Month: November 2021

नवगछिया : जिलापरिषद में नंदनी तो मुखिया में सोनी और भरत नें बचाई अपनीं कुर्सी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में जिला परिषद नंदनी सरकार व मुखिया के दो प्रत्याशी ही अपनी कुर्सी बचा पाने में कामयाब रहें। जिला परिषद नंदनी सरकार को 16806 वोट मिले। जबकि किरण देवी को 15227 वोट मिले। नंदनी सरकार 1579 वोट से विजयी हुई। वहीं मुखिया पद पर नगरह पंचायत के मुखिया भरल लाल पासवान, जगतपुर पंचायत के मुखिया सोनी देवी अपनी सीट बचा पाई। जमुनिया पंचायत से मुखिया पद पर सोनी देवी, पकरा पंचायत से शांति प्रिया देवी, कदवा दियारा पंचायत से नरेश सिंह, खैरपुर कदवा पंचायत से पंकज जायसवाल, ढोलबज्जा पंचायत से सचिदानंद उर्फ सच्चो यादव, पुनामा प्रताप नगर से सरिता देवी, तेतरी से प्रशांत कुमार तत्मा, खगड़ा से अनिता देवी विजयी हुई। वहींपंचायात समिति निर्वाचन केंद्र संख्या एक से रूणु […]

नारायणपुर : डे-नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट उद्धघाटन मैच में मधुरापुर टीम विजेता ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी मधुरापुर के मैदान में शुक्रवार को आयोजित डे- नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट के उद्धघाटन मैच का मुकाबला युवा क्रिकेट क्लब मधुरापुर एवं नाज स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के बीच रोमांचक मैच खेला गया.टुर्नामेंट का उद्धघाटन जदयू नेता सोनू कुमार शर्मा एवं समाजसेवी शकील अहमद उर्फ लल्लू मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा क्रिकेट क्लब मधुरापुर ने आठ ओवर में 66 रनों का लक्ष्य रखा.जवाब मे उतरी नाज स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर की. टीम 64 रनों पर सिमट गई.आयोजन समिति द्वारा युवा क्रिकेट क्लब मधुरापुर को विजेता घोषित किया गया.विजेता टीम के पियूष कुमार को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया.मौके पर आयोजक मिथुन कुमार,बिजय शर्मा, […]

नारायणपुर : प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में मोहम्मद शाहनवाज अव्वल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर-शुक्रवार को ज्ञान गंगा क्विज नारायणपुर द्वारा जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 162 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित एवं रिजनिंग के कुल 100 प्रश्न पूछे गए। जिसमें कुल अभ्यर्थियों में टॉप 20 को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान मोहम्मद शाहनवाज,द्वितीय स्थान देव राज अर्ष एवं तृतीय स्थान दीपक कुमार ने प्राप्त किया। ज्ञान गंगा के संचालक दिवेश कुमार यादव एवं कमेटी के सदस्यों द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर सम्मानित अतिथि डॉ राजीव कुमार ,संजय कुमार, संतोष कुमार, अमरजीत कुमार, नितेश कुमार ,दीपक ,अभिनंदन विनीत ,कौशल, सुमित ,विकास ,तपन ,अजय, चंदन मनजीत, रितेश ,नीतीश कुमार आदि मौजूद थे। […]

नवगछिया में भाजपा की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया कार्यालय में आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें 17,18,19 दिसंबर को जिला प्रशिक्षण वर्ग हेतु तैयारी बैठक रखी गई।जिसमें व्यवस्था प्रमुख एवं संचालन समिति गठित की गई।इस बैठक में . अजय सिंह कुशवाहा, पुलकित सिंह, नीलांबर झा, आलोक सिंह, मुकेश राणा, अखिलेश कुमार,किशोर झा, शंभू नाथ मिश्रा, श्री विजय सिंह, पंकज शर्मा,महेश्वर निषाद,देव नारायण सिंह, प्रमोद मंडल, सुबोध कुमार, मुरारी लाल चिरानियां,राजेश पासवान, प्रवेश यादव,चंदन भगत,रमन मंडल, मिथिलेश मंडल, मिथिलेश चौधरी, राकेश कुमार ठाकुर,आशीष कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। DESK 04

आज 13 नवंबर को नवगछिया और ख़रीक प्रखंड पंचायत चुनाव का जारी होगा परिणाम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया व खरीक प्रखंड के पंचायत चुनाव का मतगणना आज शनिवार को भागलपुर के सबौर बीएयू परिसर में होगा। मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। नवगछिया प्रखंड के 1144 खरीक के 1356 प्रत्याशियों का के भाग्य का फैसला होना है। बताया गया कि नवगछिया प्रखंड के पकरा पंचायत के मतो की गिनती आठ बजे से आरंभ होगी। यमुनिया पंचायत के मतो की गिनती आठ बजकर 20 मीनट से प्रारंभ होगी। जगतपुर पंचायत की मतो की गिनती आठ बजकर 40 मीनट से आरंभ होगी। कदवा दियारा पंचायत के मतों की गिनती नो बजे से होगी। खैरपुर कदवा पंचायत के मतों की गिनती नो बजकर 20 मीनट से प्रारंभ होगी। […]