Month: October 2021

नवगछिया : 24 रन से जीता एम एस बी लक्ष्मी पुर टीम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियामंगलवार को इस्माईलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर मुस्लिम टोला में क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच खेला गया। जिसमें मेजबान टीम एमसीसीलक्ष्मी पुर मुस्लिम टोला ने सोनवर्षा को 24 रन से हराकर फाइनल खिताब अपने नाम कर लिया मेजबान टीम के तरफ से गौतम कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों में अपनी टीम के लिए 46 रन का अहम योगदान दिया जिसकी बदौलत मेज़बान टीम 168 रन बनाने में कामयाब हुई। जवाब में सोनवर्षा की टीम ने 168 रनों का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई गौतम कुमार को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच और उपविजेता टीम के खिलाड़ी राणा कुमार को पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने […]

गोपालपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियागोपालपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. मिली जामकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में जिला परिषद के एक, मुखिया व सरपंच के नौ वार्ड सदस्य व पंचों के 119 तथा पंचायत समिति के बारह सदस्यों का चुनाव सबसे अंतिम चरण 12 दिसम्बर को किया जायेगा।प्रखंड में पुरुष मतदाता 34,631 ,महिला मतदाता 30,684 व उभयलिंगी मतदाता छह हैं। 122 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें ग्यारह चलंत मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जगदम्बा कन्या मध्य विद्यालय व सैदपुर मध्य विद्यालय में स्थित एक -एक मतदान केन्द्रों के आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जायेगा. वार्ड सदस्यों व पंचों के सामानय कोटि के उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क 250 रुपये तथा एससी व एसटी के उम्मीदवारों को […]

नवगछिया में 140 में 60 मतदान केंद्रों पर बिजली नहीं ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियानवगछिया के 10 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के प्रखंड स्तर के निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दिया गया है आगामी 3 नवंबर को यहां मतदान होना है यहां पर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आ गया है ऐसे मतदान केंद्रों को लेकर के निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यहां पर कुल 140 मतदान केंद्र है जिसमें 7 भवनों में बिजली को लेकर परेशानी है जिसको लेकर के बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है साथ ही। बताया गया कि इस प्रखंड में 10 मुखिया पद 14 पंचायत समिति पर 134 वार्ड एवं पंच पद एवं सरपंच के लिए 10 पद के लिए मतदान होना है […]

नारायणपुर के पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर सात नए चेहरे ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: मंगलवार को सबौर कृषि विश्वविद्यालय में नारायणपुर के पंचायत चुनाव का मतगणना हुआ। जिसमें सात नए चेहरे आए।मुखिया पद के लिए शाहजादपुर से कैलाश भारती, रायपुर से सिंधु शर्मा, सिंहपुर पश्चिम से बेबी देवी, नगरपारा दक्षिण से अन्नपूर्णा देवी, सिंहपुर पूरब से शांति देवी, भवानीपुर से ममता देवी, जयपुर चुहर पश्चिम से नीतीश कुमार, नगरपारा पूरब से मुन्नी देवी, नगरपारा उत्तर से। संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव,बैकठपुर दुधेला से अरविंद मंडल, जयपुर चूहर पूरब से रंजीता कुमारी मुखिया बनी। इसमें से मुखिया पद के लिए साहजादपुर,रायपुर, नगरपारा दक्षिणा, भवानीपुर, जयपुर चुहर, पश्चिम, नगरपारा उत्तरजयपुर चुहर पूरब से मुखिया पर नया चेहरा आया। DESK 04

तेतरी पंचायत में नवगछिया जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी पति टुन्ना सिंह कर रही जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण देवी पति टुन्ना सिंह आज मंगलवार को अपना चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर तेतरी पंचायत के प्रत्येक टोला में घर घर जाकर चुनाव का प्रचार कर रही है । वहीं मौके पर किरण देवी पति धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह नें बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर हैं , उन्हें मतदाताओं से भरपूर प्यार मिल रहा हैं । मतदाता भी उनके चुनाव चिन्ह चक्की छाप को आसानी से पहचान पा रहे हैं क्योंकि चक्की का उपयोग घर घर में किया जाता हैं। वहीं प्रत्याशी किरण देवी ने बताया कि कई खास विशेष मुद्दे पर वह काम करना चाहती हैं इस उद्देश्य वह चुनावी मैदान में हैं । उनका […]

रंगरा : भवानीपुर पंचायत के वार्ड 02 से किरण देवी नें दिया नामांकन,किया जीत का दावा ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 से सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन वार्ड सदस्य पद हेतु किरण देवी पति मंटू चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। मौके पर उनोहनें बताया कि वार्ड 2 में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव में उतरी हैं , सरकारी योजना जैसे राशन कार्ड, इंदिरा आवास योजना में भ्रस्टाचार व्याप्त हैं । वहीं चुनाव जीतनें के बाद वो सड़क निर्माण, नाला निर्माण , शौचालय निर्माण इत्यादि कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहकर कार्य करेंगीं । वहीं मौके पर कई अन्य उपस्थित थे । गली नाली युवाओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से जीत सुनिश्चित होने का उन्होंने दावा किया। वहीं प्रत्याशी शिखा कुमारी ने कहा कि इंदिरा आवास, शौचालय […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में मनाया गया रबी महा अभियान महोत्सव, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के बीच बताई गई जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रब्बी महोत्सव का नवगछिया : सोमवार को इस्माईलपुर प्रखंड कृषि विभाग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत रब्बी महाअभियान अंतर्गत एक दिवसीय रब्बी कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डा ए के मौर्य ,ई पंकज कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा ए के मौर्य ने उपस्थित किसानों को रब्बी मक्का,तेलहन एवं दलहन के फसलों में लगने वाले कीट से बचाव के. उपाय के बारे में बताया गया।वहीं ई पंकज ने जीरो टिलेज विधि से गेहूं की खेती करने के बारे में जानकारी दी वहीं कृषि यंत्रों के रखरखाव एवं उसके मरम्मतीकरण के बारे में सलाह दिया प्रखंड […]

नवगछिया बीडीओ को निर्वाचन कार्य से किया गया अलग इस्माइलपुर अंचलाधिकारी बने निर्वाचित पदाधिकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण होने के कारण निर्वाचन कार्य से अलग रखा गया है यहां का निर्वाचन कार्य 18 अक्टूबर से इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी रोहित कुमार के देखरेख में हो रहा है मालूम हो कि नवगछिया प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर के नामांकन से लेकर के प्रत्याशी का प्रतीक चिन्ह तक वितरण कर दिया गया है। निर्वाचित पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि यहां पर सभी पद के उम्मीदवारों को सभी प्रतीक चिन्ह उपलब्ध करा दिया गया है अगले में माह कि 3 नवंबर को मतदान होना है ईवीएम सील होने से लेकर के अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की परेशानी मतदाताओं को ना हो इसके लिए बिजली विभाग […]