाष प्रसाद […]

32 साल पुराने अपहरण मामले कोर्ट ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को किया बरी, ट्वीट कर कहा- इंसाफ हुआ, षड्यंत्र बेनकाब हुआ ||GS NEWS

बिहारराजनीतिBarun Kumar Babul0

पूर्व सांसद सह जाप संरक्षक पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण के मामले में सोमवार को बरी कर दिया गया। पप्पू यादव को कोर्ट में पेशी के लिए सोमवार को कोर्ट लाया गया और एडीजे (3) निशिकांत ठाकुर की कोर्ट पेश किया गया। विपक्ष की ओर से अपहरण के मामले कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण कोर्ट ने पप्पू यादव को बरी कर दिया। कोर्ट से बरी होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि इंसाफ हुआ, षड्यंत्र बेनकाब हुआ। जनता के आशीर्वाद से आज बाइज्जत बरी हो गया। साबित हो गया फर्जी मुकदमा में मुझे कैद किया गया था। न्यायालय के प्रति आभार! मालूम हो कि वर्ष 1989 में चुनाव के दौरान […]

नवगछिया कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र यादव का निधन, शोक में डूबा नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी योगेंद्र प्रसाद यादव (75) का निधन हो गया. रविवार की रात प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर मिलते ही शहर के लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार रात का खाना खाने के बाद वे आराम करने जा रहे थे. तभी हार्ट अटैक हो गया और उनकी तत्काल मौत हो गयी. नवगछिया व्यवहार न्यायालय में उन्होंने लंबे समय तक सेवा दी. अपने अंतिम दिनों में भी वे सक्रिय रहे. वे अपने पीछे एक पुत्री अनिता कुमारी, पांच पुत्र कुंदन कुमार, बबलू कुमार, हिटलर कुमार, बादल कुमार, विक्की कुमार, चचेरे भाइयों राजकुमार यादव, प्रो अनिल यादव, राजेश […]

नवगछिया के निराला हेल्थ केयर में आयोजित शिविर में 80 मरीजों की हुई जांच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी में स्थित निराला हेल्थ केयर सेंटर में अक्टूबर माह के पहलें रविवार को पहली बार नाक, कान, गला, नेत्र, गूंगापन, बहरापन, फिजियो थेरेपी, स्पीच थेरेपी का जांच शिविर आयोजित हुआ जिसमें 80 रोगियों की जांच हुई वहीं मूसलाधार बारिश के कारण कई पीड़ित जाँच शिविर में नहीं पहुँच पाएं। शिविर में चिकित्सक डॉ अमरकांत रवि नें बताया कि स्वास्थ्य शिविर में डॉ० आलोक कुमार, डॉ० मो० जुनेद आलम, डॉ० रत्नेश कुमार, डॉ अमरकांत रवि, डॉ० हिमांशु कुमार अपनें टीम के साथ उपस्थित होकर 80 मरीजों का जाँच किये हैं । ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अमरकांत जो कान, गूंगापन, बहरापन रोग विशेषज्ञ हैं नें वैसे लोग जो भारी बारिश के कारण शिविर में नहीं पहुँच पाएं वो अगलें माह. […]