Month: November 2021

ढोलबज्जा अस्पताल में, लैवटेक्निशियन, एंबुलेंस सेवा व पुरुष सेवा कक्ष से जूझ रहे मरीज ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, तीन जिले भागलपुर, मधेपुरा, व पूर्णियां के सीमांत क्षेत्र पर स्थित अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र ढोलबज्जा में इन दिनों स्वास्थ्य कर्मियों की काफी कमी देखने को मिल रही है. जिससे वहां के महिला मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को एपीएचसी ढोलबज्जा में महिला एमबीबीएस डॉ कुन्दन रानी, एएनएम जॉर्जिना मिन्ज, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार व मेघनाथ मेहतर के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों उपस्थित थे. वहीं पुरुष सेवा कक्ष के रवि कुमार सुमन, लैव टेक्निशियन सर्वर जामा को हटा कर सदर अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है, महिला एमबीबीएस डॉ कुन्दन रानी ने बताया कि- एएनएम सोल्टी जायसवाल, अनीता कुमारी के साथ अन्य को पीएचसी नवगछिया के […]

रंगरा के तीनटंगा दियारा में 85% से अधिक मतदान होनें पर मुखिया प्रत्याशी ने किया मतदान रद्द करने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तिनटंगा दियारा उत्तर में बूथ संख्या 98 पर 85 प्रतिशत से अधिक वोट होने पर मुखिया प्रत्याशी ने मतदान रद्द करने की मांग किया। इस संबंध में मुखिया प्रत्याशी भागवत मंडल, कौशल किशोर जायसवाल ने बीडीओ रंगरा, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, जिला पदाधिकारी भागलपुर, चुनाव आयोग बिहार सरकार को आवेदन देकर मतदान रद्द करवाने की मांग किया हैं। बताया गया कि इस बूथ पर प्रशासन की मिली भगत से 85 प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया। एक सौ फर्जी मतदाता को लाइन में लगा कर रखा गया हैं। इस बूथ पर हुए मतदान को रद्द करवा कर दोबारा मतदान करवाने की मांग किया। इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस बूथ […]

विक्रमशिला पहुँच पथ के समीप बाइक और ट्रक में हुई टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के पास वैभव होटल के समीप सोमवार की देर शाम बाइक और ट्रक की टक्कर हो जाने से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना परवत्ता थाना पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की गस्ती गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों घायल का इलाज किया गया. दोनों घायल परवत्ता थाना क्षेत्र के ही छर्रापट्टी निवासी दिनेश यादव के पुत्र गौरव कुमार और चरित्तर यादव के पुत्र विभाष यादव के रूप में पहचान हुआ है. दोनों युवक अपने घर से मोटरसाइकिल से वैभव […]

रंगरा प्रखंड में चुनाव महापर्व में महिला मतदाताओं ने जमकर किया मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

चुनाव महापर्व में महिला मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। महिलाओं मतदाताओं की सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई थी। झुंड में महिला मतादाता मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रही थी। मध्य विद्यालय चापरहाट बूथ संख्या 10 में 10 बजकर 27 मीनट पर महिला मतदाता 95 वोट गिरा चुकी थी। जबकि पुरूष मतदाता 73 वोट गिराएं थे। मध्य विद्यालय कुमादपुर में बूथ संख्या 38 पर 12 बजे 123 महिला मतदाताओं ने वोंटिंग किया था। जबकि पुरूष मतदाता 98 वोट डाले थे। साढ़े 12 बजे मध्य विद्यालय रंगरा में बूथ संख्या 91 पर महिलाओं ने 160 वोट गिराए थे। जबकि पुरूष 150 मतदान किए थे। दो बजकर 10 मीनट पर प्राथमिक विद्यालय सहोड़ा में बूथ संख्या 44 पर 128 […]

रंगरा प्रखंड पंचायत चुनाव कहीं हुआ ढिशूम ढिशूम तो कहीं पुलिस बता रहे थे मतदाताओं को दीजिए वोट तो कहीं मचान पर लगाये थे मजमा ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

प्रत्याशी के समर्थक बूथ के पास रोड पर ही आपस में भीड़ गए। दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक दूसरे का कपड़ा फाड़ दिया। यह घटना काली मंदिर के पास मध्य विद्यालय भवानीपुर में हुआ। गश्ती दल के द्वारा दोनो पक्ष के लोगों को वहां खदेड़ कर भगाया गया। मध्य विद्यालय मदरौनी में बूथ के पास मचान पर काफी संख्या में लोग मजमा लगाए हुए थे। एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने वहां से सभी लोगों को जाने के लिए कहा। पुलिस को वहां पर बल प्रयोग भी करना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में बूथ के पास काफी लोग जमा हो गए थे। वहां पर भी पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। बूथ के पास रोड पर से प्रत्याशी […]

Noimg

भागलपुर : नूपुर निहारिका का अंतरजातीय प्रेम विवाह का निर्णय बना जान का जंजाल, दादा और चाचा ने कई दिनों तक रूम में रखा बंद जान से मारने की कोशिश ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर : सहरसा जिला के सोनबरसा स्थित हटिया रोड की नूपुर निहारिका के अंतरजातीय प्रेम विवाह के निर्णय से नाराज पिता व चाचा ने युवती पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने घायल युवती को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सरकार एक तरफ जहां अंतर जातीय विवाह पर अनुदान देती है वही गांव में अभी भी इस प्रथा को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी और दकियानूसी सोच को लेकर लगातार इस तरह की घटना सामने आती है। जिसका जीता जाता उदाहरण है नूपुर निहारिका। पीड़िता का कहना है कि वह बालिग है और अपने मर्जी से दूसरे […]

रंगरा प्रखंड में चुनाव संपन्न, 71.72% हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड में पंचायत चुनाव में 71.72 % मतदान हुआ। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वोटिंग प्रतिशत महिलाओं का अधिक हैं। 76.16 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। जबकि पुरूष मतदाताओं ने 67.28 प्रतिशत मतदान किया। पंचायत चुनाव का सांतवा चरण का मतदान रंगरा चौक प्रखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से मतदाताओं की लंबी कतार था। पुरूष से महिलाओं मतदाताओं की लंबी लाइन थी। महिलाएं घर का चुल्हा बरतन छोड़कर पहले मतदान करने आई। मतदान करने के उपरांत घर जाकर महिलाओं ने घर में खाना बनाया। मतदान को लेकर पहली बार मतदान करने जा रही युवाओ मतदाताओं में खासा उत्साह था। शोभा कुमारी पहली बार अपनी मां के […]

रंगरा के भवानीपुर आदर्श बूथ केंद्र में नहीं थी पानी की व्यवस्था, मतदान कर्मियों ने खरीदा पानी बोतल ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड के भवानीपुर के प्राथमिक विद्यालय आदर्श बूथ केंद्र पर जल की व्यवस्था भी नहीं थी । संध्या समय जब मीडिया कर्मी द्वारा पूछने पर उपस्थित मतदान कर्मी ने बताया कि सुबह से प्यासे बैठे थे जब पानी की अति आवश्यकता हुई तो अपना पैसा देकर आसपास के लोगों को कहा तो एक डब्बा पानी का 20 लीटर वाला बोतल खरीद कर दिया है । वहीं उन्होंने बताया कि आदर्श बूथ हैं लेकिन बिजली जाने के कई घंटों बाद भी आपूर्ति नहीं की गई बार बार कहनें के बाद बाहर लगाया जेनरेटर चलाया जाता था । DESK 04

रंगरा प्रखंड में चुनाव संपन्न, 71.72% हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 15 नवंबर को रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । रंगरा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 122 केंद्र पर मतदान किया किया गया । रंगरा प्रखंड में सहायक मतदान केंद्र की संख्या 4, चलंत मतदान केंद्र 2, संवेदनशील मतदान केंद्र 56, अति संवेदनशली मतदान केंद्र 61, आदर्श मतदान केंद्र दो यह मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में था । वहीं मतदान का वेबकास्टिंग मध्य विद्यालय भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर, प्राथमिक विद्यालय मसुदानपुर बैसी, मध्य विद्यालय कुमदपुर से किया किया । बताते चलें कि रंगरा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में महिला मतदाता की संख्या 30287 एवं पुरूष मतदाता की संख्या 33760 एवं […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी नें किया अपील : सिंधो – कन्हैया – सिलाई मशीन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

आज 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव हैं । वहीं रविवार को अंतिम दिन बिना बाजा, प्रचार, के उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को याद दिलाने के लिए लगातार घूम रहे थे । रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रंगरा जिला परिषद पद पर उन्हें विजयी बनाएं । ईवीएम में 10वें क्रमांक पर उनका नाम और उसके सामने सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाकर उन्हें जिला परिषद बनाएं। निश्चित रूप से वे मतदाताओं के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनके पति सह प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि विगत कई माह से उनका जनसंपर्क चल रहा था । […]