Month: November 2021

रंगरा ओपी पुलिस ने देशी शराब की भट्ठी ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा ओपी पुलिस ने देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओपी क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला निवासी विपिन मंडल का गंगा दियारा में शराब की भट्ठी चल रहा था। ओपी प्रभारी महताब खां, अनि चनवीर यादव के. द्वारा 20 लीटर देशी शराब, 11 सौ लीटर अद्धनिर्मित शराब, पांच देकची, गैस चुल्हा एक, गैस सिलैंडर, एक बड़ा एक छोटा ड्राम बरामद किया। अर्द्ध निर्मित शराब को विनिष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपित को मैके पर से गिरफ्तार किया।आरोपित के विरूद्ध रंगरा ओपी में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। DESK 04

विश्व शौचालय दिवस पर पकड़ा में निकाली गई जागरूकता रैली ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नवगछिया प्रखंड के पकड़ा पंचायत भवन में बंधन हेल्थ प्रोग्राम के तहत जागरूकता रैली निकालकर खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों से लोगों को अवगत कराया गया। बंधन हेल्थ प्रोग्राम की कर्मी सुष्मिता विश्वास, कंचन कुमारी, पिंकी कुमारी नेतृत्व में महिलाओं के साथ विभिन्न गांवों में रैली के माध्यम से अलख जगाई गई। जागरूकता रैली में शामिल बंधन हेल्थ प्रोग्राम की कर्मी और महिलाओं के हाथ में स्वच्छता संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लिए लौटा बोतल बंद करो, शौचालय का प्रबंध करो खुले में सोच ना जाएं, बीमारियों को दूर भगाएं। स्वच्छता का रखें ध्यान, स्वच्छता से देश बने महान आदि नारे लगाते हुए ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित कर रहे थे। […]

नवगछिया के धार्मिक स्थलों में मना देव दीपावली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया सहित आसपास के इलाके के विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों में देव दीपावली मनाया गया, शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देश पर लक्ष्मीपुर स्थित आश्रम में 5100 दीप वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रज्जवलित किया गया। नगरह के वैंकटेश मंदिर, विषहरी मंदिर , ललितेश्वर महादेव मंदिर नगरह में शिव शक्ति योग पीठ के सदस्य एवं ग्रामीण युवाओं के द्वारा दीप जलाकर देव दीपावली मनाया गया। शिव शक्ति योग पीठ में गुरू माता द्वारा प्रथम दीप मंत्रोच्चार के साथ जलाया गया, देर रात तक आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ देव दीपावली मना। मौके पर कुंदन सिंह , अनिमेष सिंह ,शिव प्रेमानंद जी प्रेम शंकर भारती, मानवानंद जी , पंडित अनिरूद्ध शास्त्री, पप्पू भगत,केशव , […]

बोले राजद प्रवक्ता, यह किसानों की जीत है देश की जीत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कृषि विधेयक बिल वापसी को लेकर राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह किसानों की जीत है, देश की जीत है। यह पूंजीपतियों, उनके रखवालों, नीतीश-भाजपा सरकार और उनके अंहकार की हार है। विश्व के सबसे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक किसान आंदोलन ने पूंजी परस्त सरकार को झुकने पर मजबूर किया। आंदोलनजीवियों ने दिखाया कि एकता में शक्ति है। यह सबकी सामूहिक जीत है।’ उन्होंने कहा, ‘बिहार और देश में व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण के खिलाफ राजद की जंग जारी रहेगी। भाजपाई उपचुनाव में हारे तो इन्होंने पेट्रोल-डीजल पर दिखावटी ही सही, लेकिन थोड़ा सा टैक्स कम किया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब की हार के डर से तीनों काले […]

नवगछिया के जगतपति नाथ शिवगंगा में मना देव दीपावली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया शहर के गोपाल गौशाला में स्थित श्री श्री 108 श्री जगतपति नाथ महादेव मंदिर के जलाशय शिवगंगा में धूमधाम से शुक्रवार की संध्या को देव दीपावली मनाया गया । मौके पर देव दीपावली का आयोजन जगतपति नाथ महादेव मंदिर शिवरात्रि कमेटी द्वारा किया गया आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के दर्जनों सदस्य सक्रिय रहे । मौके पर मंदिर के पुजारी रंजन बाबा ने बताया कि विगत 5 वर्षों से देव दीपावली का आयोजन किया जाता है. जिसमें शहर के हजारों लोग उपस्थित होकर तेल व घी के दीये जलाते हैं व आरती प्रार्थना कर गंगा महाआरती होती है । वही मौके पर उपस्थित अजीत बाबा ने बताया कि इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजन किया गया आयोजन के […]

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी ||GS NEWS

गंगाDESK 040

कार्तिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहते हैं। हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है। यह पूर्णिमा सभी पूर्णिमा में बड़ी होती है। इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व है। गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है । इसी कारण आज गंगा स्नान को ले जिले के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है। बरारी पुल घाट सहित जिले के अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ गंगा स्नान के लिए पहुंच रही है. और लोग गंगा स्नान करने के बाद पूजा पाठ कर दीप जलाकर गंगा में प्रवाहित कर रहे हैं वही घाटों की स्थिति काफी दयनीय होने के कारण लोगों को परेशानियों का भी […]

छात्र जदयू नवगछिया के द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मनाई गई जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

छात्र जदयू नवगछिया के द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती अमन कुमार आनंद के नेतृत्व में ओएसिस इंग्लिश क्लासेस नवगछिया में मनाया गया। अमन कुमार आनंद ने कहा देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के अप्रतिम शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी और वह अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किंवदंती बन चुकी हैं। रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को काशी के असीघाट, वाराणसी में हुआ था। 1857 की क्रांति की सबसे बड़ी नायिका और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम वीरता की श्रेणी में सबसे उपर रखा जाता है। रानी लक्ष्मी बाई का व्यक्तित्व आज सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं […]

देव दीपावली के शुभ अवसर पर भवानीपुर काली मंदिर मे 11000 दिए जलाए गए ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

देव दीपावली के शुभ अवसर पर गुरुवार को भवानीपुर काली मंदिर में 11000 दिए जलाकर किया गया संध्या आरती वही जानकारी देते हुए मंदिर के व्यवस्थापक पिंटू यादव उर्फ प्रशांत कुमार ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली के शुभ अवसर पर काली मंदिर बजरंगबली मंदिर और शिवालय में कुल 11000 दिए जलाए गए मौके पर मौजूद पिंटू यादव, मुंशी यादव, चमक लाल यादव, मुखिया मुकेश शर्मा, बादल कुमार,प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार गुड्डू झा,अंकित कुमार,पंडित अमित कुमार, प्रभात झा, गुरुदेव मंडल,तपेश झा,दीपक मंडल शंभू कुमार भारती, रमन कुमार आदि मौजूद थे DESK 04

गोपालपुर के बोचाही पहुँची जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज , कहा : सोचे समझे फ़िर वोट करें ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर है जिसके लिए नामांकन प्रारंभ हो चुका हैं । वहीं नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं गुरुवार को रूपम प्रिया राज नें गोपालपुर प्रखंड के बोचाही में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता ध्यान दें पूर्व में किए किसी भी गलती का पुनरावृति ना करें । एक अच्छे व स्वच्छ क्षेत्र का निर्माण करें । गोपालपुर प्रखंड में कई बहुप्रतीक्षित कार्य व कई प्रमुख कार्य हैं जो करवाना बेहद ज्यादा आवश्यक है । बाढ़, कटाव जैसी समस्या पर एक ठोस कदम उठाने […]