Month: November 2021

ट्रेन में ही बच्चे को दिया जन्म, ट्रेन हुई लेट तो बच्चे की गयी जान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से भागलपुर आ रही गर्भवती महिला सोनी देवी ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बोगी में सवार लोगों ने महिला की कोई मदद नहीं की। जबकि महिला मदद की गुहार लगाती रही। लेकिन किसी के द्वारा मदद नहीं किए जाने के कारण नवजात की मौत जन्म के साथ ही ट्रेन में हो गई। सोनी देवी दिल्ली से विक्रमशिला ट्रेन के स्लीपर कोच के नौ नंबर कोच में सवार होकर दिल्ली से अपने घर भागलपुर के मसुदनपुर के गोविंदपुर भतोरिया के लिए निकली थी। लेकिन क्यूल जंक्शन के पास उसे दर्द शुरू हो गया और वह दर्द से कराह रही थी और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। लेकिन […]

गोपालपुर जिलापरिषद पद पर नामांकन के बाद समर्थकों नें किया हंगामा , प्राथमिकी का आदेश ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदपंचायत चुनाव 2021Barun Kumar Babul0

नवगछिया में गोपालपुर जिला परिषद के नामांकन के पश्चात आदर्श आचार संहिता उल्घंन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दिया। बताया गया कि गोपालपुर प्रखंड के चपरघट निवासी कुमार अभिषेक की पत्नी कुमारी गुड़िया नामंकन करने के लिए अनुमंडल कार्यलय आई थी। नामंकन के पश्चात प्रवेश द्वार प्रत्याशी के समर्थक द्वारा नारेबाजे की गई। हलांकि अनुमंडल पदाधिकारी ने समर्थकों समझाया भी कि किसी तरह का हंगामा नहीं करे। किंतु अनुमंडल पदाधिकारी के सामने ही वे लोग नारेबाजी करने लगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां पर मौजूद दंडाधिकारी नवगछिया नगर परिषद के प्रबंधक को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया हैं। समर्थकों के द्वारा हंगामा करते हुए विडियो को भी रिकार्ड किया गया हैं। […]

गोपालपुर के तीनटंगा करारी से मुखिया पद पर चुनचुन रविदास नें दिया नामांकन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी से मुखिया पद पर चुनचुन रविदास ने नामांकन दिया । मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत के जनता के आदेश पर और अपने परिवार व परिजनों के निर्णय पर वे चुनावी मैदान में है और मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं मौके पर नामांकन में हजारों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे । घोड़ा बैंड बाजा व दर्जनों वाहन लेकर चुनचुन रविदास के समर्थक नामांकन केंद्र के बाहर उमर पड़े थे । वही मौके पर उनकी पत्नी रेनू कुमारी ने कहा कि पंचायत का विकास व सौंदर्यीकरण हेतु इस बार चुनचुन रविदास को चुने वही मौके पर उनके पुत्र के अलावे हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

कदवा में, जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच मारपीट ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर बाजार निवासी बरुण जायसवाल व बिपीन जायसवाल के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गया. मारपीट में बरुण जायसवाल के बाएं जांघ पर गंभीर चोट लगने से जख्मी हो गए हैं. बरुण ने देर शाम कदवा ओपी थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि- मेरे खेत की मेड़ को बिपीन जायसवाल ने जुताई कर मिला लिया था. यही बात कहा सूनी करने गए तो, बिपीन जायसवाल ने अपने भाई अनिल जायसवाल के साथ लाठी से पीट-पीटकर बेसूध कर दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- एक पक्ष की ओर से आवेदन मिला है. मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई किया जायेगा. DESK 04