Month: November 2021

खगड़िया : यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, दो की गयी जान, दो लापता ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खगड़िया के परबत्ता थाना इलाके के नया गांव सीढी घाट के पास आज दर्दनाक हादसा हुआ है।जंहा यात्रियों से भरी छौटी नाव ओवर लोडिंग की वजह से गंगा की उपधरा में डूब गई।जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी है।जबकि दो लोगो के लापाता होने की सूचना है।लिहाजा गोताखोर की टीम लापाता लोगो की खोजबीन कर रही है।जबकि बांकी बचे सभी तैरकर सुरक्षित निकल गए हैं।जिसमे एक को पीएचसी में भर्ती किया गया है। नाव पर करीब 40 लोग सवार थे। हादसा तब हुआ जब सभी मजदूर दियारा इलाके के खेतों में काम करके नाव से घर लौट रहे थे।इसी दौरान नदी के किनारे नाव डूब गई।घटना स्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. DESK […]

नवगछिया एसडीओ नें गोपालपुर प्रखंड पहुँचकर लिया पंचायत चुनाव तैयारी का जायज़ा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंन्द्र कुमार पाल ने मंगलवार की दोपहर को गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की जायजा बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी से लिया। एसडीओ ने अब तक प्रत्याशियों के द्वारा कटवाए गए एनआर की जानकारी लिया। ज्ञातव्य हो कि 18 नवंबर से गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए नांमकन होना हैं। नामंकन के लिए बनाए गए काउंटर के बारे में भी पूछा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि हेल्प डेस्क पर ही नामंकन की गलतियों को सुधार दिया जाए। नामंकन होतो उसमें ना की बराबर गलती हो। हेल्प डेक्स में किसी को परेशानी नहीं हो। DESK 04

गोपालपुर के मालपुर में किशोर की डुबनें से गयी जान ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में मंगलवार की सुबह पानी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान मालपुर गांव के जितेंद्र साह के शिवम कुमार(12) के रूप में हुई है। वहीं परिजनों ने बताया कि घर के सटे गंगा प्रसाद जमीनदारी बांध के उस पार गंगा का पानी बसा हुआ है। जिसमें अकेले शिवम कुमार स्नान करने पहली बार गया था।अत्यधिक पानी में पैर फिसल जाने के कारण डूबने लगा। आसपास के लोग को जैसे ही जानकारी मिली किशोर को पानी से बाहर निकाला।लेकिन तब तक जान जा चुकी थी। पिता जितेंद्र साह ने बताया कि मेरे दो बेटे में से सबसे छोटा लड़का है। कक्षा तीन में पढ़ता है। और पढ़ने में भी […]

रंगरा प्रखंड पंचायत चुनाव की गिनती आज, सधुआ चापर पंचायत से होगा प्रारंभ ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतदान की गिनती आज सोमवार को सबौर के कृषि विश्वविद्यालय में होगी। सबसे पहले सधुआ चापर पंचायत की वोटो की गिनती आठ बजे से आरंभ होगी। बैसी जहांगीरपुर पंचायत के वोटो की गिनती आठ बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगी। भवानीपुर में वोट की गिनती आठ बजकर 40 मिनट पर होगी। बनिया बैसी पंचायत में नो बजे से वोट की गिनती आरंभ होगी। मदरौनी में नो बजकर 20 मिनट पर वोट की गिनती आरंभ होगी। कौशकीपुर सहोड़ा में नो बजकर 40 मिनट पर वोट की गिनती होगी। मुरली में 10 बजे मतदान की गिनती आरंभ होगी। रंगरा में 10 बजकर 20 मीनट पर प्रारंभ होगी। तिनटंगा दियारा उत्तर में 10 बजकर 40 मीनट […]

बिहपुर में, कपिलदेव दास की मौत को लेकर पत्नी ने एसडीपीओ से की शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

अपराधी द्वारा केश उठाने की दी जा रही धमकी, थाना नहीं कर रहे कार्रवाई. ढोलबज्जा: बीते 23 अक्टूबर को बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी कपिल देव दास के मौत के 24 दिनों बाद उसके पत्नी मीना देवी ने मंगलवार को नवगछिया एसडीपीओ को एक आवेदन देकर अपराधियों द्वारा धमकी देने व बिहपुर थाना द्वारा कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की है. आवेदन में मीना देवी द्वारा बताया गया है कि- 23 अक्टूबर को मेरे पड़ोसी घुटर दास के बेटे तेजनारायण दास व रोहिण दास के बेटे संतोष कुमार ने मेरे पति को अपने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए घर से बुलाकर साथ ले गए थे. जिसके साथ अन्य छः व्यक्ति भी थे, जिसको हम नहीं पहचानते हैं. सभी ने […]

नहीं रहे चार दशकों तक छात्रों को ‘चतुर’ बनाने वाले गुरु चतुरानंद ||GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

चार दशकों तक छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाले गुरु चतुरानंद झा का सोमवार की देर रात निधन हो गया. सिमरा ग्राम निवासी 80 वर्षीय चतुरानंद पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बीमार होने से पहले जब तक वे स्वस्थ रहे, अपने पास पहुंचने वाले छात्रों को नि:शुल्क पढाते रहे. स्वेच्छा से अगर कोई कुछ दे तब भी ठीक अन्यथा वे सहर्ष विद्यार्थियों को फ्री में पढाने को तैयार रहते थे. खासकर अंग्रेजी और संस्कृत विषयों पर उनकी पकड़ अद्भुत थी. 1960 में बतौर संस्कृत शिक्षक उन्होंने राघवेंद्र संस्कृत उच्च विद्यालय नवगछिया में सेवा देनी शुरू की थी. 2002 में रिटायर हुए. इस अवधि के बाद भी उन्होंने लंबे समय तक सैकड़ों छात्रों को नि:शुल्क पढाया. उनके पढाए […]

गोपालपुर के पचगछिया में जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है वहीं इसके लिए नामांकन 18 नवंबर से प्रारंभ होगा । नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं सोमवार को रूपम प्रिया राज नें गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया औऱ कमलाकुण्ड में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि सोच समझ कर अपना मतदान करें आपका मतदान अगला 5 साल का भविष्य तैयार करता है आप गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र की जनता को पूर्व से जनप्रतिनिधियों ने ठगा है इसलिए अब ठगी के शिकार ना हो सोच समझकर सही प्रत्याशी का चयन करें । मौके […]

प्रतिनिधि ने आकर महिला प्रत्याशी से कहा – चलि रहल छै घड़ी ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में आयोजित चुनावी पर्व में एक पंचायत में कुछ महिलाएं एक चौराहे पर खड़े हो कर देख रही थी दूसरी तरफ काफी तेजी से हड़बड़ाते हुए एक पुरुष आ रहा था । महिला ने अपने भाषा में पूछा – कि भे रहल छै, पुरुष ने हड़बड़ाते हुए कहा घड़ी चलि रहल छै । वहीं मौके पर एक खड़े युवक से जब मीडिया कर्मी ने पूछा कि इतनी तेजी से यह क्यों जा रहे हैं और इसका मतलब क्या हुआ तो उसनें कहा कि वार्ड सदस्य के प्रत्याशी महिला हैं और उनके पति सह प्रतिनिधि नें कहा कि उनका चुनाव चिन्ह घड़ी छाप पर लोग वोट डाल रहे हैं । युवक नें आगे कहा कि किसी प्रत्याशी के […]