Month: October 2021

बिहपुर : जिलाधिकारी एवं एसपी ने लिया जायजा, दिये निर्देश ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रखंड में नामांकन प्रारंभ हो चुका है नामांकन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । लोगों को असुविधा से बचाने को लेकर कूल 9 नामांकन काउंटर बनाये गये हैं जिसमें मुखिया, सरपंच व समिति के लिये 1-1 एवं वार्ड के 4 एवं पंच के नामांकन को 2 काउंटर बनाये गये हैं । वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने बताया की पहले दिन मुखिया के लिये 12, सरपंच के लिये 8, पंसस के 10, पंच के 23 एवं वार्ड सदस्य के लिये 69 लोगों ने नामांकन दाखिल किया । नामांकन 6 अक्टूबर तक होगा जबकी सरकारी अवकाश के दिन नामांकन नही होगा इधर भागलपुर डीएम सुब्रत […]

नवगछिया : स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर एईएन ने लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछियानवगछिया रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव ना रहे इसको लेकर के स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तिम दिन गुरुवार को एईएन एवं ने डीएनए नवगछिया के स्टेशन अधीक्षक के साथ जायजा लिया इस मौके पर स्वच्छता पखवाड़ा में आए कई तरह की शिकायतों के साथ-साथ स्टेशन पर हो रही समस्याओं पर विशेष निगरानी कर सूची तैयार किया गया स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि. यहां पर जल्द ही पार्किंग पैलेस को चिन्हित कर पार्किंग तैयार किया जाएगा उसके लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है साथ ही फाइबर के टॉयलेट के अलावे कई अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं जिससे यात्रियों को मूलभूत सुविधा का अभाव रहता है उन्होंने बताया कि यहां पर शुद्ध पेयजल एवं फुट ओवर ब्रिज से लेकर […]

रंगरा पुलिस ने वाहन और मास्क जांच कर 1350 रुपये का काटा चालान ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते गुरुबार को एनएच 31 सड़क मार्ग के मुरली चौक, थाना चौक, रंगरा चौक और भट्ठा चौक के समीप वाहन और मास्क जांच अभियान चलाया। एनएच 31 सड़क मार्ग पर विभिन्न सुरक्षा दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग अभियान लगातार रंगरा पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है। पुलिस ने वाहन और मास्क जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से 1350 रुपये का जुर्माना वसूला। रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले कुल 7 लोगों से ₹350 और ट्रैफिक कानून का उल्लंघन कर रहे वाहन चालको से ₹1000 जुर्माने की राशि वसूल की है। DESK 04

पीएचसी नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी की सेवानिवृति पर सम्मान समारोह ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी की सेवानिवृत्ति पर गुरुवार को पीएचसी परिसर नारायणपुर में विदाई करके सम्मान समारोह आयोजित किया गया। श्री विद्यार्थी ने दो टर्म में तेईस वर्षों तक स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों का सेवा किया। सेवाकाल के दौरान इनको की कई चुनौती का सामना करना पड़ा। इन्होंने पीएचसी का का जीर्णोद्धार का कार्य भी करवाया है। बीच में इनका प्रमोशन एसीएमओ भागलपुर के पद पर हुआ लेकिन क्षेत्र की सेवा करने की ऐसी ललक थी कि उस प्रमोशन पर योगदान करके प्रमोशन को छोड़कर वापस पीएचसी नारायणपुर में सेवा देने लगे। गुरुवार को पीएचसी में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,जेएनवी नगरपारा के प्राचार्य रौशन लाल,डॉ बिनोद कुमार,डॉ […]

नारायणपुर में 34 प्रत्याशी ने पर्चा किया दाखिल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: नारायणपुर में गुरुवार को पंचायत चुनाव के नामांकन का प्रथम दिन था। प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में नामांकन के लिए ग्यारह काउंटर बना है। पांच हेल्पडेस्क भी प्रत्याशियों की सुविधा के लिए बनाया गया है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि प्रथम दिन कुल चौतीस प्रत्याशी ने अलग-अलग पदों के लिए पर्चा दाखिल किया। मुखिया के लिए छह, पंचायत समिति सदस्य के लिए चार पर्चा, सरपंच के लिए तीन पर्चा, वार्ड सदस्य के लिए सत्रह पर्चा और पंच पद के लिए चार पर्चा दाखिल किया गया। DESK 04