Month: October 2021

नवगछिया : तेतरी उत्तरी पंचायत समिति से प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो अपनें पत्नी रीता देवी के लिए युवाओं के साथ कर रहें जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड में पंचायत चुनाव प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क जोरों पर हैं । नवगछिया प्रखंड के तेतरी उत्तरी भाग संख्या 09 से पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार रीता देवी पति संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने अपनी पत्नी रीता देवी हेतु पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क हेतु दर्जनों युवाओं के साथ टोली बनाकर तेतरी में जनसम्पर्क किया । इसी दौरान उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव में गोपालपुर से राष्ट्रीय जन जन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं और क्षेत्र के लोग उन्हें बखूबी जानते हैं इसलिए भी और वे पंचायत के हैं और गांव में रहते हैं हर किसी के साथ खड़े रहतें हैं इसलिए भी लोग उन्हें भरपूर प्यार दे रहे हैं । वहीं मौके पर दर्जनों […]

नवगछिया : गोसाईं गाँव में चल रहे भागवत में हुआ कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन, भजनों पर खूब झूमे भक्त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गोसाई गांव के गंगा तट पर आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन गुरुवार को श्री कृष्ण लाला जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मौके पर भक्ति भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे । वृंदावन से आए कथावाचक पंडित स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज ने कृष्ण लला के जन्मोत्सव की कथा के दौरान अपने वाणी व वैचारिक प्रसंग से सबों को भावविभोर कर दिया । वहीं कृष्ण लला के जन्मोत्सव को लेकर हेतु पुरे पांडाल का स्थानीय युवाओं द्वारा भव्य सजावट की गई थी । श्री कृष्ण लला के जन्मोत्सव की कहानी व भजनों पर उपस्थित महिला व पुरुष भक्त जमकर झूमे । हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू…. नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल […]

राजनीति जब-जब लड़खड़ाती है, साहित्य ही सहारा देता है||GS NEWS

बिहारहिंदी रचनाDESK 04 B0

पटना, 28 अक्टूबर।”आचार्य श्रीरंजन जैसे साहित्य मनीषियों ने सदैव अपने लेखन और कर्म से साहित्य और साहित्यकारों को नवीन मार्ग का निर्देश किया है।” यह उद्गार व्यक्त किया अपने वक्तव्य में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने। वे आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव स्मृति न्यास द्वारा पटना में आयोजित 95वीं जयंती समारोह और सम्मान अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे।  महिला चरखा समिति के लोकनायक जयप्रकाश भवन में आज आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ हुई।  श्री अवधेश नारायण सिंह ने आगे कहा कि आज इस सभागार-रूपी पवित्र मंदिर में आकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि यह लोकतंत्र के रक्षक जयप्रकाश नारायण जी से जुड़ा स्थल है। माननीय सभापति महोदय ने एक प्रसंग […]

सुलतानगंज में 50 हजार की ममहिला से छिनतई || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर – सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी बजार में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक महिला के साथ पचास हजार छिनतई कर फरार हो गया हैं। वहीं इस मामले मे पिडित महिला मो.ज्योति देवी पति स्व रंजीत कुमार सिंह, तिलकपुर पक्षयारी टोलो के रहनेवाले महिला ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया से पचास हजार कि निकासी कर घर के लिए सब्जी खरिदारी कर रहे थे।तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने झपटा मार कर थैला लेकर फरार हो गया।जिसमें मोबाईल पासबुक व पचास हजार रुपये थे। इस घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर घटना कि छानबीन मे जुटते हुए थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने अपराधियों के लोकेशन के अधार मुरारका कॉलेज के समिप एक […]

भागलपुर में बीजेपी विधायक पर जान लेवा हमला || GS NEWS

अपराधभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

झारखंड के गोड्डा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अमित मंडल पर तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित आवास के समीप बुधवार की देर शाम कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने ईंट-पत्थर से अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान उनकी हाथ के अलावा छाती, पेट और पैर में भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक हमले को नाकाम बनाने के लिए अंगरक्षकों ने खूब प्रयास किया। उनके सजग होने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष राज रतन मौके पर पहुंच घटना की छानबीन शुरू कर दी है। जख्मी विधायक का प्राथमिक उपचार कराया गया है। इधर घटना की जानकारी पर काफी संख्या में विधायक के समर्थक उनके आवास […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के मदरौनी एवं सोहड़ा पंचायत में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के मदरौनी एवं सोहड़ा पंचायत में बुधवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है . और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने भरोसा दिलाया कि उन्हें एक बार मौका दें उन पर एक बार भरोसा करें वे निश्चित रूप से सबों के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

नवगछिया : गोसाईं गाँव में चल रहे भागवत में बोले स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज : अहंकार है भगवान का भोजन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोसाई गांव के गंगा तट पर आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन बुधवार वृंदावन से आए कथावाचक पंडित स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज ने कथा के दौरान कहा कि अहंकार भगवान का भोजन है अहंकारी मनुष्य पापी मनुष्य के समान है जिसका पाप का घड़ा भरते ही वह समाप्त हो जाता है मनुष्य को अपने धन का, अपने बल का और अपने तन का कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। अहंकार आने के साथ ही मनुष्य के जीवन में विभिन्न प्रकार की वैसी घटनाएं होनेंन लगती है जिससे उसका जल्द ही उसका सर्वनाश हो जाता है । आपस में प्रेम सद्भाव बना कर रखने से ही मनुष्य खुशहाल होकर जी सकता है और औरों को […]