Month: November 2021

महज 7 महीने हुई पहलें हुई शादी, दहेज़ के कारण ससुराल वालों नें कर दी नवविवाहिता की हत्या ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

दहेज के लिए नवविवाहिता की जहर खिलाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दिया। मृतका कहलगांव थाना क्षेत्र के बंशीपुर निवासी बादल कुमार मंडल की पुत्री नेहा कुमारी हैं। इस संबंध में मृतक महिला के चाचा गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी रूपेश सिंह के बयान पर गोपालपुर थाना में जिरो प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें ससुर गोपाल मंडल, सास मीरा देवी, पति बादल मंडल, देवर साजन कुमार, नंदोसी राजेश कुमार, ननद ममता कुमारी व ननदोसी का भाई ब्रजेश कुमार को नामजद किया हैं। 19 मार्च को नवटोलिया निवासी देवनारायण सिंह की पुत्री की नेहा कुमारी की शादी बंशीपुर निवासी बादल कुमार मंडल से हुई थी। शादी के समय एक लाख रूपये व अन्य समान उपहार स्वरूप दिया गया। शादी के […]

गोपालपुर जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें गोसाई गांव एवं मकंदपुर में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है वहीं इसके लिए नामांकन 18 नवंबर से प्रारंभ होगा । नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं रविवार को रूपम प्रिया राज नें गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव एवं मकंदपुर में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर है सोच समझकर एवं बुद्धि विवेक के साथ मतदान के . लिए तैयार हो जाए मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जिला परिषद पद के लिए उन लोगों को पूर्व में बहुत अधिक जानकारी नहीं थी कई लोगों […]

नवगछिया की मंजूषा पेंटिंग अब दिल्ली में बिखेरेगी जलवा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया की मंजूषा पेंटिंग अब दिल्ली में जलवा बिखेरेगी। भागलपुर के मंजूषा पेंटिंग के विशेषज्ञ मनोज पंडित इस पंरपरा को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 आईआईएफटी बिहार पवेलियन में मंजूषा कला के नये स्वरुप छठ पूजा के स्वरूप को प्रस्तुत किया जायेगा। मनोज पंडित ने इस मंजूषा पेंटिंग को उकेर कर यहां की मंजूषा को आगे बढ़ाया है। इस पेंटिंग को लेकर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तत्वावधान में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि नवगछिया की बेटियों ने छठ पूजा के सूप में मंजूषा पेंटिंग का रंग दिया जो काफी चर्चित हुआ। नवगछिया की खुशी एंव उसकी सहयोगियों ने छठ पूजा के […]

गोपालपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर छह माह तक किया दुष्कर्म ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर छह माह तक दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीड़िता की मां ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। जिसमें गोपालपुर थाना के अभिया बाजार निवासी मु. सोनू को नामजद आरोपित बनाया हैं। पीड़िता के द्वारा दिए आवेदन के अनुसार आठ नवंबर को दिन के 12 बजे मैं घर पहुंची तो मेरे घर में ही मेरी पुत्री के साथ सोनु दुष्कर्म कर रहा था। मुझे देखकर वह भाग गया। मैने अपनी पुत्री से पूछी तो उसने बताया कि सोनू विगत छह महिना से शादी का झांसा देकर बाल्तकार कर रहा हैं। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया। गांव के पंचाें ने सोनू के माता पिता […]

नवगछिया में मनाया गया बाल दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सावित्री पब्लिक स्कूल के ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद रामकुमार साहू, जेरिन बहाव,असमंजस यादव एवं एवं खिलाड़ियों के साथ केक काटकर बाल दिवस मनाया गया खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर देश के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय जवाहरलाल नेहरू के. जन्म दिवस को याद करते हुए बताया कि खिलाड़ियों को हमेशा अनुशासन एवं खेल भावना के साथ प्रशिक्षण तैयारी करनी चाहिए ताकि खिलाड़ी अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने शहर और अपने देश का नाम रोशन कर सकें शिक्षाविद रामकुमार साहू एंव जेरिन बहाव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि अभी के समय में हर क्षेत्र […]

नवगछिया थाने में हुआ शराब का विनिष्टिकरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना में न्यायालय के आदेश पर 5721 लीटर शराब विनिष्ट किया गया। इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंसपेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगरा ओपी के चार मामले का 52 लीटर देशी शराब, 5.250 विदेशी शराब विनिष्ट किया गया। गोपालपुर थाना के पांच मामले का 45 लीटर देशी, 13.425 विदेशी शराब नष्ट किया गया। बिहपुर थाना के तीन मामले का 21 हजार लीटर देशी शराब नष्ट किया गया। भवानीपुर ओपी का एक मामले के एक लीटर देशी शराब विनिष्ट किया गया। इस्माइलपुर थाना के दो मामले का चार लीटर देशी व 12 लीटर विदेशी शराब विनिष्ट किया गया। परवत्ता थाना के एक मामले का 138 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया। कदवा ओपी के एक मामले का […]

तैयारी पूरी रंगरा चौक में पंचायत चुनावी महासंग्राम आज ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कर्मियों को इवीएम व अन्य सामग्री के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचाया। सोमवार को 122 केंद्र पर मतदान किया जायेगा। सहायक मतदान केंद्र की संख्या चार, चलंत मतदान केंद्र दो, संवेदनशील मतदान केंद्र 56, अति संवेदनशली मतदान केंद्र 61, आदर्श मतदान केंद्र दो यह मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में हैं। मतदान का वेबकास्टिंग मध्य विद्यालय भवानीपुर, कन्या प्राथमि विद्यालय भवानीपुर, प्राथमिक विद्यालय मसुदानपुर बैसी, मध्य विद्यालय कुमदपुर से किया जायेगा।महिला मतदाता 30287, पुरूष मतदाता 33760, दो अन्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव मैदान में जिला परिषद के एक पद के लिए 10 प्रत्याशी, मुिखया पद के लिए 72 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 51 […]