Month: November 2021

इस्माईलपुर के मुस्लिम टोला में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को भिट्ठा टीम नें जीता ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

मुस्लिम टोला भिट्ठा में क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला मुस्लिम टोला लक्ष्मीपुर और आजाद हिंद क्रिकेट क्लब भिट्ठा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुक़ाबले में लक्ष्मीपुर की टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 15 ओवरों में 104 रन बनाकर भिट्ठा के सामने 105 रनों का लक्ष दिया। जवाब में भिट्ठा की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 12.4 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर के तीन विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया। भिट्ठा की तरफ से बाल किशोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए चार छक्के की मदद से 34 रनों का योगदान दिया। जिसके लिए उन्हें मेन ऑफ द मैच दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लक्ष्मी पुर के […]

रंगरा पंचायत चुनाव में पंचायत समिति पद पर छह पुराने चेहरे जीते ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड से पंचायत चुनाव में पंचायत समिति के पद पर छह पुराने चेहरे जीते। पुराने चेहरे में निर्वाचन संख्या सात साधुवा चापर पंचायत से निवर्तमान प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव पंचायत समिति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। पुराने चेहरे में निर्वाचन संख्या छह से सधुआ के निर्वतमान उप प्रमुख प्रवीण यादव र्निविरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन संख्या दो भवानीपुर से राजेश शर्मा, निर्वाचन संख्या पांच से सहोड़ा पंचायत सुलेखा देवी, निर्वाचन संख्या नो रंगरा पंचायत से दिवाकर सिंह, निर्वाचन संख्या 11 तिनटंगा दियारा उत्तर से विष्णुदेव चौधरी हैं। रंगरा चौक प्रखंड के पंचायत चुनाव में पंचायत समिति के पद पर छह पुराने चेहरे जीते। निर्वाचन संख्या एक से जहांगीरपुर बैसी पंचायत से पंचायत समिति के पद पर […]

गोपालपुर प्रखंड में आज गुरुवार से नामांकन प्रारंभ, लगभग 550 प्रत्याशियों ने कटाया है एनआर ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव के लिए नामंकन आज गुरूवार से शुरू होगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि नामांकन हेतु 11 काउंटर बनाया गया। इसके लिए छह एआरओ सीओ राजकिशोर शर्मा, बीईओ विजय कुमार झा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदित्य कुमार, कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह, आनंद कुमार व सुबोध कुमार पंडित को बनाया गया हैं। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई है। अनावश्यक रूप से मटरगश्ती करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। वही इस्माइलपुर प्रखंड में इस पंचायत चुनाव को लेकर के सात काउंटर बनाया गया है। जिसमें मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति के लिए एक एक काउंटर बनाया गया है वहीं वार्ड एवं ग्राम […]

मद्य निषेध को लेकर बीआरसी नवगछिया में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बीआरसी परिसर में मद्य निषेध को लेकर छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा कर रहे थे। शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर बीईओ विजय कुमार झा ने बताया कि यहां पर प्रखंड स्तर के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के चयनित छात्र छात्राओं ने. प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा 10 की अनु कुमारी इंटर स्तरीय विद्यालय के 11वीं के छात्र प्रदीप राज विवाद प्रतियोगिता में चयनित किया है। साथ ही मध्य विद्यालय सिमरा के सुनील कुमार मध्य विद्यालय सकुचा के अमित कुमार एवं मध्य विद्यालय कदवा के प्रदीप कुमार को चयनित किया गया है। इन चयनित छात्र छात्राओं को […]

रंगरा में जिला परिषद पर शबाना सहित चार मुखिया बचा पाए अपनी कुर्सी ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड में जिला परिषद शबाना आजमी सहित चार मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा पाने में कामयाब रहे। शबना आजमी प्रतिद्वंदी मंजू देवी से 464 वोट विजयी रही। शबाना आजमी में 7437 वोट मिला। जबकि मंजू देवी को 6973 वोट मिला। चार मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा पाए। जिसमें सधुआ चापर की मुखिया मंजू देवी, मदरौनी के मुखिया अजीत कुमार उर्फ मुन्ना, रंगरा के मुखिया नवीन कुमार, मुरली चंद्रखारा के मुखिया प्रदीप मंडल दोबारा मुखिया के पद पर विजयी हुए हैं। मंजू देवी ने प्रतिद्वंदी रेणू देवी को दो हजार नौ सौ वोट से पराजित किया। मंजू देवी को 4565 वोट प्राप्त हुआ। मदरौनी पंचायत में अजित कुमार मुन्ना ने प्रतिद्वंदी अमरेंद्र कुमार सिंह को 102 वोट से हराया। […]

गोपालपुर के तीनटंगा में जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें किया जनसंपर्क , कहा : एक बार भरोसा करें ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है वहीं इसके लिए नामांकन आज 18 नवंबर से प्रारंभ होगा । नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं बुधवार को रूपम प्रिया राज नें गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता एक बार हमें मौका दें एक बार सोच समझ कर अपना मतदान करें । आपका एक एक वोट अगला 5 साल का भविष्य तैयार करता है आप गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र की जनता को पूर्व से जनप्रतिनिधियों ने ठगा है इसलिए अब ठगी के शिकार ना […]

रंगरा NH 31 पर बाइक सवार आमने सामने टकराये, 4 घायल, 3 मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के गोपाल ढाबा के पास एनएच 31 पर मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में चार व्यक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गोपालपुर थाना के लत्तीपाकर निवासी स्वर्गीय सुभाष दास के पुत्र बालमुकुंद दास, कुंदन दास, थाना क्षेत्र के डीमाहा निवासी बिनोद शर्मा के पुत्र बच्चु शर्मा, मजधर मंडल हैं। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। घायल कुंदन दास, बच्चु शर्मा, मजधर मंडल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। DESK 04

गोपालपुर के मालपुर पहुँची जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज, कहा – आपदा प्रबंधन से मिलेगा मुआवजा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के मालपुर में मंगलवार को स्थानीय जमीनदारी बांध पर गंगा घाट पर फिसलन से गहरे पानी में चले जाने से एक किशोर की जान चली गई । वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज मृतक किशोर के घर पर पहुंची जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना देकर उनका ढाढ़स बढ़ाया । मौके पर रूपम प्रिया राज ने कहा कि परिवार को सरकारी आपदा के तहत निश्चित रूप से मुआवजा मिलेगा और इसके लिए वे भी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करेंगे । वही मौके पर प्रत्याशी रूपम प्रिया राज के साथ उनके भाई विभाष कुमार भारती, पुत्र भानु कुमार के अलावा कई अन्य भी उपस्थित थे । DESK 04