Month: October 2021

नवगछिया के ढोलबज्जा में बदला एटीएम और निकाल लिया 1 लाख 36 हज़ार ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा बाजार स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम में एटीएम बदलकर एक लाख 36 हजार रूपये की निकासी कर लिया। पीड़ित महिला झारखंड प्रदेश के बोकारो निवासी उमेश कुमार सिंह की पत्नी किरण देवी हैं। किरण देवी मायके मधेपुरा जिला के भटगामा पिता के श्राद्ध में आई थी। वह रूपये निकालने के लिए ढोलबज्जा बाजार आई थी। ढोलबज्जा बाजार स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम में रूपये निकालने गई थी। वह एटीएम से रूपये नहीं निकाल पा रही थी। एटीएम में ही मौजूद एक व्यक्ति से मदद मांगी। उसने चार हजार रूपये निकाल कर दे दिया। उसी दौरान एटीएम बदल लिया। उसे किसी दूसरे का एटीएम दे दिया। आरोपित ने एटीएम बदलकर एक लाख 38 हजार रूपये निकाल लिए। […]

नवगछिया : गोसाईं गाँव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुँची गोपालपुर जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे गोसाई गांव के गंगा तट पर लगातार पांचवीं बार आयोजित किये जा रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को गोपालपुर जिलापरिषद उम्मीदवार रूपम प्रिया राज पहुँचीं मौक़े पर उनोहनें कहा कि भागवत कथा के सुनने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है भागवत कथा से ना ही समाज बल्कि वह क्षेत्र ही शुद्ध हो जाता हैं । गोसाईं गाँव के गंगा तट पर लगातार पांचवीं बार आयोजन होना एक बहुत ही पुनीत कार्य है जिसके लिए समस्त ग्रामीण धन्यवाद के पात्र हैं । मौके पर जिप प्रत्याशी रूपम प्रिया राज , भानु कुमार , प्रत्याशी के भाई विभाष कुमार भारती, प्रदीप भारती, कैलाश सिंह, सुमित सिंह, ग्रामीण शंभू यादव, टिंकू […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के वैसी काली मंदिर में कन्हैया मंडल नें माथा टेक के बाद जहाँगीपुर में घर घर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के बैसी मां कालिका मंदिर में माथा टेकने के बाद रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का . अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने भरोसा दिलाया कि उन्हें एक बार मौका दें उन पर एक बार भरोसा करें वे निश्चित रूप से सबों के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनके कई समर्थक के अलावे दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया के गौरीशंकर फर्नीचर शो रूम में धनतेरस पर बम्पर धमाका – ख़रीददारी पर स्क्रैच कूपन, मिलेगा एक निश्चित उपहार ||GS NEWS

दीपावली 2021नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया का सुप्रसिद्ध गौरीशंकर फर्नीचर में धनतेरस 2021 पर बम्पर धमाका ऑफ़र दिया जा रहा हैं । धनतेरस 2021 के अवसर पर 10 हज़ार से ऊपर की ख़रीददारी पर स्क्रैच कूपन मिल रहा हैं जिसमें एक निश्चित उपहार जिसमें 10 ग्राम चाँदी का सिक्का, साईकिल, मिक्सी, कुकर, आयरन, हॉटपॉट, डिनर सेट, कपसेट इत्यादि में एक उपहार सुनिश्चित हैं । वहीं मौके पर संचालक सौरभ जायसवाल नें बताया कि पर्दा, फूटमेट, कारपेट, बेडसीट, तौलिया, किचन आईटम (स्टील बर्तन, कुकर ) इत्यादि उपलब्ध हैं । वही मौके पर उन्होंने बताया कि त्रिवेणी अलमीरा, गोदरेज कंपनी, अपराजिता कंपनी का अलमारी एवं फर्नीचर उपलब्ध हैं । बताते चलें कि गौरीशंकर फर्नीचर नवगछिया में लगातार 7 वर्षों से फर्नीचर एवं फर्निशिंग के सामानों के साथ […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के भवानीपुर व वैसी नवटोलिया में कन्हैया मंडल नें किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के भवानीपुर एवं वैसी नवटोलिया गाँव में गुरुवार को घर घर जाकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने भरोसा दिलाया कि उन्हें एक बार मौका दें उन पर एक बार भरोसा करें वे निश्चित रूप से सबों के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

8 माह के बालक की बारिश की पानी में डूबने से हो गई मौत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

खरीक थाना के तुलसीपुर में आठ माह के बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक बालक शेखपुरा जिला के घुंसा थाना के लोदीपुर निवासी आयुष कुमार हैं। बताया गया कि बालक अपनी मां के साथ ननिहाल आया हुआ था। बारिश का पानी अभी भी घर में हैं। रात्रि में बालक मां के साथ सोया हुआ था। मां शौच के लिए चली गई थी। बालक घुरकते हुए चाैकी पर से गिर गया। शौच कर मां आई तो पुत्र को खोजने लगी। नहीं मिला तो पानी में खोजा तो बालक मिल गया। घटना की सूचना खरीक थाना की पुलिस को दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को […]

नवगछिया जीआरपी थाने का रेल जीआरपी के सर्किल इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियाकटिहार बरौनी रेल खंड पर यात्रियों को सभी तरह की पुलिस की सुरक्षा रहे इसके लिए गुरुवार को कटिहार जीआरपी के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने कहा। सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार गुरुवार को नवगछिया जीआरपी थाने का इंस्पेक्शन किया। इस मौके पर जीआरपी थाना के अधिकारी सहित नवगछिया नगर थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि नगर एवं रेल थाना के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए सहयोग के साथ कार्य करने की बात कही है उन्होंने बताया कि नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष से जो भी सहयोग मिले नवगछिया जीआरपी को सहयोग लेनी चाहिए उन्होंने बताया कि पर्व त्यौहार का समय है ट्रेनों में यात्री यात्री दूर-दूर […]