Month: November 2021

नारायणपुर का राजमिस्त्री चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर निवासी करीब पैसठ वर्षीय बासदेव मंडल चंडीगढ़ के मुहाली में सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ। बासुदेव मंडल राजमिस्त्री का काम करता था। वह शुक्रवार को अपने आवास से साइकिल द्वारा काम करने के लिए कार्यस्थल पर जा रहा था। रास्ते में अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मारा जिससे मौके पर वासदेव मंडल का मौत हो गया। मुहाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिये कब्जा में लिया। वासदेव मंडल के कई स्वजन भी मुहाली में रहते हैं सूचना मिलने पर सभी ने पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दिया। इस घटना से नारायणपुर में स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर में एक मृत युवती के जिंदा होने का मामला चर्चा का विषय बना ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर: शनिवार को प्रखंड के मधुरापुर बाजार में एक मृत युवती के जिंदा होने का मामला चर्चा का विषय बना है। बताया जाता है कि मधुरापुर निवासी अनिल पोद्दार की करीब अठारह वर्षीय पुत्री सिमरन कुमारी लगभग एक माह से बीमार थी। उसका इलाज भी चल रहा था। शुक्रवार को डॉक्टर ने उसे मृत बताया सिमरन को घर लाने के बाद घर में मातम के साथ करनन का आवाज आना शुरू हो गया। सिमरन के लिए घर के बाहर बाँस का अर्थी ही भी तैयार हो रहा था लेकिन अचानक इस मातम ने शनिवार को मोड़ ले लिया। घरवालों के कथनानुसार घरवालों सिमरन के आँख,मुँह, शरीर में कुछ हरकत होने लगा। इसलिए घरवालों ने उसे बिहपुर में एक डॉक्टर के […]

रंगरा प्रखंड में चुप हुआ प्रचार वाला भोपू, चुनाव कल 15 को ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार की शाम पांच बजे प्रचार थम गया है ।मतदान आगामी 15 नवंबर सोमवार को होगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।पोलिंग पार्टी को मतदान के लिए सामग्री वितरण हेतु मध्य विद्यालय रंगरा को केंद्र बनाया गया है ।सभी पोलिंग पार्टी को सामग्री की आपूर्ति कर बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। रंगरा ,,मदरौनी, मुरली ,कौसकीपुर सहौरा,तीन टंगा दियारा (उत्तर), तीन टंगा दियारा (दक्षिण), भवानीपुर, जहांगीरपुर बैसी, बनिया वैसी ,सधुआ चापर सहित 10 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुल 1010 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से मुखिया पद के लिए 48 पुरुष एवं 29 महिला सहित कुल 77 उम्मीदवार, पंचायत समिति पद […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी नें भीमदास टोला में किया जनसंपर्क, कहा परिवर्तन की हैं लहर ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव को लेकर अंतिम प्रचार का भोपू बन्द होनें से पहले शनिवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी ने रंगरा प्रखंड के भीमदास टोला में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर है मतदाता काफी जागरूक हैं और सोच समझकर मतदान कर रहे हैं । मतदाता उन्हें याद रखें कि जिला परिषद में सिंधो- कन्हैया – सिलाई मशीन . यही मतदाताओं का आशीर्वाद होगा । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि उनका जनसंपर्क विगत कई माह से चल रहा है लोगों में परिवर्तन की लहर है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा यह उन्हें पूर्ण विश्वास है […]

गोपालपुर : अवैध विदेशी हथियार, जिंदा गोली, एक नाव सहित शराब को गोपालपुर पुलिस नें किया बरामद ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगहों से कई देसी शराब के साथ शराब बनाने वाला उपकरण एवं अवैध देसी हथियार जिंदा कारतूस नाव आदि को बरामद किया। जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात कई जगह पर छापेमारी किया गया जिसमें बुद्धू चक बिनदटोली गांव के समीप स्पर संख्या आठ पर लावारिस अवस्था में एक हीरो मोटरसाइकिल देसी कट्टा 50 लीटर देसी शराब गंगा नदी में एक नाव उस पर एक केन में। देसी शराब बरामद किया इस छापेमारी में बरामद शराब एवं हथियार वह बोली को लेकर के नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पर […]

नवगछिया : एक दिवसीय जिला स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान बिहपुर प्रखंड के रेलवे मैदान पर शनिवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुआ।यह आयोजन बिहपुर के रेलवे ईजीनियरींग दुर्गास्थान के मैदान पर हुआ।जिसका फाईनल मैच नवगछिया व यूथ एकेडमी बिहपुर के बीच हुआ।संघर्षपूर्ण फाईनल मैच में नवगछिया ने बिहपुर यूथ एकेडमी को 2:1सेटों से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड नवगछिया के सूरज कुमार को दिया गया।इस प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका में राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार साह,राजू कुमार झा थे।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन व पुरस्कारों का वितरण राज्य बाल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने किया।प्रतियोगिता […]