Month: November 2021

नवगछिया में एक दिवसीय ताइक्वांडो स्पेशल प्रशिक्षण का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में एक दिवसीय स्पेशल ताइक्वांडो ट्रेनिंग खिलाड़ियों को दिया गया। इस ट्रेनिंग के मुख्य प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर, मुकेश कुमार सुमन, आर्मी कर्मचारी मु. आसिफ व रेलवे कर्मचारी के द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिया गया। इस ट्रेनिंग में विशेष रुप से खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता को देखते हुए किक स्टेप फाइट, स्टैमिना का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ताइक्वांडो के मुख्य प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया की खिलाड़ियों को समय-समय पर स्पेशल ट्रेनिंग देना चाहिए ताकि वह आगे चलकर राज्य, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सके और पदक जीत सके। इस ट्रेनिंग में ताइक्वांडो खिलाड़ी मीनाक्षी कुमारी ,तानिया ,अनन्या, वैष्णवी, प्रिया कुमारी ,चित्रा कुमारी ,निधि कुमारी ,प्रियांशु कुमार ,अर्जित कुमार, शिवम कुमार, अभिनव […]

गोपालपुर एवं इस्माइलपुर जिला परिषद पद के लिए प्रत्याशियों ने कटाया एनआर ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी ने इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद के चुनाव के लिए एनआर कटवाया। डिमाहा दियारा निवासी सचिदानंद यादव के पुत्र संतोष कुमार सुमन, डोमन मंडल का पुत्र कमलेश्वरी मंडल, रंगरा चौक प्रखंड से मुरली निवासी स्वर्गीय सहदेव साह के पुत्र सुबोध साह ने एनआर कटवाया। गोपालपुर प्रखंड से जिलापरिषद चुनाव के लिए गोपालपुर से गाढ़ियारी निवासी विकास कुमार भारती की पत्नी निशा भारती, बड़ी मकंदपुर निवासी सुबोध यादव की पत्नी प्रेमलता देवी, हरनाथचक निवासी लड्डु सिंह की पत्नी रूपम प्रिया राज देवी, गोढ़ियारी निवासी मधुरंजन भारती की पत्नी काजल कुमारी, चपरघट निवासी इंद्रजीत की पत्नी तनुजा कुमारी, तिनटंगा करारी निवासी मुकेश कुमार की पत्नी ब्युटी कुमारी, गोसाय […]

गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड में नामांकन प्रारंभ पहले दिन 225 ने कराया नामांकन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए नामंकन आरंभ किया। बताया गया कि गोपालपुर प्रखंड में कुल 117 लोगों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन किया। जिसमें मुखिया के लिए छह, पंचायत समिति सदस्य के लिए छह, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 70, पंच पद के लिए 30, सरपंच पद के लिए पांच उम्मीदवार ने नामांकन किया। इस मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि नामांकन के लिए 11काउंटर बनाया गया है। जिसमें सभी पद के लिए नामांकन हो रहा है। इस्माइलपुर प्रखंड से मिली जानकारी के अनुसार 108 लोगों ने नामांकन किया। जिसमें मुखिया पद के लिए पांच, पंचायत समिति के लिए पांच, वार्ड सदस्य पद के लिए 66, पंच पद के […]

लगभग 150 साल से हो रहा खगड़ा में कार्तिक पूजा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

…….. खगड़ा कार्तिक मंदिर……… बात लगभग 150 साल पहले की है जब कार्तिक पूजा के आयोजन की शुरुआत हुईं ।कहा जाता है की खगड़ा अलकापुरी में सतभैया कुमर परिवार के दो किशोर के द्वारा मूर्ति बना कर खेल खेल में हीं भगवान कार्तिकेय और श्री गणेश जी की प्रतिमा बनाकर पूजा किया गया और जैसे हीं मूर्ति उठाने का प्रयास किया गया तो फिर मूर्ति उठ हीं नहीं रहा था , बच्चे की इन तमाम गतिविधि पर परिवार के बुजुर्गों की नजर थी। जब मूर्ति नहीं उठ रहा था तब सभी जिम्मेदार लोगों के द्वारा भगवान की विधिवत पूजन की गई और ये संकल्प लिया गया की अब ये पूजन प्रति वर्ष किया जाएगा ये सभी खेल जो किया जा […]

आरपीएफ नवगछिया ने चलाया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

आरपीएफ नवगछिया ने चलाया जागरूकता अभियान बाल भारती विद्यालय में आरपीएफ नवगछिया की टीम ने वर्ग वर्ग 8 से वर्ग दशम के छात्र छात्राओं को रेलवे सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के 500 छात्र छात्राएं उपस्थित थे। आरपीएफ नवगछिया इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने छात्र-छात्राओं को रेलवे सुरक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बहुत सारे नियमों जिनकी जानकारी लोगों को नहीं होती है के बारे में बताया। रेलवे में यात्रा करने के दरमियान अगर हम किसी परेशानी में पड़ जाएं या कोई दुर्घटना यात्री के साथ घटित हो जाए तो उस समय नागरिक को क्या-क्या करना चाहिए इनके बारे मैं विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों के कर्तव्य एवं अधिकार की भी चर्चा की। उनके […]

गोपालपुर जिलापरिषद हेतु 22 नवंबर को रूपम प्रिया राज देगी नामांकन ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदपंचायत चुनाव 2021बिहारBarun Kumar Babul0

पंचायत चुनाव के अंतिम 11वें चरण में नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में चुनाव होना हैं । वहीं जिला परिषद पद के लिए प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी आगामी 22 नवंबर दिन सोमवार को अपना नामांकन नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में दाखिल करेंगी । वहीं जिला परिषद प्रत्याशी के भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती ने बताया कि पहली बार जिलापरिषद पद से उनकी बहन रूपम प्रिया राज जिनका मायका सैदपुर गोडीहरी हैं एवं आवास हरनाथचक में हैं इसबार चुनावी मैदान में है जो गोपालपुर से जिला परिषद पद पर चुनाव लड़ेगी । इस बाबत लगभग दो-तीन महीने से हर गांव में जाकर जनसंपर्क कर ही हैं लोगों से मिल रही हैं व सबलों जिला परिषद के बारे में बता रहीं […]

नवगछिया : शराब के साथ तो नवगछिया थाने की पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना की पुलिस ने शराब के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित नवगछिया थाना के तेतरी निवासी बिहारी लाल पंडित, संतोष शर्मा व दौनिया पकरा टोला निवासी विनय शर्मा हैं। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहारी लाल पंडित के घर से शराब मिला हैं। संतोष शर्मा के चापानल के पास गढ़ा से शराब बरामद किया गया हैं। विनय शर्मा के घर से 15 लीटर शराब बरामद किया गया हैं। शराब 57.55 लीटर विदेशी शराब, 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया हैं। तीनों आरोपित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। DESK 04

नारायणपुर : जीपी कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

धवार को जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में गणित विभाग के उप प्राचार्य सह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. नलिन कुमार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. राजवंश यादव , सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ, माला एवं चादरपोशी से सम्मानित किया। प्रो. कुमार 44 वर्षों तक अपने पद पर आसीन रहें। इस दरम्यान महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य किया। प्राचार्य ने कहा इनके शिक्षा से छात्र एवं अनुभव से महाविद्यालय हमेशा लाभान्वित होता रहा। समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ एस एन सहाय, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ महतो,प्रो शैलेंद्र, डा जलेश्वर, डा कुशवाहा, प्रो अक्षय, डा रीतिका, डा राजीव, डा रंजीत, संजय,प्रशांत, सुनील, अमोल,रवींद्र, मो जुवेर, सुमन आदि DESK 04