Month: October 2021

नवगछिया : स्टाम्प को लेकर अफरातफरी, चार बेहोश ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमण्डल कार्यालय स्थित फ़्रेंकिंन मशीन काउंटर पर स्टाम्प टिकट को लेकर तीसरे दिन भी हो हंगामे की स्थिति बनी रही। एक काउंटर रहने के बाबजूद टिकट लेने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी।लोग हंगामा कर रहे थे। घण्टो धूप में लाइन में खड़े रहने के कारण चार चार लोग बेहोश ह्यूए जिसे होश में लाया गया। लाइन में खड़े लोगो ने बताया कि अधिवक्ता तीन चार बार आ कर टिकट लेकर धंधा करते है और हमलोग खड़े रह जाते है।संध्या समय तक हंगामे के दौर चलता रहा। लाइन में लगी दो महिलाएं सहित चार हुआ बेहोश ,:पंचायत चुनाव में नामांकन करने के लिए शपथ पत्र के लिए स्टाम्प हेतु तिक्तनके लिए लाइन में खड़ी दो महिला सहित चार […]

नवगछिया : पंचायत चुनाव में नामंकन के लिए फ्रेंकिंग मशीन से ई टिकट लेने के लिए लाइन में लगी चार महिलाएं हुई बेहोश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पंचायत चुनाव में नामंकन के लिए फ्रंकिंग मशीन से ई टिकट लेने के लिए लाइन में लगी चार महिलाएं बोहोश हो गई। 15 किलोमीटर दूर कदवा दियारा से ई टिकट लेने आई महिला अरविंद सिंह की पत्नी ई टिकट लेने आई थी। टिकट के लिए घंटों से लाइन में लगी हुई थी। अधिक देर लाइन में खड़ी रहने के कारण महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। अनुमंडल अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाया गया। उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला कदवा दियारा पंचायत से पंचायत समिति पर नामंकन करवाने के लिए टिकट लेने आई थी। वहीं जमुनिया निवासी अनिल साह की पत्नी भी ई टिकट लेने के दौरान बेहोश हो गई। परिजनों ने महिला के मुंह पर पानी […]

नवगछिया : जिला परिषद के लिए 14 प्रत्याशी ने एनआर कटवाया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया:नवगछिया अनुमंडल कार्यलय में जिला परिषद के नामंकन के लिए 14 प्रत्याशी ने एनआर कटवाया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीक दक्षिणी से मिथलेश साह की पत्नी पिंकी क्रांति, खैरपुर निवासी चंद्रशेखर आजार की पत्नी सपना देवी ने एनआर कटवाया। खरीक दक्षिणी से ही सराेज कुमार की पत्नी इंदू देवी, इसी जगह से सुभाष चंद्र दास की पत्नी पिंकी देवी, अखिलेश मंडल की पत्नी अनिता देवी, खरीक उत्तरी से अंभो निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र जयंत कुमार, तुलसीपुर निवासी गौरव राय, बगरी निवासी देवो राय पुत्र रविन यादव, नवटोलिया निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र चंदन कुमार, चंदन कुमार की पत्नी रितु रानी ने खरीक उत्तरी से एनआर कटावाया। नवगछिया प्रखंड से नगर निवासी राजीव […]

Noimg

भागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड में मुखिया पद पर नए चेहरे को लोग दे रहे हैं मौका ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

29 सितंबर को भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायत में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुकवार सुबह प्रारंभ हुआ, पंचायत चुनाव में देर शाम तक में आए परिणाम में 7 पंचायत के मुखिया पद के परिणाम में जहां चार नए चेहरे को मौका मिला है, वहीं 3 पुराने मुखिया पर पंचायत की. जनता ने भरोसा जताया है, शाहजंगी से बीबी तरन्नुम, इमामपुर से इशरत बानो, खिरीबांध से अजय राय ,जमनी से मोहम्मद चांद आलम उर्फ मानू भाई, बैजानी से नवल सिंह, सनहौली से मोहम्मद मरगूब, बलुआचक से मुकेश मंडल विजई घोषित किए गए हैं ,चुनाव परिणाम जारी होने के बाद जहां पुराने मुखिया ने पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए […]

नवगछिया : महामेगा वैक्सीनेशन कैंप को लेकर निकाली जागरूकता रैली ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया पीएचसी परिसर में दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली महामेगा वैक्सीनेशन कैंप को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गयी।रैली को पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर होने वाली महामेगा वैक्सीनेशन कार्य में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने से किसी को भी डरना नहीं है। हार्ट की बीमारी हो या अन्य कोई गंभीर बीमारी सबको वैक्सीन लेना अनिवार्य है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। जिसके मन में कोई डर या भय है तो वो पीएचसी आकर या अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर […]

नवगछिया : निजी विद्यालयों को मान्यता प्राप्ति के लिए ई-संबंधन पोर्टल पर देना होगा विवरण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि निजी स्कूलों को सरकारी मान्यता लेने के आर टी ई के तहत ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीकृत निजी स्कूलों के द्वारा आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। जिसमें सभी निजी विद्यालयों को सरकारी प्रस्वीकृति प्राप्ति के लिए शिक्षकों का ब्यौरा, नामांकन प्रतिवेदन, खेलकूद सामग्री सूची, शिक्षण अधिगम सामग्री सूची, भवन संबंधी लीज या किरायानामा दस्तावेज, मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के . अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों की सूची, पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की सूची, उपस्कर सूची, अंतिम तीन वर्षों का आय-व्यय का ब्यौरा, ट्रस्ट का दस्तावेज, कंप्यूटर कक्ष विवरण, कार्यालय, वर्ग कक्ष, शौचालय आदि का विस्तृत सूची, अनुलग्नक के […]