Month: November 2021

जहरीले सांपों के साथ करतब करते दो सपेरा को वन विभाग की टीम ने दबोचा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जहरीले सांपों के साथ करतब करते हुए दो सपेड़ा को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया हैं। इस संबंध में वनपाल प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग वन्यजीव प्राणी के अवैध व्यपार के विरूद्ध छापेमारी के लिए निकले थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बीरबन्ना में जहरीले सांप के साथ सपेरा करतब दिखा रहा हैं। सूचना के सत्यापन के लिए वनरक्षी सुमित कुमार, उत्तम कुमार, अमन कुमार, शुभम कुमार के साथ भवानीपुर ओपी के बीरबन्ना चौक पर पहुंचे। वहां पर दो सपेरा सांपों के साथ करतब दिखा रहे थे। सपेरा बीरबन्ना निवासी मु. रसीद, झारखंड प्रदेश के जामुआ थाना के गिरीडीह खइगडीहा निवासी फैयाज अंसारी भीड़ जुटाकर सांपों के साथ करतब दिखा रहे थे।आरोपित […]

ढोलबज्जा : 5 बच्चों व पत्नी को छोड़ दूसरी विवाह के फेरा में था युवक, मामला पहुँचा थाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर निवासी एतवारी मंडल के बेटे दिलखुश मंडल अपनी पत्नी व पांच बच्चों को छोड़ घर से फरार रहता था. पत्नी रीना देवी जब पता चला कि दिलखुश दुसरी शादी को लेकर, कई दिनों से कदवा के एक गांव में रह रहे हैं. पत्नी की शिकायत पर कदवा पुलिस ने मौके पर पहुंच दिलखुश को अपने गिरफ्त में लेकर देर रात पूछताछ कर रही थी. पहली पत्नी रीना देवी ने बताया कि- परसों घर से निकलने वक्त दिलखुश ने बताया था कि- वह अपने बहन के घर चावल पहुंचाने जा रहे हैं. बहन के घर जाने के बजाय दिलखुश कदवा पहुंच वहां दुसरी शादी की तैयारी कर रहा था. कदवा ओपी थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे […]

नवगछिया : सैकड़ों वर्षों से बड़ी मकंदपुर के कार्तिक स्थान में हो रही पूजा अर्चना, 24 को होगा प्रतिमा का विसर्जन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकनपुर में स्थापित कार्तिक स्थान में सैकड़ों वर्षो से भगवान कुमार कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है । वहीं इस बाबत मंदिर के व्यवस्थापक शंभू चौधरी ने बताया कि सैकड़ों वर्षो से यहां पूजा अर्चना की जा रही है इस वर्ष 18 नवंबर को प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिमा स्थापित की गई है । वहीं 24 नवंबर को प्रतिमा का विसर्जन ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय गंगा घाट पर किया जाएगा । कार्तिक पूजा के अवसर पर ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया । वहीं मौक़े पर कई अन्य भी उपस्थित थे । DESK 04

गोपालपुर के बुधुचक एवं बिंदटोली में जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है वहीं नाम अंकित चल रहा है वहीं नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं शनिवार को रूपम प्रिया राज नें गोपालपुर प्रखंड के बिंदटोली एवं बुधुचक में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि सोच समझ कर अपना मतदान करें आपका मतदान अगला 5 साल का भविष्य तैयार करता है आप गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र की जनता को पूर्व से जनप्रतिनिधियों ने ठगा है इसलिए अब ठगी के शिकार ना हो सोच समझकर सही प्रत्याशी का चयन करें । मौके पर गाँव में […]

शराब अधिनियम मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया:खरीक पुलिस ने शराब मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित खरीक थाना के पूर्वी घरारी निवासी मंटू मिस्त्री हैं। इस संबंध में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अनि मुकुंद मुरारी ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। ——————————– 25 लीटर देशी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तारसंवाद सहयोगी, नवगछिया: 25 लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी विपिन कुमार हैं। अनि योगेश कुमार ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया हैं। साथ में देशी शराब बनाने वाला उपकरण भी बरामद किया हैं। रंगरा ओपी पुलिस ने जानलेवा हमला के आरोपित को गिरफ्तार […]